Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स...

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 27th September – Seating Arrangement, Coding-Decoding, short puzzles

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 27th September – Seating Arrangement, Coding-Decoding, short puzzles | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Seating
Arrangement, Coding-Decoding, short puzzles

 Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से कुछ अंदर की ओर तथा उनमें से कुछ बाहर की ओर उन्मुख हैं। आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों।

B, F की ओर उन्मुख है। E, A के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है। B और H के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। C, H के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है। G, D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। D, C के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। G उस व्यक्ति के विपरीत नहीं बैठा है जो B के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है। A, E और G की समान दिशा की ओर उन्मुख है। F, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। A का निकटतम पड़ोसी एक दूसरे की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं।

Q1. निम्नलिखित में से E के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

(a) D के ठीक बाएं स्थान पर बैठा व्यक्ति 

(b) C

(c) H

(d) C के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. A के बाईं ओर से गिने जाने पर C और A के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 

(a) चार 

(b) दो 

(c) चार से अधिक 

(d) तीन 

(e) कोई नहीं 

Q3.  निम्नलिखित में से B के दाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है? 

(a) G

(b) E

(c) H

(d) C

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन G के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?

(a) F

(b) A

(c) E

(d) D 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?  

(a) H

(b) F

(c) B

(d) E

(e) C

Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये

एक निश्चित कूट भाषा में:

“this is not good” को “hi im nt rd ”

“bad is not for” को “rm nt im ad”

“me and you will” को “wl yu zo em”

“will you do for” को “rm  od yu wl”

Q6. दी गई कूट भाषा में “not” का कूट क्या है? 

(a)  im

(b) nt

(c) या तो (a)या(b)

(d) rm

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई कूट भाषा में “for” का कूट क्या है? 

(a) rm

(b) em

(c) yu

(d) hi

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. दी गई कूट भाषा में “do” का कूट क्या है? 

(a) gd

(b) yu

(c) या तो (a) या (b)

(d) od

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. “ad” निम्नलिखित में से किसका कूट है? 

(a)  good

(b) bad

(c) for

(d) this

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. दी गई कूट भाषा में “this ” का कूट क्या हो सकता है? 

(a) rd

(b) rm

(c) hi

(d) या तो (a) या (c)

(e) im

Q11. शब्द ‘PUBLICATION’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म है, जिनमें शब्द में ही प्रत्येक के मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी भाषा में उनके मध्य होते है और साथ ही, अंग्रेजी भाषा के अनुरूप बायें से दायें  (आगे की दिशा में) समान क्रम में हैं?   

(a) एक                            

(b) कोई नहीं                 

(c) दो 

(d) तीन                            

(e) तीन से अधिक  

Q12. एक श्रृंखला किसी निश्चित प्रारूप पर आधारित है, आपको बताना है कि श्रृंखला के प्रारूप के आधार पर  ? के स्थान पर कौन सा तत्व होगा?  

AD7 DH14 HM23    ? 

(a) MS32

(b) MS34

(c) HS34

(d) MR31

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि संख्या 9758462587 में प्रत्येक विषम अंक में से 2 घटा दिया जाए, और संख्या में प्रत्येक सम अंक में 1 जोड़ दिया जाए, तो इस प्रकार प्राप्त हुई नई संख्या में कितने अंक तीन से अधिक बार दोहराए जायेंगे?  

(a) कोई नहीं 

(b) एक  

(c) दो  

(d) तीन 

(e) तीन से अधिक

Q14.  शब्द “NARENDRAMODI” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि वर्णमाला श्रृंखला में उनके बीच हैं?

(a) एक

(b) तीन से अधिक

(c) तीन

(d)  कोई नहीं

(e) दो 

Q15. शब्द “PUBLICATIONS” के तीसरे, चौथे, छठे और सातवें वर्ण का प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?

(a) एक

(b) तीन से अधिक

(c) तीन

(d)  कोई नहीं

(e) दो  

SOLUTIONS:

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 27th September – Seating Arrangement, Coding-Decoding, short puzzles | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 27th September – Seating Arrangement, Coding-Decoding, short puzzles | Latest Hindi Banking jobs_5.1



IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 27th September – Seating Arrangement, Coding-Decoding, short puzzles | Latest Hindi Banking jobs_8.1