TOPIC: Revision Test
आठ कर्मचारियों को जनवरी, मार्च, जुलाई और नवंबर के महीनों में छुट्टी लेनी होगी लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। प्रत्येक महीने में, वे सभी दिए गए महीने की या तो 8 या 19 तारीख को छुट्टी लेंगे। एक ही महीने में दो से अधिक कर्मचारी छुट्टी नहीं लेंगे। प्रत्येक दिन केवल एक कर्मचारी ही छुट्टी लेगा।
G से पहले केवल एक व्यक्ति छुट्टी लेगा। G और A के बीच तीन से अधिक व्यक्ति छुट्टी लेंगे। A और H के बीच केवल एक व्यक्ति छुट्टी लेगा। H और B के बीच दो व्यक्ति छुट्टी लेंगे। B और F के बीच केवल एक व्यक्ति छुट्टी लेगा। F और C के बीच दो व्यक्ति छुट्टी लेंगे। D, E के बाद किसी एक दिन की छुट्टी लेगा। न तो D और न ही E दिए गए किसी भी महीने की 19 तारीख को छुट्टी लेगा।
Q1. निम्नलिखित में से कौन 8 जनवरी को छुट्टी लेगा?
(a) A
(b) C
(c) G
(d) F
(e) B
Q2. निम्नलिखित में से कौन 8 नवंबर को छुट्टी लेगा?
(a) A
(b) C
(c) G
(d) D
(e) B
Q3. H किस तारीख और महीने में छुट्टी लेगा?
(a) 8 मार्च
(b) 19 मार्च
(c) 8 जुलाई
(d) 19 जुलाई
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन मार्च महीने में छुट्टी लेगा?
(a) A, C
(b) F, B
(c) G, H
(d) H, C
(e) B, C
Q5. F और E के बीच कितने व्यक्ति छुट्टी लेंगे?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) चार
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए?
AY2 CW4 FT8 JP16 ?
(a) OK32
(b) KO32
(c) OK31
(d) KS32
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (7-9): जानकारी को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु J, बिंदु R के 5 मीटर उत्तर में है। बिंदु K, बिंदु J के 12 मीटर पूर्व में है। बिंदु M, बिंदु K के 3 मीटर उत्तर में है। बिंदु L, बिंदु M के 18 मीटर पश्चिम में है। बिंदु D और R क्षैतिज रूप से एक सीधी रेखा में स्थित है। बिंदु D, बिंदु L के दक्षिण में है।
Q7. बिंदु D और R के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10 मी
(b) 8 मी
(c) 6 मी
(d) 2 मी
(e) 5 मी
Q8. J के सन्दर्भ में बिंदु L किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. बिंदु K और R के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10 मी
(b) 13 मी
(c) 15 मी
(d) 2 मी
(e) 5 मी
Q10. शब्द INDICATE में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) उतने ही वर्ण हैं जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) दो से अधिक
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G, H, और I परिवार के 9 सदस्य हैं, उनमें से केवल 3 महिलाएं हैं। A, D से विवाहित है। एक महिला को छोड़कर प्रत्येक महिला के दो पुत्र और एक पुत्री है। D, I की मटेर्नल ग्रैंडमदर है, जिसकी कोई संतान नहीं है। B, जो A की पुत्री है, विवाहित है। I, G की पुत्री है। H और F भाई हैं और दोनों G की संतान हैं।
Q11. निम्नलिखित में से कौन G का ब्रदर-इन-लॉ है?
(a) A
(b) H
(c) F
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन D का ग्रैंडसन है?
(a) A
(b) H
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-14): जानकारी का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F ओर G नामक परिवार के सात सदस्य हैं। A के 2 बच्चे F और E हैं, जो D से विवाहित है। D, G का पिता है। B, F की मां है। C, B का ब्रदर इन लॉ है।
Q13. F, C से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नेफ्यू
(b) पुत्री
(c) पुत्र
(d) नीस
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. A, D से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पत्नी
(b) पति
(c) सास
(d) ससुर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. 5 पुस्तकें यानी P, Q, R, S और T हैं, जिसमें अलग-अलग पृष्ठ हैं। Q में केवल S और T से अधिक पृष्ठ हैं। R में पृष्ठों की संख्या सबसे अधिक नहीं है। किस पुस्तक में दूसरे सबसे कम पृष्ठ हैं?
(a) P
(b) R
(c) S
(d) T
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material