TOPIC:Revision Test
Q1. 9 व्यक्तियों के एक समूह का औसत भार 42 किग्रा है। दो व्यक्ति समूह से चले जाते हैं जिससे समूह के औसत भार में 2 की कमी हो जाती है। यदि दो व्यक्तियों की आयु का अनुपात 3∶4 है, तो बड़े व्यक्ति की आयु ज्ञात कीजिये।
(a) 42 वर्ष
(b) 56 वर्ष
(c) 52 वर्ष
(d) 48 वर्ष
(e) 36 वर्ष
Q2. एक कॉपर बिलेट की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 80 सेमी, 40 सेमी और 22 सेमी है। उससे 89600 सेमी लंबाई वाला एक बेलनाकार तार बनाया जाता है। उस तार का व्यास कितना है?
(a) 1 सेमी
(b) 0.25 सेमी
(c) 0.5 सेमी
(e) 2 सेमी
(f) 1.5 सेमी
Q3. एक व्यक्ति के खर्च और उसकी बचत के मध्य अनुपात 5∶4 है। यदि उसकी आय में 15% की वृद्धि होती है और खर्च में 20% की वृद्धि होती है, तो ज्ञात कीजिये उसकी बचत में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
(a) 7.5%
(b) 8.75%
(c) 6.25%
(d) 7.75%
(e) 8.25%
Q4. 840 रु. को A, B और C के मध्य विभाजित किया गया। A को प्राप्त राशि, B और C को मिलाकर प्राप्त कुल राशि का आधा है तथा B को प्राप्त राशि, A और C को मिलाकर प्राप्त कुल राशि का 1/5 है। B का हिस्सा ज्ञात कीजिये।
(a) Rs 480
(b) Rs 360
(c) Rs 240
(d) Rs 120
(e) Rs 140
Q6. इंग्लैंड द्वारा बनाये गये सबसे अधिक रन तथा ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाये गये सबसे कम रन के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 120 रन
(b) 80 रन
(c) 150 रन
(e) 200 रन
(f) 180 रन
Q7. ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाये गये कुल रन का सभी मैच में इंग्लैंड द्वारा बनाये गये रन से अनुपात कितना है?
(a) 25∶23
(b) 46∶47
(c) 43∶46
(d) 49∶46
(e) 23∶43
Q8. दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाये गये रन, चौथे मैच में इंग्लैंड द्वारा बनाये गये रन से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 25%
(b) 20%
(c) 35%
(d) 10%
(e) 50%
Q9. सभी पांच मैच में से ऑस्ट्रेलिया ने कितने मैच जीते?
(a) 1
(b) 4
(c) 3
(d) 5
(e) 2
Q10. प्रथम चार मैच में इंग्लैंड द्वारा बनाये गये औसत रन कितने हैं?
(a) 250
(b) 280
(c) 345
(d) 320
(e) 300