Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति – P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्त के चारो ओर बैठे हैं. उनमें से तीन केंद्र की ओर और अन्य पांच बाहर की ओर उन्मुख हैं. W और T के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं और U और T के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. R, V के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो केंद्र की ओर उन्मुख है. Q वृत्त के केंद्र की ओर उन्मुख है. Q , U के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. S, W का निकटतम पडोसी नहीं है. R, S के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो P के दायें से दूसरे स्थान पर है, जो वृत्त के केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है. T, U और R के विपरीत नहीं है. U के निकटतम पडोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं.
Q1. निम्नलिखित में से कौन P के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) U
(b) S
(c) T
(d) R
(e) W
Q2. T के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) S
(b) U
(c) Q
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन U के ठीक बाएं बैठा है?
(a) R
(b) P
(c) T
(d) S
(e) W
Q4. V के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) U
(b) W
(c) Q
(d) S
(e) P
Q5. S से घडी की सुई की दिशा में गिनने पर W और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) एक
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ मित्र L, M, N, O, A, B, C और D एक सीधी रेखा में बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें से कुछ उत्तर की ओर और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. A उस व्यक्ति का निकटतम पडोसी है जो पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. A और C के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं. O, C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. O पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. D, L के ठीक बाएं बैठा है. D, C का निकटतम पडोसी नहीं है. L का निकटम पडोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. वे व्यक्ति जो अंतिम छोरो पर बैठे हैं वे विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. M, B के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. B उत्तर की ओर उन्मुख है. B, A का निकटतम पडोसी नहीं है. B का निकटतम पडोसी समान दिशा की ओर उन्मुख है. A और M दोनों O के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं.
Q6. दी गई व्यवस्था के अनुसार, L के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) L दक्षिण की ओर उन्मुख है.
(b) L, M के दायें से चौथे स्थान पर है.
(c) L, A के बाएं से दूसरे स्थान पर है.
(d) L, C और D के मध्य है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. M के बायीं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. L के संदर्भ में O का स्थान क्या है?
(a) ठीक बाएं
(b) बाएं से तीसरा
(c) दायें से तीसरा
(d) बाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन M के निकटतम पडोसी हैं?
(a) A, O
(b) A, B
(c) C, B
(d) N, O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, इनमें से कौन सा इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) N
(b) O
(c) L
(d) B
(e)C
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात डब्बे A, B, C, D, E, F और G एक स्टैक में एक के ऊपर एक के क्रम में रखे जाते हैं (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों) और वे सभी विभिन्न रंगों के हैं अर्थात नीला, काला, हरा, गुलाबी, पीला, बैंगनी और सफेद. हरा डब्बा, G के ठीक ऊपर है. डब्बे A और सफ़ेद डब्बे के मध्य चार से अधिक डब्बे हैं. डब्बा B काले रंग का है और डब्बे F के ऊपर रखा गया है. F और C के मध्य केवल एक डब्बा रखा गया है. E सफ़ेद रंग का नहीं है. नीले डब्बे और G के मध्य केवल तीन डब्बे रखे गए हैं. बैंगनी डब्बा, गुलाबी डब्बे के ठीक ऊपर है. डब्बा E गुलाबी रंग का नहीं है. G और A के मध्य केवल तीन डब्बे हैं. पीला डब्बा F नहीं है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा सफ़ेद है?
(a) C
(b) D
(c) A
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. डब्बे F का रंग क्या है?
(a) नीला
(b) बैंगनी
(c) पीला
(d) हरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. नीले डब्बे और बैंगनी डब्बे के मध्य कितने डब्बे रखे गए हैं?
(a) चार
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा सफ़ेद डब्बे के ठीक ऊपर है?
(a) F
(b) गुलाबी डब्बा
(c) A
(d) पीला डब्बा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. डब्बे B का रंग क्या है?
(a) बैंगनी
(b) गुलाबी
(c) काला
(d) हरा
(e) इनमें से कोई नहीं