TOPIC: Revision Test
Q1. A कार्य का 3/5 भाग 9 दिनों में समाप्त कर सकता है। A और B एक साथ समान कार्य का 1/5 भाग 7/4 दिनों में करते हैं। B द्वारा कार्य को अकेले समाप्त करने के लिए लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(a) 25 दिन
(b) 21 दिन
(c) 18 दिन
(d) 24 दिन
(e) 15 दिन
Q2. LAPTOP शब्द का प्रयोग करके कितने शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) 360
(b) 420
(c) 720
(d) 320
(e) 280
Q3. ट्रेन A एक पोल और प्लेटफॉर्म को क्रमशः 26 सेकंड और 36 सेकंड में पार करती है। यदि ट्रेन की गति 90 किमी प्रति घंटा है, तो प्लेटफॉर्म की लंबाई ज्ञात कीजिए।
(a) 350 मीटर
(b) 300 मीटर
(c) 450 मीटर
(d) 250 मीटर
(e) 200 मीटर
Q4. धरम दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर 12% प्रति वर्ष की दर से P रूपए का निवेश करता है। दो वर्ष के बाद उसे कुल राशि (P+1590) रूपए मिलती है। P का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 7840 रूपए
(b) 5250 रूपए
(c) 1590 रूपए
(d) 7250 रूपए
(e) 6250 रूपए
Q5. यदि संजय 10 वर्ष पहले अपने पिता की आयु का एक तिहाई था और अब से 5 वर्ष बाद अपने पिता की आयु का आधा हो जाएगा, तो संजय की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 25 वर्ष
(b) 28 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 21 वर्ष
(e) 30 वर्ष
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q11. 432, 444, 460, 482, 508, ?
(a) 532
(b) 540
(c) 572
(d) 516
(e) 550
Q12. 112, 56, 224, 28, 448, ?
(a) 14
(b) 16
(c) 12
(d) 24
(e) 7
Q13. 18, 8, 30, 20, 42, ?
(a) 38
(b) 36
(c) 28
(d) 32
(e) 30
Q14. 8, 6, 8, 14, 30, ?
(a) 75
(b) 76
(c) 77
(d) 78
(e) 79
Q15. 200, 270, 360, 472, 608, ?
(a) 690
(b) 710
(c) 770
(d) 840
(e) 774
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material