Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ :...

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 3 जनवरी 2020

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर 2019 को आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का प्रयास किया है, उन्होंने अपने प्रदर्शन का विश्लेषण किया होगा। आप IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के विश्लेषण आप यहाँ देख सकते हैं। विश्लेषण करने के पश्चात उम्मीदवार अपने प्रयास का मूल्यांकन करना चाहिए कि वह प्रीलिम्स में सफल होगा या नहीं, अगर आपने विश्लेषण किया है और आपको उम्मीद है की आप इस परीक्षा में सफलता  प्राप्त कर सकते हैं तो आपको मेंस की तैयारी अभी से शुरू कर देना चाहिए। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए अब आपके पास मात्र एक महीने का समय शेष है। यहाँ 3 जनवरी, 2020 की IBPS क्लर्क मेंस की संख्यात्मक क्विज़ प्रदान की जा रही है-

Q1. एक दूधवाला 6.4 रुपये प्रति लीटर दूध का भुगतान करता है। वह उसमें पानी जोड़ता और मिश्रण को 8 रुपये प्रति लीटर पर बेचा और 37.5% लाभ कमाता है. ग्राहकों द्वारा प्राप्त मिश्रण में पानी का दूध से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 10 : 1
(b) 1 : 10
(c) 11 : 1
(d) 10 : 7
(e) 10 : 3

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q4. दो मिश्रित धांतुओं A और B में टिन का जिंक से क्रमश: 3:5 और 4:7 का अनुपात है. मिश्रित धांतु A का 16 कि.ग्रा और मिश्रित धांतु B का 22कि.ग्रा एकसाथ मिलाया जाता है और एक नई धांतु का निर्माण किया जाता है. नई मिश्रित धांतु में जिंक का टिन से कितना अनुपात होगा?
(a) 12 : 23
(b) 12 : 7
(c) 2 : 1
(d) 8 : 11
(e) 13 : 11

Q5. दो बीकर A और B में दूध और पानी क्रमश: 3:2 और 2:3 के अनुपात में हैं. A में से 20 लीटर मिश्रण निकाल लिया जाता है और बीकर B में मिला दिया जाता है, जिसके कारण B में दूध और पानी का नया मिश्रण 11:14 हो जाता है और बीकर B का आयतन बीकर A के आरंभिक आयतन के समान हो जाता है. अब, B से ‘x’ लीटर मिश्रण निकाल लिया जाता है और A में मिला दिया जाता है और बीकर A में दूध और पानी का अनुपात 7:6 हो जाता है. X का मान ज्ञात कीजिये.  
(a) 20
(b) 25
(c) 50
(d) 30
(e) 40

Directions (6-10): नीचे दिए गए आंकड़ों में 2001 से 2006 तक छह अलग-अलग वर्षों में राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में डेटा है. 2006 में दोनों चैंपियनशिप में भाग लेने वाले कुल खिलाड़ियों की संख्या 6000 है जबकि 2003 में 4800 है. 2001 और 2003 में राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ियों की कुल संख्या 3600 थी और उनका अनुपात 11: 7 है. 2005 में राज्य चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या समान वर्ष में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से 25% अधिक है. 2006 में भाग लेने वाले खुल खिलाड़ी 2001 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से 20% अधिक है. वर्ष 2006 में राज्य चैंपियनशिप के लिए भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या वर्ष 2005 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से 125/2% अधिक है. वर्ष 2006 से 2004 में भाग लेने वाले खुल खिलाड़ियों का अनुपात 15:13 है. सभी छ: वर्षों में राज्य चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या 20000 है. वर्ष 2001 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या वर्ष 2005 में राज्य चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या के समान है. वर्ष 2002 में राज्य चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या वर्ष 2004 में समान चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से 800 अधिक है. वर्ष 2004 में राष्ट्रीय स्तर चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या 2002 में समान चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से 1200 कम है. 

Q6. दोनों चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या किस वर्ष में तीसरी सबसे अधिक है?
(a)2002
(b)2004
(c)2006
(d)2001
(e)2003

Q7. वर्ष 2001, 2002 और 2004 में एकसाथ राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का वर्ष 2003, 2004 और 2005 में एकसाथ राष्ट्रीय स्तर चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या के मध्य कितना अनुपात है?
(a)1145:493
(b)1154:441
(c)1154:439
(d)439:1154
(e)1105:439

Q8. आरंभिक चार वर्षों के लिए राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की औसत संख्या और समान वर्षों में राष्ट्रीय स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की औसत संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a)1900
(b)1920
(c)1820
(d)1780
(e)1940

Q9. वर्ष 2003 में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या वर्ष 2002 में राष्ट्रीय स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या से कितनी अधिक है?
(a)930
(b)940
(c)950
(d)960
(e)970

Q10. वर्ष 2002 में दोनों चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या वर्ष 2001 में दोनों चैंपियनशिप में भाग लेने वाले कुल खिलाड़ियों की संख्या के कितने प्रतिशत है?
(a)44%
(b)42%
(c)45%
(d)40%
(e)46%

Directions (11 – 15): नीचे दी गई संख्या श्रंखलाओं में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Solution:
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_14.1



IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_16.1