Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk 2021-hindi bankersadda की टीम...

IBPS Clerk 2021-hindi bankersadda की टीम ने IBPS Clerk भर्ती के लिए IBPS अधिकारियों से की बात (A Call Made to IBPS) – Check Exam Dates, Latest Update

IBPS Clerk 2021-hindi bankersadda की टीम ने IBPS Clerk भर्ती के लिए IBPS अधिकारियों से की बात (A Call Made to IBPS) – Check Exam Dates, Latest Update | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS Clerk 2021- Latest Update and Exam Dates: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 11 जुलाई 2021 को IBPS क्लर्क आधिकारिक नोटिस (IBPS clerk official notice) जारी किया था, लेकिन बाद में वित्त मंत्रालय के बयान के कारण IBPS क्लर्क ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। इसके बाद से ही अभी तक ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, और जिक्से चलते सभी छात्र दुविधा में हैं कि इस साल IBPS क्लर्क 2021 की भर्ती की जाएगी या नहीं. 


छात्रों की इसी कन्फ्यूजन को दूर करने और IBPS क्लर्क 2021 भर्ती(IBPS Clerk 2021 Recruitment) से संबंधित जानकारी से चीजों को स्पष्ट करने के लिए, बैंकर्सअड्डा टीम ने आईबीपीएस क्लर्क 2021(IBPS Clerk 2021) पर उम्मीदवारों को अपडेट देने के लिए IBPS यानि इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन के अधिकारियों से फ़ोन पर बात की हैं; इस बातचीत से हमें IBPS क्लर्क 2021 के लिए छात्रों के लिए एक अच्छी खबर मिली है कि IBPS क्लर्क 2021 के लिए नई अधिसूचना बहुत जल्द या इस सप्ताह या तो अगले सप्ताह तक जारी की जा सकती हैं. आज, इस आर्टिकल और नीचे दिए गए वीडियो में, हमने IBPS के साथ हुए हमारी बातों को साझा किया है.



IBPS Clerk 2021: Latest Update

Bankersadda टीम ने अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन के बारे में क्लेरिफिकेशन लेने के लिए IBPS के अधिकारियों से संपर्क किया है, जिससे पता चला कि IBPS कमेटी बहुत जल्द निर्णय लेने वाली है और IBPS क्लर्क अधिसूचना अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी की जाएगी.

 

IBPS Clerk 2021: Latest Update Video (Call to IBPS)

 

IBPS Clerk 2021: Exam Dates

जैसा कि आप सभी जानते है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई को शुरू हुई थी, जिसके बाद वित्त मंत्रालय ने क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित करने पर अंतिम विचार होने तक आईबीपीएस क्लर्क की भर्ती प्रक्रिया को रोकने के लिए एक नोटिस जारी किया था. उम्मीदवार नीचे टेबल में IBPS क्लर्क से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ चेक कर सकते हैं.

IBPS Clerk 2021: Exam Dates

Events

Dates

IBPS Clerk Notification 2021

11th July 2021

Online Application Starts

Temporarily Closed

Last date to Apply Online

Temporarily Closed

Admit Card for Prelims

August 2021

Prelims Exam

28th, 29th August, 4th September 2021 (Announced in the
earlier Notification, this will also change)

Mains Exam

31st October 2021 (Announced in the
earlier Notification, this will also change)

Must Read: 

Preparing for IBPS Clerk 2021, Click Here for Study Material

You Must Also Like to Read:


 IBPS Clerk Prelims 2021: Study Plan

 

IBPS Clerk Previous Year Paper

FAQs: IBPS Clerk 2021

Q1. When IBPS Clerk 2021 Notification was released?
Ans. IBPS Clerk 2021 Notification was released on 11th July 2021.

Q2. When IBPS will reopen the online application form filling process?
Ans. IBPS will reopen the online application form filling process from the 2nd or 3rd week of August 2021.

IBPS Clerk 2021-hindi bankersadda की टीम ने IBPS Clerk भर्ती के लिए IBPS अधिकारियों से की बात (A Call Made to IBPS) – Check Exam Dates, Latest Update | Latest Hindi Banking jobs_4.1