IBPS Clerk Result 2020-21: Prelims Result Out, Check Your IBPS Clerk Result Here
IBPS क्लर्क रिजल्ट 2021: IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए अभ्यर्थी प्रीलिम्स के परिणाम का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। और अंततः इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है, IBPS Clerk prelims की परिक्षा 5 और 12 दिसंबर 2021 को आयोजित की गयी थी. उम्मीदवार IBPS की official website पर visit कर या इस आर्टिकल में नीचे दिए गए IBPS Clerk Result 2020-21 के लिए परिणाम लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं:
IBPS Clerk Prelims Result 2020-21
लंबे इंतजार के बाद, IBPS द्वारा IBPS क्लर्क परीक्षा 2020-21 का preliminary result जारी हो गया है। उम्मीदवार अब results चेक कर मेन्स एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। अपने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2020-21 को check करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें:
Check IBPS Clerk Prelims Results Here
IBPS Clerk Result 2021 कैसे चेक करें? (How to Check IBPS Clerk Result 2021?)
- रिजल्ट चेक करने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर visit करें या ऊपर दिए गए direct link पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने के लिए अपनी details अर्थात् roll number/registration number और password/date of birth को अपने IBPS portal पर भरें।
- सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, विंडो-स्क्रीन पर आपका IBPS Clerk Prelims result display होगा।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे further use के लिए अपने result की हार्ड कॉपी प्राप्त करें।
Frequently Asked Questions
Q. When is IBPS conducting the IBPS clerk mains examination?
Ans: IBPS will be conducting the IBPS Clerk Mains Exam on 28th February 2021.
Q. When was the IBPS Clerk Prelims Exam conducted?
Ans: IBPS Clerk Prelims Exam was conducted on 5th and 12th December 2021.
Q. Can I use my date of birth as the password?
Ans: Yes, DOB can be used as the password to log in.
Q. When will IBPS declare Clerk Prelims Result 2020-21?
Ans: The IBPS Clerk Result is out on 6th February 2021