Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क मेंस क्वांट डेली मॉक...

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट डेली मॉक 10 जनवरी 2020 : Quantity Based, Miscellaneous DI and Missing Series

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट डेली मॉक 10 जनवरी 2020 : Quantity Based, Miscellaneous DI and Missing Series | Latest Hindi Banking jobs_2.1
आपकी तैयारियों में आने वाली परेशानियों को हल करने के लिए bankersadda आपको संख्यात्मक अभ्योग्यता के डेली मॉक प्रदान करता है। आज 11 जनवरी, 2020 का यह मॉक Quantity Based, Miscellaneous DI and Missing Series आदि विषयों पर आधारित है:

Q1. विकास ने चार वर्षों की अवधि के लिए साधारण ब्याज की निश्चित दर पर एक धनराशि का निवेश किया। अगर उसने छह वर्ष की अवधि के लिए समान धनराशि का निवेश किया होता, तो उसके द्वारा अर्जित कुल ब्याज, पहले की ब्याज राशि से पचास प्रतिशत अधिक होता। वार्षिक ब्याज दर क्या थी?
(a) 4
(b) 8
(c) 5
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2.  एक दुकानदार 450 रुपये प्रति दर से नोटबुक बेचता है और बिक्री मूल्य पर 4% का कमीशन अर्जित करता है। वह साथ ही 60 रुपये प्रति दर से पेंसिल बॉक्स भी बेचता है और क्रय मूल्य पर 20% का कमीशन अर्जित करता है। यदि वह एक दिन में 10 नोटबुक और 6 पेंसिल बॉक्स बेचता है, तो दो सप्ताह में कमीशन की कितनी राशि अर्जित करेगा?
(a) 3784 रूपए
(b) 2854 रूपए
(c) 3453 रूपए
(d) 2520 रूपए
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (3 -7): नीचे दिया गया डाटा एक निश्चित दिन तीन शहरों (X, Y और Z) से तीन प्रकार के वाहनों (कार, बस और ट्रेन) में यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या को दर्शाता है।
•  शहर X के 32% यात्री कार द्वारा यात्रा करते हैं। शेष में से 25% बस से यात्रा करते हैं और शेष ट्रेन से यात्रा करते हैं। शहर Y से कार द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या, शहर X से कार द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या से 25% अधिक है। शहर X से ट्रेन द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या का, शहर Y से ट्रेन द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या से अनुपात 3 : 4 है। शहर Y से यात्रा करने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या, शहर X से यात्रा करने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या से 40% अधिक है।.
•  शहर Z से कार द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या, शहर Y से बस और ट्रेन द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की मिलाकर कुल संख्या का 24% है। शहर Z से यात्रा करने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या, शहर X से यात्रा करने वाले व्यक्तियों का 62.5% है। शहर X से बस और ट्रेन द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की मिलाकर कुल संख्या, शहर Z से बस और ट्रेन द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की मिलाकर कुल संख्या से 472 अधिक है।
Q3. यदि एक कार में अधिकतम 4 व्यक्ति बैठ सकते हैं, तो  शहर X से कार द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या यात्रा के लिए कारों की कितनी न्यूनतम संख्या की आवश्यकता है?
(a) 128
(b) 256
(c) 384
(d) 512
(e) 640
Q4. शहर Y के कुल यात्रियों और शहर X के कुल यात्रियों के बीच अंतर ज्ञात कीजिए। 
(a) 520
(b) 560
(c) 600
(d) 640
(e) 680
Q5. शहर Y से ट्रेन द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या, शहर X से ट्रेन द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट डेली मॉक 10 जनवरी 2020 : Quantity Based, Miscellaneous DI and Missing Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q6.  शहर Z से ट्रेन द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या, समान शहर से बस द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या से 20% अधिक है। शहर Z से ट्रेन द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 280
(b) 336
(c) 300
(d) 360
(e) 356
Q7. शहरों से मिलाकर कार द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 460
(b) 486
(c) 512
(d) 538
(e) 564
Directions (8-10): दिए गये प्रश्नों में अनुमानित मान की गणना ज्ञात कीजिये: 

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट डेली मॉक 10 जनवरी 2020 : Quantity Based, Miscellaneous DI and Missing Series | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q11. देबू की अलमारी में 5 नीले झंडे, 4 लाल झंडे और 3 हरे झंडे हैं। उसे इस समूह में से 4 झंडों का चयन करना हैं। वह इन चार झंडों को कितने प्रकार से चुन सकता है कि इनमें कम से कम एक नीला झंडा और निश्चित तौर पर एक हरा झंडा हो (झंडों को युग्मों में नहीं मानना है)? 
(a) 245
(b) 240
(c) 495
(d) 60
(e) 310
Q12. दो बैग A और B में क्रमश: 7 लाल और 6 नीली गेंदें हैं। बैग B में से कुछ नीली गेंद बाहर निकाली जाती हैं और उन्हें बैग A में रखा जाता है। यदि बैग A में से दो गेंद चुनने की प्रायिकता 1/15  है,  तो बैग B में से निकाली गई नीली गेंदों की संख्या ज्ञात कीजिए। 
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 5
(e) 6
Directions (13-15): निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन (A) या (I), (B) या (II), और (C) या (III) हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कौन सा कथन पर्याप्त/आवश्यक हैं।
Q13. ट्रेन की गति कितनी है? 
I. ट्रेन 18 सेकंड में एक पोल को पार करती है।
II. ट्रेन 36 सेकंड में बराबर लंबाई के एक प्लेटफॉर्म को पार करती है। 
III.  ट्रेन की लम्बाई 330 मीटर है।
(a) I और III केवल 
(b) II और III केवल
(c) I और II केवल
(d) III और या तो I या II केवल 
(e) तीन में से कोई दो
Q14.  दो संख्या X और Y के मध्य कितना अंतर है? 
I.  X, अन्य संख्या Z से 20 प्रतिशत अधिक है। 
II. Y, Z से 20 प्रतिशत कम है।
III. Y और Z का योग 72 है।  
(a) केवल I और II की आवश्यकता है
(b) केवल I और III की आवश्यकता है
(c) I, II और III सभी मिलाकर आवश्यक हैं 
(d)I, II और III में से किसी दो की आवश्यकता है
(e)  यहां तक कि सभी I, II और III के साथ मिलकर उत्तर नहीं दिया जा सकता है L1Difficulty 3
Q15.  जावेद और अख्तर की आयु का अनुपात 6:11 है। 5 वर्ष पूर्व उनकी आयु का अनुपात ज्ञात कीजिए।
A. उनकी आयु का अंतर 25 वर्ष है।
B. 5 वर्ष के बाद उनकी आयु का अंतर 25 वर्ष होगा।
C. उनकी आयु का योग 85 वर्ष है। 
(a) केवल A और C एक साथ आवश्यक हैं  
(b)  A, B और C में से कोई भी एक पर्याप्त है
(c) केवल A और B एक साथ पर्याप्त हैं
(d) A, B और C में से कोई भी दो पर्याप्त हैं
(e) सभी एक साथ आवश्यक हैं

Solution:


IBPS क्लर्क मेंस क्वांट डेली मॉक 10 जनवरी 2020 : Quantity Based, Miscellaneous DI and Missing Series | Latest Hindi Banking jobs_5.1 IBPS क्लर्क मेंस क्वांट डेली मॉक 10 जनवरी 2020 : Quantity Based, Miscellaneous DI and Missing Series | Latest Hindi Banking jobs_6.1
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट डेली मॉक 10 जनवरी 2020 : Quantity Based, Miscellaneous DI and Missing Series | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट डेली मॉक 10 जनवरी 2020 : Quantity Based, Miscellaneous DI and Missing Series | Latest Hindi Banking jobs_8.1
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट डेली मॉक 10 जनवरी 2020 : Quantity Based, Miscellaneous DI and Missing Series | Latest Hindi Banking jobs_9.1
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट डेली मॉक 10 जनवरी 2020 : Quantity Based, Miscellaneous DI and Missing Series | Latest Hindi Banking jobs_10.1