Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS Clerk Prelims परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.
आज 4 November, 2020 की क्वांट क्विज Approximation, Miscellaneous, Table DI questions पर आधारित है…
Direction (6 – 10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा:
Q6. 128, 1088, 1568, 1808, 1928, ?
(a) 1978
(b) 1968
(c) 1998
(d) 1988
(e) 1984
Q7. 24, 46, 90, 178, 354, ?
(a) 812
(b) 712
(c) 706
(d) 908
(e) 928
Q8. 25, 300, 3000, 24000, 144000, ?
(a) 576000
(b) 448000
(c) 526000
(d) 510000
(e) 538000
Q9. 38, 18, 26, 64, 223, ?
(a) 1000.5
(b) 1004.5
(c) 1002.5
(d) 1008.5
(e) 996.5
Q10. 108.8, 326.4, 81.6, 408, 68, ?
(a) 486
(b) 476
(c) 454
(d) 490
(e) 420
Q11. 10% की छुट के बाद एक उत्पाद की कीमत 9450 रु. है जिसमें विक्रय मूल्य पर 5% कर शामिल है। उत्पाद का अंकित मूल्य (रु में) ज्ञात कीजिए।
(a) 8500
(b) 9000
(c) 10000
(d) 9500
(e) 10500
Q12. A की आय, B की आय का 75% है और A का व्यय, B के व्यय का 60% है। यदि A की आय, B के व्यय का 80% है। तो A की बचत का B की बचत से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 1 : 2
(b) 2 : 1
(c) 5 : 2
(d) 3 : 1
(e) 5 : 3
Q13. A को एक कार्य को करने में, B और C द्वारा एक-साथ लिए समय का तीन गुना समय लगता है। B को, A और C द्वारा एक-साथ समान कार्य को करने में लिए समय का चार गुना समय लगता है। यदि तीनों एक-साथ कार्य करते हुए कार्य को 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो ‘A’ अकेले उस कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 84
(b) 96
(c) 48
(d) 192
(e) 144
Q14. A और B दो व्यक्ति 60 किमी की दूरी पर है और क्रमश: 10 किमी/घंटा और 5 किमी/घंटा की गति से एक दूसरे की ओर चलते हैं और एक कुत्ता व्यक्ति A से 12 किमी प्रति घंटे की गति से व्यक्ति B की ओर दौड़ता है और फिर दोबारा व्यक्ति A की ओर दौड़ता है और इस प्रकार तब तक दौड़ता है जब तक A, B से नहीं मिल जाता। तो कुत्ते के द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 60 किमी
(b) 36 किमी
(c) 24 किमी
(d) 48 किमी
(e) 72 किमी
Q15. शहर X की जनसंख्या 1, 60,000 हैं। अगले तीन वर्षों में, पुरुष जनसंख्या में 8% की कुल वृद्धि हुई है और महिला जनसंख्या में 20% वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरुप पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 3 : 2 हो जाता है। तो शहर की आरंभिक पुरुष और महिला जनसंख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 84000, 96000
(b)100000, 60000
(c)120000, 40000
(d)90000, 70000
(e) 85000, 75000
SOLUTIONS:
4 November , 2020 क्वांट क्विज के लिए PDF link
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims:
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims: