Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स...

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :19th September – Revision Test

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :19th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Revision Test

Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।

9 अलग-अलग तलो पर एक इमारत में नौ व्यक्ति रहते हैं, इस प्रकार भूतल की संख्या 1 और शीर्ष तल की संख्या 9 है। E तल संख्या 5 के ऊपर एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है। E और G के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। B विषम संख्या वाले तल पर रहता है लेकिन G के ठीक ऊपर और ठीक नीचे नहीं रहता है। G और F के बीच उतने ही व्यक्ति रहते हैं जितने G और K के बीच रहते हैं। F, G के नीचे रहता है। H भूतल पर रहता है। C और E के बीच एक व्यक्ति रहता है। D एक सम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है। A सम संख्या वाले तल पर रहता है लेकिन दूसरे तल से ऊपर। 

Q1. दी गई व्यवस्था के अनुसार A के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?

(a) A और H  के बीच केवल तीन व्यक्ति रहते हैं

(b) केवल तीन व्यक्ति A के ऊपर रहते हैं।

(c) A और G के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है।

(d) A सम संख्या वाले तल पर रहता है।

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से किस तल संख्या पर D रहता है?

(a) तीसरे 

(b) पहले

(c) दुसरे

(d) पांचवे

(e) सातवे

Q3. C के ठीक नीचे वाले तल पर कौन रहता है?

(a) F

(b) A

(c) G

(d) H

(e) E 

Q4. H और G जिस तल पर रहते हैं, उनके बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?

(a) तीन 

(b) तीन से अधिक

(c) नो

(d) दो

(e) एक 

Q5. तल संख्या 5 पर कौन रहता है?

(a) F

(b) H

(c) G

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। 

एक निश्चित कोड भाषा में,

‘entry surprise review careful’ को ‘zq ie mn as’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है

‘fake lunch surprise review’ को ‘mn bn st ie’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है

‘fake time review careful’ को ‘cd as mn bn’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है

‘entry careful sand valley’ को ‘zq as zx yx’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है

Q6. निम्नलिखित में से ‘lunch’ के लिए कूट क्या है?

(a) st

(b) bn

(c) ie

(d) mn

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘bn’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?

(a) time

(b) careful

(c) lunch

(d) Fake

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. ‘time reach’ के लिए कूट क्या हो सकता है?

(a) st ie

(b) cd mn

(c) ie bn

(d) mn ie

(e) cd qw

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा कोड ‘Surprise’ के लिए कूटबद्ध है?

(a) mn

(b) ie

(c) bn

(d) cd

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. ‘valley’ का कूट क्या होगा ?

(a) zx

(b) as

(c) yx

(d) या तो (a) या (c)

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

कुछ व्यक्ति एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं। M और C के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। C और Q के बीच चार व्यक्ति बैठे हैं। R, Q के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q के बाईं ओर केवल छह व्यक्ति बैठे हैं। C और M के बीच उतने ही व्यक्ति बैठे हैं जितने S और C के बीच बैठे हैं। W पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है लेकिन C का निकटतम पडोसी नहीं है. कोई भी M के दायें नहीं बैठा है.

Q11. यदि E, Q और S के बीच बैठता है, तो E के सन्दर्भ में M का स्थान क्या है?

(a) दायीं ओर पांचवां

(b) दायीं ओर सातवां

(c) बाएं ओर पांचवां

(d) बाएं ओर सातवां

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. एक पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठ सकते हैं?

(a) बारहवां

(b) दस

(c) पंद्रह

(d) ग्यारह 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. R के सन्दर्भ में W का स्थान क्या है?

(a) दायीं ओर पांचवां

(b) बाएं ओर दूसरा

(c) बाएं ओर पांचवां

(d) बाएं ओर सातवां 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. उत्तर की ओर उन्मुख बच्चों की एक पंक्ति में, R दायें छोर से 12वें स्थान पर है और S के दायें से 5वें स्थान पर है जो बाएं छोर से 10वें स्थान पर है। पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं?

(a) 29

(b) 28

(c) 26

(d) 27

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. 36 विद्यार्थियों की एक कक्षा में प्रीत ऊपर से 12 स्थान पर है। राधिका का स्थान प्रीत से तीन स्थान ऊपर है। राधिका का स्थान नीचे से क्या है?

(a) 27

(b) 28

(c) 26

(d) 29

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:


IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :19th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :19th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1


IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :19th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :19th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_7.1