Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 1...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 1 अगस्त, 2021 – Revision Test

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 1 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:  आज 1 August 2021 की क्विज़ Inequalities based questions पर आधारित है… 

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज पर मेज के केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। H और F एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं। H और A एक दूसरे के निकटतम पडोसी नहीं हैं. C, H का निकटतम पडोसी नहीं है. A और G के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. B, G के ठीक बायें बैठा है. B और E के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. A और D के बीच एक व्यक्ति बैठा है. D और G एक दूसरे के निकटतम पडोसी नहीं हैं.


Q1. निम्नलिखित में से कौन C के ठीक बायें बैठा है?

(a) G

(b) D

(c) E

(d) F

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. D से वामावर्त दिशा में गिनने पर A और D के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) तीन

(b) चार

(c) पांच

(d) दो

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. निम्नलिखित में से कौन G की ओर उन्मुख है?

(a) H

(b) F

(c) A

(d) E

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं, वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) A, D

(b) H, G

(c) G. F  

(d) C, A

(e) A,E


Q5. निम्नलिखित में से कौन H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) G

(b) C

(c) B

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए पांच शब्दों पर आधारित हैं, निम्नलिखित शब्दों का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:


MINTS   RAGSE   CULTS   NIGAS   PEMTO   


Q6. यदि दिए गए शब्दों को उस क्रम में व्यवस्थित किया जाता है जिस क्रम में वे बाएं से दाएं एक शब्दकोश में हैं, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द बाएं छोर से पांचवां होगा?

(a)  MINTS

(b) RAGSE

(c) CULTS

(d) NIGAS

(e)  PEMTO

Q7. यदि दिए गए शब्दों के अक्षरों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाए तो शब्द के भीतर कितने अर्थपूर्ण शब्द बनेंगे?

(a) चार

(b) तीन

(c) दो

(d) एक

(e) कोई नहीं


Q8. बाएं छोर से तीसरे शब्द के पहले अक्षर और दाएं छोर से दूसरे शब्द के अंतिम अक्षर (वर्णमाला के क्रम के अनुसार) के बीच कितने अक्षर हैं?

(a) आठ

(b) नौ

(c) दस

(d) पंद्रह

(e) सोलह


Q9. बाएं से पहले शब्द के पहले अक्षर और दाएं से अंतिम शब्द के अंतिम अक्षर के बीच कितने स्वर हैं (वर्णमाला के अनुसार)?

(a) दो

(b) तीन

(c) कोई नहीं

(d) पांच

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. बाएं से अंतिम शब्द के पहले अक्षर और बाएं से दूसरे शब्द के पहले अक्षर के बीच कितने अक्षर हैं (वर्णमाला के अनुसार)?

(a) चार

(b) चौदह

(c) बीस 

(d) छह

(e) एक


Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें

एक निश्चित कोड भाषा में:

“Who among the following” को “op st rd ck” के रूप मे कूटबद्ध किया गया है

“following person who good” “nt ck ks op” के रूप मे कूटबद्ध किया गया है

“good person following among” को “rd op ks nt” के रूप मे कूटबद्ध किया गया है

“who good person are” को  “nj ks nt ck” के रूप मे कूटबद्ध किया गया है


Q11. दी गई कूट भाषा में “following are” के लिए क्या कूट है?

(a) op nj

(b) nj ck

(c) op ks

(d) st rd

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. दी गई कूट भाषा में “are” के लिए क्या कूट है?

(a) ck

(b) nt

(c) ks

(d) nj

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. दी गई कूट भाषा में “person focus” के लिए संभावित कूट क्या है?

(a) ks tg

(b) nt tg

(c) या तो (a) या (b)

(d) hc tr

(e) te we


Q14. कूट “ck” को निम्नलिखित में से किस शब्द के लिए कोडित किया गया है?

(a)  the

(b) among

(c) following

(d) who

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. दी गई कूट भाषा में “who Based” के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?

(a) op rd

(b) nt ck

(c) ck op

(d) lm rd

(e) ck lm

SOLUTIONS:


IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 1 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 1 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 1 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1