Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Mains Exam 2021: Attempt...

IBPS Clerk Mains Exam 2021: Attempt करें पिछले सालों के IBPS क्लर्क मेंस मेमोरी बेस्ड पेपर्स (2016 से 2020 तक) – IBPS Clerk Mains Previous Year’s Papers on Adda247 App & Web – Hindi and English

IBPS Clerk Mains Exam 2021: Attempt करें पिछले सालों के IBPS क्लर्क मेंस मेमोरी बेस्ड पेपर्स (2016 से 2020 तक) – IBPS Clerk Mains Previous Year's Papers on Adda247 App & Web – Hindi and English | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Attempt IBPS Clerk Mains Previous Year’s Papers on Adda247 App & Web – Hindi and English

IBPS, इस महीने की 28 फरवरी को IBPS क्लर्क मेंस 2021 (IBPS Clerk Mains 2021) परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. अगर आप भी इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो आप इस समय अपना सिलेबस पूरा कर चके होंगे या कर रहे होंगे, क्योंकि यही वह समय है जब आप अपनी Dream Job- IBPS Clerk Mains 2021 को पाने के लिए दिन रात एक करके मेहनत करते हैं. हम सभी जानते हैं कि Exam  कोई भी हो, सबसे ज्यादा ज़रूरी होती है –Practice. और जितनी अच्छी प्रैक्टिस होगी, आपकी Performance भी उतनी ही अच्छी होगी.  

इसलिए,  हम आपके लिए लेकर आये हैं – 2016 से 2020 तक के IBPS क्लर्क मेंस मेमोरी बेस्ड पेपर्स (IBPS Clerk Mains Previous Year’s Papers).  ये मेमोरी बेस्ड पेपर्स आप  Adda247 ऐप के साथ-साथ Web पर भी Attempt कर सकते हैं। टीम Adda247, आपके लिए full-length test section में Adda247 ऐप और वेब पर पिछले 4 वर्षों के  IBPS क्लर्क मेंस मेमोरी बेस्ड पेपर्स (IBPS Clerk Mains Previous Year’s Papers) को लाई है। ये टेस्ट आपको तीन दिन दिए जायेंगे , ताकि हर दिन आप  Practice और attempt कर सकें और और अपनी तैयारी के लेवल को देख सकें।  
 
BPS क्लर्क मेंस मेमोरी बेस्ड पेपर्स (2016 से 2020 तक) यानी IBPS Clerk Mains Previous Year’s Papers के साथ प्रैक्टिस करने से किसी भी स्टूडेंट को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों और level of difficulty आदि को समझने में मदद मिलेगी. इससे आपको एग्जाम पैटर्न भी समझ आयेगा.  
 

आज हम आपको 2016, 2017 और 2018 के IBPS क्लर्क मेंस मेमोरी बेस्ड पेपर्स ( IBPS Clerk Mains Previous Year’s Papers) दे रहे हैं, जिन्हें आप Adda247 ऐप के साथ-साथ Web पर भी Attempt कर सकते हैं। जिनके आपको लिंक दिए जा रहे हैं : 

Exam

App Link

Web Link

IBPS Clerk Mains 2016 Paper

Click
here to attempt IBPS Clerk Mains 2016 paper 

Click here to attempt IBPS Clerk Mains 2016 paper

IBPS Clerk Mains 2017 Paper

Click
here to attempt IBPS Clerk Mains 2017 paper

Click here to attempt IBPS Clerk Mains 2017 paper

 

Exam

App Link

Web Link

IBPS Clerk Mains 2018 Paper

Click here to attempt IBPS Clerk Mains 2018 paper 

Click here to attempt IBPS Clerk Mains 2018 paper


Exam

App Link

Web Link

IBPS Clerk Mains 2019 Paper

 Click here to attempt IBPS Clerk Mains 2019 paper 

 Click here to attempt IBPS Clerk Mains 2019 paper


 

इस मॉक टेस्ट को submit करने के बाद आपको मिलेगा :

  • आपकी All India Ranking, Score और लिए गये समय का Analytics. 
  • Questions Distribution की Summary  – सही, गलत, और बिना हल किये गये प्रश्न  
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए – Detailed solutions  
  • आपके percentile, accuracy and attempted percentage की डिटेल्स 
  • Section-wise Report- full analysis
  • Top Rankers की डिटेल्स 

    यह सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण समय है. क्योंकि, परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए  परीक्षा का स्तर (Exam level)  समझना बहुत आवश्यक है और IBPS Clerk मेंस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न (questions type ) पूछे जाते हैं?  इन सभी के लिए सबसे बेहतर है कि आप previous year papers से एक बार अभ्यास जरुर करें. गत वर्षों के प्रश्नपत्र परीक्षा के विभिन्न पहलु को समझने और competitive exam को क्रैक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

    Also Check:  All India Mock for IBPS Clerk Mains 2021: Register now

    adda247