Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 05...

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 05 नवम्बर, 2019

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 05 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।

Direction (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और W का रविवार से आरम्भ होने वाले सप्ताह में रविवार से शनिवार तक सप्ताह के विभिन्न दिनों पर अवकाश इस प्रकार है कि केवल एक व्यक्ति का साप्ताहिक अवकाश केवल एक दिन पर होता है, लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों। R का अवकाश न तो P के ठीक बाद और न ही P से ठीक पहले है। S का साप्ताहिक अवकाश न तो सप्ताह के पहले दिन है और न ही सप्ताह के अंतिम दिन है। P से पहले और बाद में, साप्ताहिक अवकाश वाले व्यक्तियों की संख्या समान है। T से पहले किसी भी व्यक्ति का अवकाश नहीं है।T और R के मध्य जितनी संख्या में व्यक्तियों का अवकाश है उसी समान संख्या में U और S के मध्य व्यक्तियों का अवकाश है। R का अवकाश Q से पहले नहीं है। W का साप्ताहिक अवकाश Q से पहले नहीं है।’
Q1. R का अवकाश निम्नलिखित में से किस दिन है?
(a) सोमवार 
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरुवार 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का अवकाश सोमवार को है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. U के ठीक बाद किस व्यक्ति का अवकाश है?
(a) P
(b) Q
(c) किसी भी व्यक्ति का नहीं 
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q4. Q के बाद कितने व्यक्तियों का अवकाश है?
(a) चार 
(b) तीन  
(c) दो 
(d) एक 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q5. एक निश्चित प्रकार से, T मंगलवार से सम्बंधित है और P शुक्रवार से सम्बंधित है, तो Q किससे सम्बंधित है? 
(a) सोमवार 
(b) गुरुवार
(c) शनिवार
(d) रविवार 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Solutions (1-5):

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 05 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S1. Ans(e)
S2. Ans(d)
S3. Ans(c)
S4. Ans(a)
S5. Ans(b)
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

M, N, O, P, Q, R, J और K एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों।उनमें से कुछ दक्षिण की ओर जबकि कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं। M के दाएं स्थान पर केवल दो व्यक्ति बैठें हैं। N, M के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। N और R के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। R, Q के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है। Q और K के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। N के दोनों निकटतम पड़ोसी समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। M उत्तर की ओर उन्मुख है। O, R के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। N, M की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। J पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। P, Q की समान दिशा की ओर उन्मुख है। J और O दोनों K की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है।
Q6. दी गई व्यवस्था में कितने व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख है? 
(a) चार से अधिक
(b) चार
(c) एक 
(d) तीन
(e) दो 
Q7. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं, और एक समूह का निर्माण करते हैं। निम्न में से कौन उस समूह से सम्बंधित है?
(a) Q, R
(b) K, J
(c) N, M
(d) N, J
(e) P, O
Q8. K के सन्दर्भ में R किस स्थान पर है?
(a) बाएं से दूसरा 
(b) दाएं से तीसरा 
(c) बाएं से तीसरा 
(d) दाएं से पाँचवां
(e) दाएं से दूसरा 
Q9. निम्नलिखित में से कौन K और Q के ठीक मध्य में बैठा है? 
(a) N
(b) J
(c) R
(d) Q
(e) O
Q10. निम्न में से कौन N के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) K
(b) P
(c) R
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं 
Solutions (6-10):

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 05 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1




S6. Ans(b)
S7. Ans (d)
S8. Ans (b)
S9. Ans (a) 
S10. Ans (b)
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

यहाँ A, B, C, D, E, G and H सात डिब्बे हैं। सभी डिब्बे विभिन्न रंगों अर्थात् लाल, पीला, काला, गुलाबी, सफ़ेद, बैंगनी और संतरी, के हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की सभी समान क्रम में हों।
सभी डिब्बों को शीर्ष से तल के क्रम में व्यवस्थित किया गया है। डिब्बा C और डिब्बा G, जो काले रंग का है, के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं। G और E, जो लाल रंग का है, के मध्य केवल एक डिब्बा है। डिब्बा C और डिब्बा H के मध्य दो डिब्बे हैं। H और पीले रंग के डिब्बे के मध्य केवल एक डिब्बा है। पीले रंग के डिब्बे को, डिब्बे C के ठीक नीचे या ठीक ऊपर नहीं रखा गया है। पीले रंग के डिब्बे और A के मध्य तीन से अधिक डिब्बे हैं। सफ़ेद रंग का डिब्बा, गुलाबी रंग के डिब्बे के ठीक नीचे है। डिब्बा C का रंग सफ़ेद नहीं है। A और बैंगनी रंग के डिब्बे के मध्य दो से अधिक डिब्बे हैं। डिब्बा D संतरी रंग का है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा सबसे नीचे है? 
(a) A
(b) B
(c)  C
(d) D
(e) E
Q12. डिब्बा H का रंग क्या है?
(a) बैंगनी
(b) काला 
(c) पीला 
(d) लाल 
(e) संतरी
Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा गुलाबी रंग का है?
(a) D
(b) E
(c) H
(d) C
(e) A
Q14. B और गुलाबी रंग के डिब्बे के मध्य कितने डिब्बे हैं? 
(a) चार 
(b) तीन 
(c) दो
(d) एक 
(e) कोई नहीं 
Q15. यदि एक निश्चित रूप से, B काले रंग के डिब्बे से सम्बंधित है और D गुलाबी रंग के संबधित है, तो H किससे सम्बंधित है?
(a) संतरी रंग का डिब्बा 
(b) बैंगनी रंग का डिब्बा 
 (c) पीले रंग का डिब्बा 
 (d) लाल रंग का डिब्बा 
 (e) इनमें से कोई नहीं 

Solutions (11-15):

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 05 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

S11. Ans.(a)
S12. Ans.(a)
S13. Ans.(d)
S14. Ans.(a)
S15. Ans.(d)