Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Main 2017-18 Exam Analysis...

IBPS Clerk Main 2017-18 Exam Analysis and Review

IBPS Clerk Main 2017-18 Exam Analysis and Review | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS Clerk Main 2017-18 Exam Analysis: 

IBPS Clerk Main 2017-18 अब समाप्त हो चुकी है ,और अब यह समय IBPS Clerk Main 2017-18 परीक्षा के विश्लेषण का है. कई छात्रों ने आज इस परीक्षा में भाग लिया है और इससे उन्हें सरकारी  नौकरी पाने की उनकी यात्रा में एक कदम ओर करीब लाता हैतो आइये बिना क्षण बर्बाद किए विश्लेषण की ओर चलते है जिसका आप सभी इंतजार कर रहे हैं. पिछले वर्ष IBPS Clerk Main परीक्षा परिवर्तन से पूर्ण थी परन्तु इस वर्ष की परीक्षा का पूर्ण स्तर मध्यम था. और कोई भी प्रश्न कंप्यूटर ज्ञान विषय से नही पूछा गया था. 



IBPS Clerk Main ऑनलाइन परीक्षा में 200 अंको के चार भाग थे जिनमे रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और संख्यात्मक अभियोगिता शामिल है. जिनमे प्रत्येक भाग का अनुभागीय समय निर्धारित था और यह परीक्षा 160 मिनट की थी.


IBPS Clerk Main 2017-18 Exam ANALYSIS (OVER-ALL):

SECTIONS GOOD ATTEMPTS 
Reasoning and Computer Aptitude 19-23
English Language 18-21
Quantitative Aptitude 29-34
General Economy and Banking Awareness 30-34
TOTAL 111-123


संख्यात्मक अभियोगिता ( मध्यम )
इस भाग में 50 अंको के 50 प्रश्न थे और अनुभागीय समय 45 मिनट था. इस भाग का स्तर बहुत मुश्किल नहीं था, एक अच्छी गणना करने वाला छात्र और अभ्यास करने वाला छात्र इसमें अच्छे से प्रश्नों को हल कर सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओ में प्रश्नों को हल करने सटीकता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

इसमें तीन Data Interpretation के सेट थे जिनमे प्रत्येक में 5 प्रश्न थे. इसका स्तर मध्यम था. निम्नलिखित प्रकार की  DI पूछी गयी थी:

  • Caselet
  • Tabular – the given data was related to booking of berths in trains done by Males and Females acrosss the country on IRCTC’s website. The set of questions with this tabular DI were of moderate level.
  • Tabular- this DI had data related to speed and distance covered by various trains.
आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा के क्वांट सेक्शन में पूछा गया अन्य मध्यम स्तर के प्रश्न – Quadratic Equation, Approximation and Missing Series. 
इस भाग में  5 प्रश्न Data Sufficiency से थे जिनमे प्रत्येक में दो कथन दिए गए थे.

विविध- अंकगणित शब्द समस्याओं में निम्नलिखित विषयों के प्रश्न शामिल थे- Problem on Ages, Percentage, Ratio and Proportion, Time and Work, SI & CI, Partnership, Speed, and Distance.

Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 15 Moderate-Difficult
Data Sufficiency 5 Moderate-Difficult
Missing Number Series 5 Moderate
Quadratic Equation 5 Moderate
Approximation 5 Moderate
Miscellaneous – Arithematic Word Problems 15 Moderate
Total 50 Moderate
अंग्रेजी भाषा (मध्यम)
इस भाग में 40 प्रश्न 40 अंको के थे जिसकी समय सीमा 35 मिनट थी. इस भाग में दो Reading Comprehensions (12 questions), one passage had 5 questions and another passage had 7 questions थे:

  1. One passage was related to IBM Company’s Policies
  2. Another was based on hacking of social media accounts

इस वर्ष के आईबीपीएस क्लर्क मैन्स परीक्षा के अंग्रेजी भाषा अनुभाग में, प्रश्नों का एक बड़ा हिस्सा शब्द के उपयोग से संबंधित था या शब्दावली आधारित था. विपरीतार्थक और समानार्थी के 5 प्रश्न थे और शब्द उपयोग से संबंधित लगभग 8 प्रश्न थे. इस तरह के पैटर्न के साथ शांत रहना और निर्देशों को ठीक से पढ़ने के लिए समय पहले निवेश करना बेहतर है.

वाक्य -पुनर्व्यवस्था के प्रश्न नए पैटर्न के थे (उम्मीदवारों द्वारा दिए गए समीक्षा के अनुसार) 5 कथन/ वाक्य दिए गए थे और इनमें से 3 सही तरीके से रखे गए थे और 2 सही स्थान पर नहीं थे. उम्मीदवारों ने उन 2 गलत रखे गए वाक्यों की पहचान करनी थी और उचित स्थान की पहचान करनी थी.

Topic
No. of Questions
Level
Reading Comprehension  12 Moderate
Antonym/Synonym 5 Easy
Phrase Replacement 5 Moderate
Double Filler 5 Easy
Sentence Rearrangement 5 Moderate
Miscellaneous- Word Usage 8 Easy-Moderate
Total
40
Moderate



तार्किक अभिक्षमता और कंप्यूटर ज्ञान (कठिन)

रीजनिंग का स्तर मध्यम था. कोई भी प्रश्न कंप्यूटर ज्ञान से नहीं पूछा गया थे. इन भाग में  Puzzles and Seating Arrangement के चार सेट थे. पजल के चार प्रकार निम्न थे:
  • Linear (North-South) – In this seating arrangement the direction in which people are sitting was not clearly mentioned and there were 8 people who were sitting in two parallel lines facing North and South.
  • Floor Based Puzzle- this puzzle had 3 variables- 3 floors, 3 flats and 9 persons
  • Box Based Puzzle- 2 Variables- Box and Colors
  • Blood Relation Based Puzzle
इस भाग में भी  Data Sufficiency पांच प्रश्न थे जहाँ केवल एक प्रश्न में तीन कथन थे  जबकि अन्य चार प्रश्नों में केवल दो कथन थे.

Topic
No. of Questions
Level
Sitting Arrangement and Puzzles 
20
Moderate- Difficulty
Syllogism
5
Easy
Data Sufficiency

5
Difficult
Machine Input Output
3
Moderate
Alpha-Numeric-Symbol Series

3
Moderate
Alphabet Series
3
Easy-Moderate
Direction Sense
4
Easy-Moderate
Miscellaneous
7
Moderate-Difficult
Total
50
Difficult

सामान्य जागरूकता और बैंकिंग जागरूकता(आसान-मध्यम)
यह भाग मध्यम स्तर का था, अधिकतम प्रश्न दिसंबर 2017 और जनवरी 2018 के कर्रेंट अफेयर्स से थे. स्टेटिक जागरूकता से लगभग 10-12 प्रश्न थे, बैंकिंग से 10-12 प्रश्न (वर्तमान मामलों और समाचारों के आधार पर). एक प्रश्न नोबेल पुरस्कार 2017 से पूछा गया था.

All the best for Upcoming Exams!!
IBPS Clerk Main 2017-18 Exam Analysis and Review | Latest Hindi Banking jobs_3.1