TOPIC: Revision test
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ बॉक्सP, Q, R, S, T, U, V और W को एक के ऊपर एक रखे गए है, लेकिन जरूरी नहीं कि वे उसी क्रम में हों। U और T के बीच दो बॉक्सरखे गए है। U, T के ऊपर रखा गया है। U और V के बीच एक बॉक्स रखा गया है। P और W के बीच तीन बॉक्स रखे गए हैं। P, U के ठीक नीचे रखा गया है। R और W के बीच दो बॉक्सरखे गए हैं। Q, Sके ऊपर रखा गया है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स शीर्ष पर रखा गया है?
(a) Q
(b) V
(c) U
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. बॉक्स Tऔर बॉक्स W के बीच कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) तीन
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स नीचे रखा गया है?
(a) W
(b) R
(c) T
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (4-8): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में-
‘man play for improve’ को ‘fmlb pd ub’ के रूप में लिखा जाता है,
‘boy for help other’ को ‘ub tyqbgb’ के रूप में लिखा जाता है,
‘improve other by work’ को ‘fd pd nu ty ’ के रूप में लिखा जाता है,
‘boy see work done’ को ‘qb nuvf mb’ के रूप में लिखा जाता है,
Q4. दी गई कूट भाषा में, ‘see’ के लिए क्या कूट है?
(a) qb
(b) vf
(c) nu
(d) mb
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. निम्नलिखित में से कौन-से शब्द को दी गई कूट भाषा में ‘gb’ के रूप में लिखा जायेगा?
(a) work
(b) help
(c) man
(d) boy
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. दी गई कूट भाषा में, निम्नलिखित में से कौन-से शब्द को ‘fd pd’ के रूप में लिखा जायेगा?
(a) play improve
(b) man done
(c) by work
(d) improve by
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में, ‘other time’ के लिए क्या संभावित कूट है?
(a) wc fd
(b) mb vf
(c) ty wc
(d) rb mb
(e) ty ub
Q8. दी गई कूट भाषा में, निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘fm’ के रूप में लिखा जायेगा?
(a) man
(b) boy
(c) done
(d) play
(e) या तो (a) या (d)
Q9. शब्द “VALUATION” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य शब्द में (अगली और पिछली दोनों दिशाओं में) उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक व्यक्ति ने फोटो की ओर संकेत करते हुए कहा “यह लड़की मेरे पिता की पुत्रवधू है”. उस व्यक्ति का कोई भाई नहीं है. वह व्यक्ति उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) ससुर
(c) ग्रैंडफादर
(d) पुत्र
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
छह व्यक्ति M, N, O, P, Q, और S विभिन्न भार के हैं. P, N से भारी है. M, S से हल्का है. Q, N से भारी है. M, P और Q से हल्का नहीं है. S सबसे भारी नहीं है, और Q दूसरा सबसे हल्का नहीं है. सबसे भारी व्यक्ति का भार 70 किग्रा है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति तीसरा सबसे भारी व्यक्ति है?
(a) M
(b) S
(c) P
(d) Q
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. निम्नलिखित में से कौनसा व्यक्ति सबसे हल्का व्यक्ति है?
(a) M
(b) N
(c) Q
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि M का भार 67 किग्रा है, तो S का भार क्या हो सकता है?
(a) 60 किग्रा
(b) 63 किग्रा
(c) 61 किग्रा
(d) 69 किग्रा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि संख्या 39475132 में, 4 से कम प्रत्येक अंक में 2 की गुणा की जाती है तथा 4 से अधिक और 4 के बराबर प्रत्येक अंक में से 3 घटाया जाता है तो निर्मित संख्या में कितने अंको का दोहराव होगा?
(a) कोई नहीं
(b) चार
(c) एक
(d) तीन
(e) दो
Q15. यदि शब्द CONSTITUTION के सभी वर्णों को बाएं से दाएं वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने वर्ण अपने पूर्व स्थान पर ही रहेंगे?
(a) तीन
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) चार
SOLUTIONS: