Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Exam Pattern 2022 in...

IBPS Clerk Exam Pattern 2022 in Hindi: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा पैटर्न 2022

IBPS Clerk Exam Pattern 2022 in Hindi: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा पैटर्न 2022 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS Clerk Exam Pattern 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान 28 अगस्त, 3 और 4 सितंबर 2022 को आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम परीक्षा (IBPS Clerk prelims exam) आयोजित करेगा, इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए पहले से तैयारी करने के लिए आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा पैटर्न के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए. आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा पैटर्न से उम्मीदवारों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या, अंकों की संख्या और परीक्षा की अवधि के बारे में पता लग जाएगा, औए इसके अनुसार वे अपने तैयारी कर सकेंगे. इस लेख में, हम आपको डिटेल IBPS क्लर्क प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS Clerk Prelims & Mains Exam Pattern 2022) प्रदान करेंगे.

IBPS Clerk Exam Pattern 2022 for Prelims & Mains Exam

आईबीपीएस क्लर्क 2022 (IBPS Clerk 2022) अधिसूचना अधिकारिक तौर पर पहले ही जारी की जा चुकी  है और इसलिए उम्मीदवारों अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. परीक्षा के मानक के अनुसार तैयारी करने के लिए प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा के लिए आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा पैटर्न 2022 जानना महत्वपूर्ण है. आईबीपीएस क्लर्क 2022 प्रीलिम्स परीक्षा में 60 मिनट की कुल समय सीमा के साथ कुल 100 प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि प्रत्येक अनुभाग के लिए 20 मिनट की अनुभागीय समय सीमा भी होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी, इसलिए चयन की संभावना बढ़ाने के लिए गलत प्रयासों की संख्या को कम रखने का प्रयास किया जाना चाहिए.

IBPS Clerk Exam Pattern 2022: Prelims Exam

यहां निम्न तालिका में, आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS Clerk Prelims Exam Pattern 2022) दिया गया है:

S.No. Name of Tests(Objective) No. of Questions Maximum Marks    Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes

IBPS Clerk Notification 2022 PDF Out For 6035 Clerk CRP XII Posts_70.1

IBPS Clerk Exam Pattern 2022: Mains Exam

आईबीपीएस क्लर्क 2022 मेन्स परीक्षा में, उम्मीदवारों के पास चार सेक्शन होंगे यानी रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल / फाइनेंशियल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज के 190 प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे 40 मिनट की समय सीमा  होगी. उम्मीदवारों को चार खंडों में से प्रत्येक को आवंटित अलग-अलग अनुभागीय समय सीमा के अनुसार खुद को अनुकूलित करना होगा. मेन्स परीक्षा में भी चिह्नित किए गए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा. नीचे दी गई तालिका में, उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए संपूर्ण आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS Clerk Exam Pattern 2022 for mains examination) को चेक कर सकते है.

केवल मेन्स परीक्षा में प्राप्त अंकों को ही उम्मीदवारों के अंतिम चयन के लिए माना जाएगा इसलिए मेन्स परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने का प्रयास किया जाना चाहिए.

Sr. No

Name of Tests

No. of

Questions

Maxit mum

Marks

Time allotted for each

test (Separately timed)

1

General/
Financial Awareness

50

50

35 minutes

2

English
Language

40

40

35 minutes

3

Reasoning
Ability & Computer Aptitude

50

60

45 minutes

4

Quantitative
Aptitude

50

50

45 minutes

Total

190

200

160 minutes


IBPS क्लर्क 2022 के लिए One stop Solution, जानें आवेदन, एग्जाम पैटर्न समेत IBPS क्लर्क से जुड़े 10 ज़रूरी फैक्टर

IBPS Clerk Notification 2022 PDF Out For 6035 Clerk CRP XII Posts_80.1

IBPS Clerk Exam Pattern 2022: Selection Pattern

The selection process for the IBPS Clerk 2022 consists of two phases:

  • Prelims Exam
  • Mains Exam

IBPS Clerk Notification 2022 PDF Out For 6035 Clerk CRP XII Posts_90.1


Latest Notifications


IBPS Clerk Notification 2022


CIL Recruitment 2022


Bank Of Baroda Recruitment 2022


AAI ATC Recruitment 2022


FCI Recruitment 2022


SBI Clerk Recruitment 2022


Supreme Court of India Recruitment 2022


BOB Recruitment 2022

FAQs: IBPS Clerk Exam Pattern 2022

Q1. How many sections are there in the IBPS Clerk Exam 2022?
Ans. There are 3  sections in the IBPS Clerk Exam 2022.

Q2. Is there any negative marking in the IBPS Clerk Exam 2022?
Ans. Yes, there is a negative marking of 1/4 mark on each wrong answer.


IBPS Clerk Notification 2022 PDF Out For 6035 Clerk CRP XII Posts_100.1

IBPS Clerk Exam Pattern 2022 in Hindi: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा पैटर्न 2022 | Latest Hindi Banking jobs_8.1