Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk 2021 Mains Exam Date...

IBPS Clerk 2021 Mains Exam Date & Call Letter Out: आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड जारी 2022, Download IBPS Clerk Mains Call Letter Link

IBPS Clerk 2021 Mains Exam Date & Call Letter Out: आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड जारी 2022, Download IBPS Clerk Mains Call Letter Link | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Download IBPS Clerk Mains Admit Card 2021- IBPS Clerk Mains Admit Card 2021, Download Mains Hall Ticket

IBPS Clerk Mains Admit Card 2021: IBPS ने 14 जनवरी 2022 को IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए IBPS Clerk मेन्स एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Mains 2021 Admit Card) जारी कर दिया है. मेंस परीक्षा आगामी 25 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी.  IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा को क्लियर करने वाले उम्मीदवार ही मेंस परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे.  

इससे पहले, इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने 13 जनवरी को IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट (IBPS Clerk Prelims Exam Result) जारी किया है. इसलिए आगामी 25 जनवरी 2022 की IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे है. वे नीचे दिए गये लिंक से अपना IBPS Clerk मेन्स एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Mains 2021 Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं . 

IBPS Clerk Mains Admit Card 2021

जैसा कि आमने ऊपर बताया आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2021 (IBPS Clerk Mains Admit Card 2021) आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है . आपको बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Mains Admit Card) IBPS Clerk परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है और इसके बिना उम्मीदवारों 25 जनवरी 2022 को होने वाली IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021-22 (IBPS Clerk Mains Exam 2021-22) के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश नही दिया जाएगा.

IBPS Clerk 2021: Important Date

उम्मीदवार IBPS क्लर्क Mains Exam एडमिट कार्ड 2021 (IBPS Clerk Mains Exam Call Letter 2021) से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों को नीचे दी गई टेबल में देख सकते है. 


IBPS Clerk 2021: Important Dates

Events

Dates

IBPS Clerk Notification 2021

06th October 2021

Online Registration Process

07th October 2021

Online Application Ends On

27th October 2021

IBPS Clerk Prelims Call Letter

26th November 2021

Conduct of Online Examination – Preliminary

12th, 18th and 19th December 2021

IBPS Clerk Prelims Result

13th January 2022 

IBPS Clerk Prelims Scorecard

January 2022 [3rd week]

IBPS Clerk Mains Admit Card

14 January 2022 

Conduct of Online Examination – Main

25th January 2022

Declaration of Final (Mains) Result

April 2022



कैसे क्रैक करें IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा 2022, Important Tips and Strategies

IBPS Clerk Mains Admit Card Link:

आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2021 (IBPS Clerk Mains Admit Card 2021) लिंक आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है. उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि एडमिट कार्ड उम्मीदवार नीचे दिए गए आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करके सीधे पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि के साथ अपना आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Download IBPS Clerk Mains Admit Card 2021

 

IBPS Clerk Mains Admit Card 2021: How to download

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करके आसानी से आईबीपीएस क्लर्क रिजल्ट 2021 डाउनलोड कर सकते है.

Step 1: आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Step 2: वेबसाइट पर बाईं ओर दिए ‘CRP Clerical’ लिंक पर क्लिक करें.

Step 3: अब ‘Common Recruitment Process for Clerical Cadre XI’ पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा.

Step 4: अब, ‘Download IBPS Clerk Mains Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें.

Step 4: आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2021 (IBPS क्लर्क Mains Admit Card 2021) डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि आदि डालें औए सबमिट करें.

Step 6: आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड  2021 डाउनलोड करें  और उसका प्रिंटआउट लें

Appearing for IBPS Clerk Mains Exam 2021-22? Register With Us for Exam Analysis



Documents Required at the IBPS Clerk Mains Exam 2021

उम्मीदवारों को इन वस्तुओं को अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा.

  • Admit Card: उम्मीदवारों को IBPS Clerk मेन्स एडमिट कार्ड 2021 ले जाना होगा.
  • Documents: उम्मीदवारों को मूल रूप में फोटो आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / फोटो के साथ ई-आधार कार्ड / स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड / फोटो के साथ बैंक पासबुक / आधिकारिक लेटरहेड पर एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण/किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय/कर्मचारी आईडी/बार काउंसिल पहचान पत्र द्वारा जारी किए गए फोटोग्राफ/वैध हालिया पहचान पत्र के साथ आधिकारिक लेटरहेड पर एक जन प्रतिनिधि द्वारा जारी किया गया फोटोग्राफ/फोटो पहचान प्रमाण साथ लाना होगा।
  • Passport Size Photograph: उम्मीदवार को अपने 2 पासपोर्ट साइज फोटो ले जाने होंगे. वे फोटो आवेदन करते समय अपलोड किए गए फोटो से मेल खाना चाहिए.

Details Mentioned on IBPS Clerk Admit Card 2021

IBPS क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2021 पर उम्मीदवारों से संबंधित कुछ डिटेल्स होंगी. इसमें परीक्षा और उसके समय के बारे में प्रमुख जानकारी होती है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने हॉल टिकट में दी गई निम्नलिखित डिटेल्स को ध्यान से चेक कर लें.

  • Applicant Name
  • Gender (Male/ Female)
  • Applicant Roll Number
  • Applicant Photograph
  • Exam Date and Time
  • Candidate Date of Birth
  • Father’s/ Mother’s Name
  • Category (ST/ SC/ BC & Other)
  • Name of Exam Centre
  • Test Centre Address
  • Post Name
  • Examination Name
  • Time Duration of the Exam
  • Exam Centre Code
  • Essential instructions for the examination
  • Signature of candidate and exam counsellor

FAQs: IBPS Clerk Mains Admit Card 2021

Q1. Is IBPS Clerk Mains 2021 Admit Card Out?

Ans. Yes, the IBPS Clerk Mains Admit Card 2021 is released on 14th Jan 2022 by IBPS on its Official Website .

Q2. What is IBPS Clerk Mains Exam Date 2021?

Ans. IBPS Clerk Mains Exam 2021 is scheduled to be held on 25th January 2022.

Q3. How can I check my IBPS Clerk Mains Admit Card 2021?

Ans. Candidates can check their IBPS Clerk Mains Admit Card 2021 from the direct link mentioned in the article above.

IBPS Clerk 2021 Mains Exam Date & Call Letter Out: आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड जारी 2022, Download IBPS Clerk Mains Call Letter Link | Latest Hindi Banking jobs_4.1