Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS Clerk Prelims परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.
आज 18 OCTOBER, 2020 की क्वांट क्विज Partnership, Mixture और allegation & Caselet DI Based questions पर आधारित है…
Q1. सतीश ने 15,000 रुपये के निवेश के साथ एक व्यापार शुरू किया, कुछ महीनों के बाद संदीप 20,000 रुपये की पूंजी के साथ व्यापार में शामिल हो गया। यदि वार्षिक लाभ में सतीश और संदीप को क्रमशः 9,000 रुपये और 8,000 रुपये प्राप्त होते हैं। तो कितने महीनों के बाद संदीप व्यापार में शामिल हुआ था?
(a) 6 महीने
(b) 4 महीने
(c) 8 महीने
(d) 2 महीने
(e) 10 महीने
Q2. P और Q ने व्यापार में समान पूंजी का निवेश किया, वर्ष के अंत में उन्हें क्रमशः 7500 रुपये और 5000 रुपये का लाभ प्राप्त होता है। यदि P ने पूरे वर्ष के लिए अपनी पूंजी का निवेश किया है, तो Q ने कितने महीनों के लिए अपनी पूंजी का निवेश किया है?
(a) 8 महीने
(b) 7 महीने
(c) 5 महीने
(d) 9 महीने
(e) 10 महीने
Q3. A और B एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं। वे समान अवधि के लिए निवेश करते हैं और B को लाभ में अपने हिस्से के रूप में 5250 रुपये प्राप्त होते हैं। यदि A और B के मिलाकर कुल निवेश का कुल लाभ से अनुपात 28:15 है, तो B का निवेश ज्ञात कीजिये।
(a) 9100 रुपये
(b) 9800 रुपये
(c) 8400 रुपये
(d) 11200 रुपये
(e) 12600 रुपये
Q4. अनुराग और रोशन ने 12,000 रुपये और 14000 रुपये की पूंजी के साथ एक व्यवसाय शुरू किया। 6 महीने बाद रोशन ने अपने निवेश का 25% निकाल लिया। यदि व्यवसाय का वार्षिक लाभ 9,700 रुपये था, तो अनुराग के लाभ का हिस्सा ज्ञात कीजिये।
(a) 4,000 रुपये
(b) 3,200 रुपये
(c) 4,500 रुपये
(d) 4,800 रुपये
(e) 5,400 रुपये
Q5. A और B ने क्रमशः 45,000 रुपये और 60,000 रुपये के अपने शुरुआती निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू किया। 4 महीने के बाद, A ने अपनी राशि में कुछ राशि की वृद्धि की और B ने अपनी राशि को A द्वारा बढ़ाई गई राशि के समान राशि से घटा दिया। इस प्रकार, एक वर्ष के बाद उनके लाभ के हिस्से का अनुपात 1: 1 हो जाता है। उनके प्रारंभिक निवेश में A द्वारा बढ़ाई गई (या B द्वारा घटाई गई) राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 12,150
(b) 11,250
(c) 10,250
(d) 9,250
(e) 12,250
Q6. अल्कोहल और पानी का 84 लीटर मिश्रण क्रमशः 3: 4 के अनुपात में है। मिश्रण में कुछ पानी मिलाया जाता है और अल्कोहल का पानी से अनुपात 2: 5 हो जाता है। मिलाए गए पानी की मात्रा (लीटर में) ज्ञात कीजिए।
(a) 40
(b) 32
(c) 42
(d) 36
(e) 52
Q7. एक पात्र में 3: 2 के अनुपात में दूध और पानी का मिश्रण है। यदि इसमें 4 लीटर दूध मिलाया जाता है तो दूध का पानी से अनुपात 2: 1 हो जाता है। कुल मिश्रण की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिये।
(a) 20 लीटर
(b) 24 लीटर
(c) 15 लीटर
(d) 40 लीटर
(e) 36 लीटर
Q8. दो जार में दूध और पानी का मिश्रण है। पहले जार में 64% दूध और दूसरे जार में 26% पानी होता है। इन दोनों मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाए कि नए मिश्रण में 68% दूध हो।
(a) 4 : 7
(b) 6 : 5
(c) 5 : 7
(d) 3 : 2
(e) 2 : 1
Q9. एक पात्र में 60 लीटर दूध और 40 लीटर पानी है। पात्र में कितनी मात्रा में पानी मिलाया जाना चाहिए कि यदि दुकानदार दूध के क्रय मूल्य पर कंटेनर का मिश्रण बेचता है तो वह 150% लाभ अर्जित करेगा?
(a) 80 लीटर
(b)100 लीटर
(c) 30 लीटर
(d) 40 लीटर
(e) 50 लीटर
Q10. अंगूर के जूस और अल्कोहल का मिश्रण 4: 5 के अनुपात में है। जब मिश्रण में 18 लीटर अल्कोहल मिलाया जाता है, तो अंगूर के जूस से अल्कोहल का अनुपात 9: 4 हो जाता है। अंगूर के जूस की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिये।
(a) 24 लीटर
(b) 22 लीटर
(c) 18 लीटर
(d) 20 लीटर
(e) 16 लीटर
Q11. सभी देशों से पेट्रोल की कीमत के योग और सभी देशों से डीजल की कीमत के योग में कितना अंतर है?
(a) 40 रुपये
(b) 35 रुपये
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 30 रुपये
(e) 45 रुपये
Q12. यदि भारत में पेट्रोल की कीमत, पाक में पेट्रोल की कीमत से 50% अधिक है, तो पाक और फ्रांस में पेट्रोल की कीमत में अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 45 रुपये
(c) 65 रुपये
(d) 60 रुपये
(e) 75 रुपये
Q13. पाक और फ्रांस में मिलाकर पेट्रोल की कीमत का दोनों देशों में मिलाकर डीजल की कीमत से अनुपात क्या है?
(a) 32 : 27
(b) 37 : 31
(c) 3 : 2
(d) 37 : 32
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. ईरान में पेट्रोल की कीमत, डीजल की कीमत का कितना प्रतिशत है?
(a) 25%
(b) 150%
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 75%
(e) 125%
Q15. भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में अंतर, पाक में पेट्रोल और डीजल की कीमत में अंतर का कितना प्रतिशत है?
(a) 100%
(b) 50%
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 125%