Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Prelims Exam Analysis, Review...

IBPS Clerk Prelims Exam Analysis, Review 2017 In Hindi: 10th Dec – Shift 1

प्रिय पाठको,


IBPS Clerk Prelims Exam Analysis, Review 2017: 09th Dec - Shift 1

IBPS Clerk Prelims Exam Analysis & Review: 

IBPS की Clerk की भर्ती प्रत्येक बैंकिंग उम्मीदवार के लिए बहुत प्रत्याशित अवसर और यह उन्हें सरकारी नौकरी हासिल करने के उनके सपने के एक कदम और करीब लाता है.आज (10 दिसम्बर 17)IBPS Clerk प्रारंभिक परीक्षा 2017 शिफ्ट-1 अब समाप्त हो चुकी है. वह सभी जो आगे इस परीक्षा में शामिल होंगे इस परीक्षा के विश्लेषण से लाभ उठा सकते है क्योंकि यहां हम आपको इस साल के आईबीपीएस क्लर्क प्रीमिम्स परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के प्रकार और स्तरों पर जानकारी प्रदान करते हैं. पूरी परीक्षा का स्तर मध्यम था. 

सभी तीन अनुभागो में पिछलों की तुलना में अधिक बदलाव नहीं आया और वह अपरिवर्तित बने रहे. जैसा 2,3 और  9 दिसंबर को  IBPS Clerk Pre परीक्षा में देखा गया,  अंग्रेजी अनुभाग उतना ही कठिन और चुनौतीपूर्ण था.

IBPS Clerk Prelims Analysis: Overall  

IBPS क्लर्क के लिए प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी और इसमें 100 प्रश्नों के लिए 60  मिनट थे. उम्मीदवारों को उन 60 मिनट में अपना समय प्रबंधन करना होगा, जबकि तीन अनुभागों को हल करना है – तार्किक क्षमता (35 प्रश्न), संख्यात्मक अभियोगिता (35 प्रश्न) और अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न).
Subject Good Attempt Time (in min.)
English Language 14-17 15
Reasoning Ability 29-32 20
Numerical Ability 23-26 25
Total 76-80 60

अंग्रेजी भाषा (मध्यम-कठिन)
अंग्रेजी भाषा का स्तर मध्यम-कठिन था. reading comprehension का विषय Story पर आधारित था.idiom और phrases के प्रश्न नए पैटर्न के थे, इसमें किसी  idiom/phrase चुनना  था जो बोल्ड में दिए गये शब्द के समान था.इसमें  double fillers के प्रश्न थे.वाक्य पुनर्व्यवस्था में,एक सार्थक वाक्य बनाने के लिए एक वाक्य के कुछ हिस्सों को दोबारा व्यवस्थित किया जाना था.


Topic No. of Question Level
Reading Comprehension 5 Moderate
Double Fillers 7 Moderate
Idioms/ Phrases 10 Moderate-Difficult
Sentence Rearrangement (New Pattern) 8 Moderate-Difficult
Total 30 Moderate-Difficult

संख्यात्मक अभियोगिता (आसान-मध्यम)
संख्यात्मक अभियोगिता का स्तर आसान-मध्यम था. अंकगणित (शब्द समस्याओं) से प्रश्नों की संख्या काफी अधिक थी क्योंकि 35 में से 10 प्रश्न अंकगणित के थे. इसमें केवल  DI का एक ही सेट था:
    • Tabular (Month-based)

    Topics No. of Question Level
    Tabular DI 5 Moderate
    Simplification 15 Easy-Moderate
    Number Series (Missing) 5 Easy-Moderate
    Partnership 2 Easy
    Profit & Loss 1 Easy
    Simple Interest and Compound Interest 1 Easy
    Pipe and Cistern 1 Easy
    Problem on Ages 3 Easy
    Time and Work 1 Easy
    Miscellaneous  1 Easy
    Total 35 Easy-Moderate

    तार्किक क्षमता  (आसान)
    इस भाग में  3 पजल और बैठने की व्यवस्था के प्रश्न थे:

    • Linear (Double line, North-South) 1 Variable
    • Linear(Single line, facing North)
    • Days based Puzzle
    Topics No. of Questions Level
    Coding Decoding  5 Easy
    Puzzles and Seating Arrangement 15 Moderate
    Alpha-Numerical Series 5 Easy
    Direction Sence 2 Easy
    Inequality 2 Easy
    Syllogism 3 Easy
    Numerical Series 5 Easy
    Total 35  Easy

    All the best for the next shifts !!


    Know more about IBPS Clerk Analysis and Cut-off

    IBPS Clerk Prelims Exam Analysis, Review 2017 In Hindi: 10th Dec – Shift 1 | Latest Hindi Banking jobs_4.1  IBPS Clerk Prelims Exam Analysis, Review 2017 In Hindi: 10th Dec – Shift 1 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
    IBPS Clerk Prelims Exam Analysis, Review 2017 In Hindi: 10th Dec – Shift 1 | Latest Hindi Banking jobs_6.1