IBPS ने IBPS क्लर्क भर्ती 2019 के लिए प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET) के लिए एडमिट कार्ड / कॉल लेटर जारी कर दिया है। आप नीचे दिए गए लिंक से पीईटी कॉल लेटर / एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। IBPS पैन इंडिया के विभिन्न केंद्रों पर IBPS क्लर्क-IX के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग आयोजित करेगा।
सभी उम्मीदवार जो पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं और उन्हें ऑनलाइन आवेदन में संबंधित कॉलम भरना चाहिए। किसी भी पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र को रद्द करने या कुछ अन्य केंद्रों को जोड़ने या वैकल्पिक व्यवस्था आरक्षित रखने का अधिकार एडमिनिस्ट्रेशन के पास है।
Download IBPS Clerk PET Admit Card 2019
Important Dates to Download the IBPS Clerk PET Call Letter/Admit Card 2019:
i. एडमिट कार्ड / कॉल लेटर जारी करना: 13 नवंबर 2019
ii. एडमिट कार्ड / कॉल लेटर का डाउनलोड की अंतिम तिथि : 30 नवंबर 2019
प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग एडमिट कार्ड / कॉल लेटर 2019 कैसे डाउनलोड करें:
- आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी ibps.in पर जाएं।
- “Download Call Letter/Admit Card for Clerk-IX” के लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें।
- दिए गए कैप्चा कोड को टाइप करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) कॉल लेटर / एडमिट कार्ड प्रदर्शित किया जाएगा।
- डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट निकलवा लें।
Download the IBPS Clerk PET Admit Card/Call Letter
Get Free Study Material For IBPS Clerk 2019
यह भी पढ़ें :
- Mission IBPS Clerk 2019 : 45 दिन का स्टडी प्लान
- Mission IBPS Clerk 2019 : 30 दिनों का स्टडी प्लान
- IBPS क्लर्क भर्ती प्रक्रिया : कम्पलीट गाइड
All the Best BA’ians for IBPS Clerk 2019!