Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS Clerk Prelims 2020 परीक्षा के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर atempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं.
आज 30 October 2020, की क्विज़ Puzzle, Inequalities और Coding-Decoding questions पर आधारित है…
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। कोने पर बैठे व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख है और मध्य में बैठे व्यक्ति केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं। P, H के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, H जो कोने पर बैठा है। P और W के मध्य दो से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं, W जो मेज के कोने पर नहीं बैठा है। N, W के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। K, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। न तो K और न ही T, P के निकटतम पड़ोसी हैं। V केंद्र की ओर उन्मुख है।
Q1. निम्नलिखित में से V के ठीक बाएं स्थान पर कौन बैठा है?  
(a) W
(b) T
(c) N
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं	
Q2. निम्नलिखित में से N के विपरीत स्थान पर कौन बैठा है?
(a) H
(b) K
(c) P
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. W के दाईं ओर से गिने जाने पर, W और G के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 
(a) दो
(b) एक
(c) तीन से अधिक
(d) तीन
(e) कोई नहीं 
Q4. T के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? 
(a) T, H के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(b) T केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख है
(c) P, T का निकटतम पड़ोसी है
(d) T और K एक दूसरे के विपरीत बैठे हैं
(e) कोई सत्य नहीं है 
Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?   
(a) N
(b) H
(c) P
(d) V
(e)T
Q6. शब्द “Conclusion” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) चार
(d) चार से अधिक
(e) दो 
Q7. यदि संख्या 13426785 में, प्रत्येक सम अंक में से 1 घटाया जाता है और प्रत्येक विषम अंक में 2 जोड़ा जाता है, तो निर्मित नई संख्या में कितने अंको का दोहराव होगा? 
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
Q8.  निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए 
MN14   PQ11  ST8  ?
(a) MO12
(b) VW21
(c) VW5
(d) MN81
(e) WX4
Directions (9-10): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। कथनों के साथ निष्कर्ष भी दिए गए हैं। दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उचित उत्तर चुनिए-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं। 
Q9. कथन:  Q≥N<B=U>D≥Y>W<O
निष्कर्ष  I: N<U		II: U>W
Q10. कथन:    D>H>I<N>E≥L=Q≤P<X
निष्कर्ष  I:  E<H 		II: N≥Q
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘model engine sunroof’ को ‘ab gp rn’ के रूप में लिख जाता है,
‘match sunroof luxury’ को ‘rn et rx’ के रूप में लिख जाता है,
‘catch role model’ को ‘ab cd le’ के रूप में लिख जाता है,
‘manual luxury role’ को ‘le ua rx’ के रूप में लिख जाता है।
Q11. ‘manual’ के लिए क्या कूट है? 
(a) rx
(b) ua
(c) et
(d) le
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से ‘catch opportunities’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) cd rx
(b) le rf 
(c) ab cd
(d) cd wf
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘luxury’ के लिए क्या कूट है?
(a) rn
(b) rx
(c) et
(d) gp
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. निम्नलिखित में से  ‘ab rn’ किसके लिए प्रयुक्त किया गया है?
(a) Sunroof luxury 
(b) Catch model
(c) Sunroof model
(d) catch role
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘engine’ के लिए क्या कूट है?
(a) rn
(b) rx
(c) ab
(d) cd
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:


30 October, 2020 रीजनिंग क्विज के लिए PDF link
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE 
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims:

 
																	

 30th October Daily Current Affairs 2025:...
          30th October Daily Current Affairs 2025:...
         RRB Group D 2025 Court Case Update: RRB ...
          RRB Group D 2025 Court Case Update: RRB ...
         RRB Group D Syllabus 2025: रेलवे ग्रुप D...
          RRB Group D Syllabus 2025: रेलवे ग्रुप D...
        








