Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021-...

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 29 जुलाई – Speed, Time & Distance, Boat & Stream and Trains

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 29 जुलाई – Speed, Time & Distance, Boat & Stream and Trains | Latest Hindi Banking jobs_3.1


TOPIC:Speed, Time & Distance, Boat & Stream and Trains


Q1. एक मेट्रो ट्रेन A, 7:00 पूर्वाह्न इफ्को चौक पहुँचने के लिए कश्मीरी गेट से 6:00 पूर्वाह्न चलना आरम्भ करती है जबकि अन्य ट्रेन B, 7:00 पूर्वाह्न कश्मीरी गेट पहुँचने के लिए इफ्को चौक से 6:20 पूर्वाह्न चलना आरंभ करती है। कितने बजे दोनों ट्रेन एक दूसरे से मिलेंगी यदि स्टेशनों के मध्य 24 किमी की दूरी है? 

(a) 6:32 पूर्वाह्न

(b) 6:36 पूर्वाह्न

(c) 6:40 पूर्वाह्न

(d) 6:28 पूर्वाह्न

(e) 6:30 पूर्वाह्न

Q2. एक पैसेंजर ट्रेन एक निश्चित समय और एक निश्चत गति से एक स्टेशन से निकलती है। 10 घंटे बाद, एक सुपरफ़ास्ट ट्रेन समान स्टेशन और 90 किमी की सामान्य गति से समान दिशा से निकलती है। ट्रेन, 5 घंटे में पेसेंजेर ट्रेन के बराबर पहुँच जाती है। पेसेंजर ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए।   

(a) 30 किमी/घंटा 

(b) 25 किमी/घंटा

(c) 28 किमी/घंटा

(d) 32 किमी/घंटा

(e) 35 किमी/घंटा

Q3. रवि और मानिक ने 3: 4 के अनुपात में गति के साथ एक-दूसरे की ओर दौड़ना आरंभ किया। यदि आरम्भ में उनके बीच में दूरी 4.2 किमी है और वे 3 मिनट में मिलते हैं, तो उनकी गति के मध्य अंतर कितनी है? 

(a)15 किमी/घंटा

(b) 12 किमी/घंटा

(c) 18 किमी/घंटा

(d) 10 किमी/घंटा

(e) 9 किमी/घंटा

Q4. एक ट्रेन 15 सेकंड में एक पोल को पार कर सकती है और समान गति से यात्रा करते हुए यह 45 सेकंड में 500 मी के एक ब्रिज को पार कर सकती है, तो ट्रेन की लम्बाई ज्ञात कीजिए। (मीटर में)

(a) 250 

(b) 300

(c) 200

(d) 240

(e)320

Q5. एक नाव धारा के अनुकूल 220 किमी और धारा के प्रतिकूल  108 किमी 20 घंटों में जाती है। शांत जल में नाव की गति, धारा की गति का 4 गुना है। धारा के अनुकूल 40 किमी और धारा के प्रतिकूल 48 किमी जाने में नाव द्वारा लिए गए समय का योग ज्ञात कीजिए।

(a) 8 घंटे

(b) 10 घंटे

(c) 6 घंटे

(d) 9 घंटे

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q6. संजय A से B, जो 20 किमी की दूरी पर है, तक पहुंचने के लिए 5 किमी प्रति घंटे की गति से चलना आरंभ करता है। यात्रा के समय को 60% तक कम करने के लिए उसे अपनी गति में कितने प्रतिशत की वृद्धि करनी चाहिए?

(a) 165%

(b) 140%

(c) 175%

(d) 125%

(e) 150%

Q7. शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली  से कोलकाता के लिए अपराह्न 3 बजे 60 किमी / घंटा की गति से चलती है। यदि कोई अन्य ट्रेन दुरंतो एक्सप्रेस उसी स्टेशन से अपराह्न 5 बजे कोलकाता के लिए 90 किमी/घंटा की गति से चलती है। दिल्ली से कितनी दूरी पर, दोनों ट्रेन एक-दूसरे से मिलेंगी? 

(a) 360 किमी 

(b) 450 किमी

(c) 320 किमी

(d) 420 किमी

(e) 480 किमी

Q8. शांत जल में जाव की गति 15 किमी/घंटा है। यदि नाव 7.5 घंटे में धारा के अनुकूल और धारा के प्रतिकूल प्रत्येक 54 किमी की यात्रा करती है, तो धारा के प्रतिकूल 48 किमी यात्रा करने में नाव द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए। 

(a) 8 घंटे 

(b) 6 घंटे

(c) 3 घंटे

(d) 5 घंटे

(e) 4 घंटे

Q9. श्रेयस 4किमी/घंटा की गति से आधा घंटा चलता है और साइकिल पर सवार होकर अगले 20 मिनट, 10किमी/घंटा से चलता है और अंत में कार में 50किमी/घंटा की गति से 10 मिनट चलता है। पूरी यात्रा के दौरान उसकी औसत गति ज्ञात कीजिए।(किमी/घंटा में)

(a) 13.67

(b) 12

(c) 21.33

(d) 15

(e) 18.67

Q10. आशीष 8 किमी/घंटा की गति से पैदल चलता है और 12 किमी/घंटा की गति से दौड़ता है। 72 किमी की दूरी तय करने में उसे कितना समय लगेगा, यदि वह चलते और दौड़ते हुए बराबर दूरी तय करता है?

(a) 6 घंटे

(b) 7.5 घंटे

(c) 8 घंटे

(d) 9 घंटे

(e) 5.5 घंटे

Q11. कप्पू और चंदू की गति 5:6 के अनुपात में है। यदि दोनों 2 बिंदु से आरंभ करते हैं, जो एक दूसरे से 110 किमी की दूरी पर हैं। चंदू ने कप्पू से कितनी अधिक दूरी तय की, जब वे पहली बार मिलते है? (दोनों समान समय पर चलना आरंभ करते है)  

(a) 11 किमी

(b) 20 किमी

(c) 10 किमी

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. राहुल को उतनी दूरी तय करने में कितना समय लगेगा, जितनी दूरी अभिषेक 5 घंटे में तय करता है यदि अभिषेक और राहुल की गति का अनुपात 6 : 5 है?

 (a) 4 घंटे

(b) 5 घंटे

(c) 6 घंटे

(d) 7 घंटे

(e)3 घंटे

Q13. मनोज, श्रेया द्वारा 2D दूरी को तय करने में लगे समय से दुगना समय में D दूरी को तय करता है। मनोज अपने घर से शुरू करता हैं और 30 मिनट के बाद श्रेया अपने घर से चलना शुरू करती है, लेकिन वह उसे 20/3 किमी यात्रा करने के बाद पकड़ लेती है। तो श्रेया की गति ज्ञात कीजिए। (गति को किमी/घंटा में माने)

 (a) 40 किमी प्रति घंटा

(b) 13.33 किमी प्रति घंटा

(c) 28.5 किमी प्रति घंटा

(d) 17.77 किमी प्रति घंटा

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. यदि ट्रेन – A पूर्वाह्न 8:00 बजे P से चलना आरंभ करती है और ट्रेन B क्रमश: Q और P की ओर पूर्वाह्न 10:00 बजे Q से चलना आरंभ करती है। यदि P से Q के बीच की कुल दूरी 594 किमी है और ट्रेन A और ट्रेन B की गति क्रमशः 63 किमी / घंटा और 54 किमी / घंटा है, तो ज्ञात कीजिए कि Q से कितनी दूरी पर वे एक दूसरे को पार करेंगे? (किमी में) 

(a) 208 

(b) 216

(c) 192

(d) 180

(e) 224

Q15. एक नाव जिसे शांत जल में 105 किमी की यात्रा करने, धारा के प्रतिकूल 364 किमी जाने और प्रारंभिक बिंदु पर वापस लौटने में 6 घंटे का समय लगता है। यदि धारा की दर, नाव की धारा के प्रतिकूल गति का 9/26 है, तो ज्ञात कीजिए कि पूरी यात्रा में कितना अनुमानित समय लगा? 

(a) 48 घंटे

(b) 40 घंटे

(c) 52 घंटे

(d) 45 घंटे

(e) 56 घंटे

SOLUTIONS:


IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 29 जुलाई – Speed, Time & Distance, Boat & Stream and Trains | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 29 जुलाई – Speed, Time & Distance, Boat & Stream and Trains | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 29 जुलाई – Speed, Time & Distance, Boat & Stream and Trains | Latest Hindi Banking jobs_6.1IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 29 जुलाई – Speed, Time & Distance, Boat & Stream and Trains | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 29 जुलाई – Speed, Time & Distance, Boat & Stream and Trains | Latest Hindi Banking jobs_10.1