Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Mains Exam 2021: IBPS...

IBPS Clerk Mains Exam 2021: IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा के लिए रीज़निंग एबिलिटी के लिए ऐसे करें रिवीजन (Revision Strategy for Reasoning Ability)

 

IBPS Clerk Mains Exam 2021: IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा के लिए रीज़निंग एबिलिटी के लिए ऐसे करें रिवीजन (Revision Strategy for Reasoning Ability) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसा कि हम सब जानते हैं कि इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल
(IBPS) ने IBPS क्लर्क
2021 की प्रारंभिक
परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने प्रेलिम्स में सफलता हासिल की है, उनके मेंस की परीक्षा
28 फ़रवरी, 2021 को आयोजित होने वाली है। 
 IBPS क्लर्क मेंस की परीक्षा में अब सिर्फ 2-3 दिन बाक़ी हैं इसलिए हम आशा करते हैं कि सभी छात्र जो परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्होंने इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए अपनी तैयारी कर ली है। मेन्स परीक्षा में हर विषय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन आज हम आपको रीज़निंग के लिए रिवीज़न स्ट्रेटेजी प्रदान करने के लिए यहाँ हैं। कहा जाता है कि यह एक बहुत ही कठिन सेक्शन है, लेकिन यदि आपके पास अच्छी कमांड है तो यह सेक्शन स्कोरिंग भी हो सकता है। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं इन आख़िरी कुछ दिनों के लिए कुछ ख़ास टिप्स जिनसे आप अपनी तैयारी का अनुमान लगा सकते हैं और इसे बेहतर बना सकते हैं।


All India Mock Test for IBPS Clerk Mains 2021 is Live Now : 25 फरवरी 2021 , अभी Attempt करें

adda247

IBPS Clerk Mains Exam 2021: Attempt करें पिछले सालों के IBPS क्लर्क मेंस मेमोरी बेस्ड पेपर्स (2016 से 2020 तक) – Hindi and English

Revision Strategy of Reasoning Ability for IBPS Clerk mains Examination 2021

इस सेक्शन को समय लेने वाली और लम्बी कहा जाता है, इसलिए आपको रीज़निंग के चैप्टर्स को रिवाइज़ करने के लिए समय प्रबंधन
(time management) स्ट्रेटेजी के साथ अपनी गति
(speed) और सटीकता
(accuracy) बढ़ाने के लिए इस सेक्शन का उचित अभ्यास करने की आवश्यकता है:

  1.  कुछ आसान चैप्टर्स से शुरुआत करिए जैसे रक्त संबंध, दिशा एवं दूरी और रैंकिंग के साथ अपने रिवीज़न की शुरुआत करें क्योंकि इन चैप्टर्स से उम्मीदवार
    परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

     

    2. इसके बाद कुछ अन्य चैप्टर्स रिवाइज़ करें जैसे कि सिओलॉगिज़्म
    (Syllogism) इसके लिए बहुत अभ्यास की आवश्यकता होती है। इससे लगभग 5 प्रश्न आते हैं जो आपको एक अच्छा स्कोर बनाने में मदद कर सकते हैं।

     

    3. इसके बाद असमानता (inequality) चैप्टर से अपने रिवीज़न को शुरू करें क्योंकि इस विषय को परीक्षा में स्कोर करने के लिए कहा जाता है। इसके प्रश्नों का अच्छे से अभ्यास करें, इससे आपको मेन्स परीक्षा में अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

     

    4.इसके बाद कोडिंग और डिकोडिंग चैप्टर को रिवाइज़ करिए। इसे करने के लिए अच्छी समझ की आवश्यकता होती है जो आपको लगातार प्रश्नों को हल करने से मिलेगी और आप समझ पाएँगे कि किस प्रश्न को किस प्रकार हल करना है। ये आपको न्यूनतम समय में प्रश्न करने में मदद करेगा।

     

    5. इसके बाद सिटिंग अरेंजमेंट
    और पज़ल
    (sitting arrangement and puzzle) को रिवाइज़ करिए, ये चैप्टर्स काफी महत्वपूर्ण
    हैं और परीक्षा में सबसे ज़्यादा प्रश्न इन्हीं चैप्टर्स से आते हैं। इन चैप्टर्स को रोज किया जाना चाहिए जिससे आप एग्जाम में कम समय में प्रश्नों को 100% एक्यूरेसी के साथ हल कर पाएँ।

     

    6. अंत में, बचे हुए सभी चैप्टर्स को रिवाइज़ करें और ऐसा कोई नया विषय चुनें, जिसमें आपको कोई अच्छी कमांड हो या जिसे आपने कभी किया ही हो, क्योंकि यह समय आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण
    है और किसी भी नए चैप्टर को समझने में समय जाएगा जो कि समझदारी बिल्कुल भी नहीं है। यदि आप किसी चैप्टर पर अच्छी कमांड नहीं हासिल कर पाए हैं तो इसे छूने से बचें।

     

    7. अपने तैयार किए गए हर चैप्टर को अच्छे से रिवाइज़ करें। आप हमारे Adda 247 app पर उपलब्ध क्विज़, जो मूल रूप से IBPS क्लर्क मेन्स के लिए डिज़ाइन हैं, का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आप मेंस एग्जाम के पैटर्न से परिचित होंगे और प्रश्नों को ज़ल्दी हल करने में सक्षम होंगे।

     

    8. मॉक टेस्ट का भी अभ्यास करें तथा मॉक देने के बाद ये भी ये भी देखें कि आपने क्या ग़लती की है। उन गलतियों को सुधारके आप अपनी एक्यूरेसी को अच्छा कर सकते हैं।

     

    9. गति और सटीकता (speed and accuracy) परीक्षा में बहुत महत्वपूर्ण
    भूमिका निभाते हैं इसलिए आप जितना अभ्यास कर सकते हैं, उतना करें। ये वक़्त बहुत कीमती है आपके लिए इसलिए इस वक़्त को किसी भी व्यर्थ बात में गवाएँ।

     

    10. Adda247 app पर आपको हर चैप्टर की अलग क्विज़ उपलब्ध करवाई गई है। इन क्विज़ की मदद से आप एक अच्छा स्कोर बनाने में सफल हो सकते हैं। 


तो Adda 247 के साथ अभ्यास करते रहें और किसी भी जानकारी के लिए कमेंट सेक्शन में अपना सवाल हम तक पहुँचा सकते हैं।

IBPS Clerk Mains Exam 2021: IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा के लिए रीज़निंग एबिलिटी के लिए ऐसे करें रिवीजन (Revision Strategy for Reasoning Ability) | Latest Hindi Banking jobs_5.1