Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Mains 2025 GA Questions

IBPS Clerk Mains 2025 GA Questions: आज पूछे गए करेंट अफेयर्स व फाइनेंशियल अवेयरनेस प्रश्न

IBPS Clerk Mains Exam 2025 में General एवं Financial Awareness सेक्शन सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा। परीक्षा के बाद छात्रों ने बताया कि इस सेक्शन में करेंट अफेयर्स + बैंकिंग अवेयरनेस + स्टैटिक जीके का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला, जिसमें कई प्रश्न सीधे हालिया समाचारों और ट्रेंडिंग इवेंट्स से जुड़े थे।

नीचे आज पूछे गए टॉप वायरल GA प्रश्नों की पूरी लिस्ट दी गई है—जो आने वाले सभी बैंकिंग परीक्षार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

आज क्लर्क मेन्स में पूछे गए General / Financial Awareness प्रश्न

IBPS Clerk Mains 2025 की परीक्षा में आज पूछे गए General/Financial Awareness प्रश्नों ने अभ्यर्थियों की करंट अफेयर्स पकड़ और बैंकिंग सेक्टर की समझ को बखूबी परखा। उम्मीदवारों ने बताया कि इस बार प्रश्न न सिर्फ फैक्ट-बेस्ड थे, बल्कि स्मार्ट रिकॉल और डीप करंट अफेयर्स पढ़ाई की भी जरूरत थी। यही वजह है कि जो छात्र पिछले 6 महीनों के समाचार और सरकारी योजनाओं पर पकड़ बनाए हुए थे, उन्होंने इस सेक्शन को अधिक स्कोरिंग पाया।

Q1. बानू मुस्ताक अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2025 से जुड़े किस पुरस्कार से संबंधित हैं?
Q2. वित्त मंत्रालय के अलावा निर्मला सीतारमण और कौन सा मंत्रालय संभालती हैं?
Q3. विकसित भारत बिल्डथॉन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Q4. IUCN वर्ल्ड कंसर्वेशन कांग्रेस कितने वर्षों के अंतराल पर आयोजित की जाती है?
Q5. गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में लॉन्ग-टर्म और मीडियम-टर्म डिपॉज़िट की अवधि कितनी होती है?
Q6. निम्न में से कौन-सी योजना वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) योजना नहीं है?
Q7. सर्वाधिक करियर गोल करने वाला फुटबॉल खिलाड़ी कौन है?
Q8. सुल्तान ऑफ जोहोर कप किस खेल से संबंधित है?
Q9. भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक कार्यरत प्रधानमंत्री कौन हैं?
Q10. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के लिए आयु पात्रता क्या है?
Q11. संयुक्त राष्ट्र एकजुटता दिवस (UN Day of Solidarity) किस तिथि को मनाया जाता है?
Q12. निम्न में से कौन-सी वस्तु 18% जीएसटी स्लैब में शामिल नहीं है?
Q13. बेतला वाइल्डलाइफ सेंचुरी भारत के किस राज्य में स्थित है?
Q14. BRO द्वारा निर्मित विश्व की सबसे ऊँची मोटरेबल रोड, जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है, किस क्षेत्र में स्थित है?
Q15. बीआरओ की यह वर्ल्ड-रिकॉर्ड मोटरेबल रोड किस दर्रे (Pass) से होकर गुजरती है?
Q16. पोचमपल्ली किस जीआई-टैग उत्पाद के लिए प्रसिद्ध है?
Q17. भारत का सबसे पुराना म्यूचुअल फंड कौन सा है?
Q18. वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की रैंक क्या है?
Q19. कियर स्टार्मर किस देश के प्रधानमंत्री हैं?

IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा विश्लेषण 2025 (29 नवंबर): जानें कठिनाई स्तर, गुड अटेम्पट और पूछे गए प्रश्न

यह सभी प्रश्न हालिया खबरों, सरकारी योजनाओं, अंतरराष्ट्रीय अपडेट और बैंकिंग सेक्टर से जुड़े हैं—जो स्पष्ट करता है कि IBPS Clerk Mains 2025 ने “करंट बेस्ड GA” पर ज्यादा फोकस किया है।

prime_image

FAQs

IBPS Clerk Mains 2025 में GA सेक्शन कैसा था?

GA सेक्शन Moderate स्तर का था, लेकिन करंट अफेयर्स अपडेट न होने पर यह कठिन लग सकता है।

इस बार GA के प्रश्न किस पैटर्न से पूछे गए?

इस बार अधिकतर प्रश्न 6–8 महीनों के करंट अफेयर्स + बैंकिंग + अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से आए।

क्या फुटबॉल, स्पोर्ट्स और बुकर्स प्राइज जैसे प्रश्न पूछे गए?

हाँ, कई स्पोर्ट्स और अवॉर्ड-बेस्ड प्रश्न पूछे गए—जो सीधे न्यूज हेडलाइंस से जुड़े थे।

क्या स्टेटिक GK भी पूछा गया?

हाँ, बेटला वाइल्डलाइफ सेंचुरी, GI Tag, म्यूचुअल फंड जैसे प्रश्न भी शामिल थे।

क्या इस सूची के प्रश्न आगे की बैंकिंग परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं?

बिल्कुल—इन्हें Revising करना SBI Clerk Mains, IBPS PO Mains और अन्य बैंक परीक्षाओं के लिए अत्यंत लाभदायक होगा।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.