Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 9th December -Arithmetic

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 9th December -Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Arithmetic


Q1. एक दूधवाला कुछ दूध खरीदता है। यदि वह इसे 5 रुपये प्रति लीटर पर बेचता है, तो उसे 300 रुपये की हानि होती है, लेकिन जब वह 6 रुपये प्रति लीटर पर बेचता है,  उसे 250 रुपये का लाभ होता है। वह कितना दूध खरीदता है?

(a) 550 लीटर 

(b) 300 लीटर 

(c) 250 लीटर 

(d) 800 लीटर 

(e) 650 लीटर 

Q2. चुनाव में 8% मतदाताओं ने अपने वोट नहीं दिए। इस चुनाव में, केवल दो उम्मीदवार थे। विजेता को कुल वोटों में से 48% प्राप्त होते हैं और अपने प्रतिद्वंद्वी को 1200  वोट से हरा देता है। चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या थी?

(a) 20000

(b) 30000

(c) 35000

(d) 25000

(e) 36000

Q3. भव्य  के पास 10,000 रुपये हैं। वह योजना ‘A’  में कुछ राशि का निवेश करता है जो 15% वार्षिक साधारण ब्याज की पेशकश करती है और शेष राशि योजना ‘B’  में निवेश जिसमें 20% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज का प्रस्ताव है। 2 वर्ष बाद योजना ‘A’ से अर्जित ब्याज, 2 वर्ष बाद योजना ‘B’ से अर्जित ब्याज की तुलना में 780 रु. अधिक है। योजना ‘B’  में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए।

(a) 8000 Rs

(b) 7000 Rs

(c) 3000 Rs

(d) 2000 Rs

(e) 5000 Rs

Q4. एक ट्रेन, एक कार से 60% तेजी से यात्रा करती है। दोनों समान समय पर बिंदु A से चलना शुरू करते हैं और समान समय में बिंदु B पर पहुँच जाते हैं, जो 160 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। यदि चलते समय ट्रेन स्टेशन पर 20 मिनट तक रुकती है, तो ट्रेन की गति (किमी / घंटा) ज्ञात कीजिए।

(a) 144

(b) 168

(c) 198

(d) 288

(e) 248

Q5. एक कार्य करने में B और C मिलकर जितना समय लेते हैं A उसे तीन गुना समय लेता है। यदि सभी तीन मिलकर कार्य करते हैं और कार्य 24 दिनों में पूरा करते हैं, तो A अकेले कार्य कितने दिनों में पूरा करेगा? 

(a) 100 

(b) 96

(c) 84

(d) 90

(e) 104 

Q6. यदि वृत्त और वर्ग की परिधि बराबर है तो वृत्त के क्षेत्रफल का वर्ग के क्षेत्रफल से अनुपात ज्ञात कीजिए।

(a) 11 : 14

(b) 11 : 4

(c) 8 : 11

(d) 14 : 11

(e) 2 : 4

Q7. 8 पारी में क्रिकेटर का औसत स्कोर 44 है। वह इन पारियों में क्रमशः 60, 24, x, 50, 73, y, z, 13 रन बनाते हैं। x, y और z का औसत ज्ञात कीजिए।

(a) 40 

(b) 44

(c) 48

(d) 52

(e) 42

Q8. एक लाइब्रेरियन अपने पुस्तकालय के लिए 50 कहानी की पुस्तकें खरीदता है। लेकिन उसे लगता है वह 12 अधिक पुस्तकें प्राप्त कर सकता है, यदि वह 128 रुपये अधिक खर्च करता है और प्रति पुस्तक की औसत कीमत 2 रुपये कम हो जाएगी। तो उसके द्वारा खरीदी गई प्रत्येक पुस्तक की औसत कीमत (रुपये में) ज्ञात कीजिए। 

(a)15

(b)25

(c)20

(d)21

(e) 23

Q9. एक जार में पानी और दूध 2: 3 के अनुपात में है। जार में कुछ दूध मिलाया जाता है, जिसकी मात्रा, जार में मौजूद पानी के 30% से बराबर है। इसके बाद कुछ पानी मिलाया जाता है जिसकी मात्रा, जार में दूध की मात्रा के 10% से बराबर है। जार में पानी और दूध का नया अनुपात कितना है?

(a) 59 : 90

(b) 11 : 18

(c) 90 : 59

(d) 18 : 11

(e) 57 : 67

Q10. सुमित द्वारा प्राप्त अंक, साहिल के अंकों की तुलना में 12.5% अधिक है। अजय, सुमित की तुलना में 6 ⅔% अधिक अंक प्राप्त करता है। यदि अजय और साहिल द्वारा प्राप्त अंको के बीच का अंतर 40 है, तो सभी तीनों द्वारा प्राप्त कुल अंक ज्ञात कीजिए।

(a) 665

(b) 450

(c) 555

(d) 745

(e) 625

Q11. 10% की छुट के बाद एक उत्पाद की कीमत 9450 रु. है जिसमें विक्रय मूल्य पर 5% कर शामिल है। उत्पाद का अंकित मूल्य (रु में) ज्ञात कीजिए।

(a) 8500

(b) 9000

(c) 10000

(d) 9500

(e) 10500 

Q12. A की आय, B की आय का 75% है और A का व्यय, B के व्यय का 60% है। यदि A की आय, B के व्यय का 80% है तो A की बचत का B की बचत से अनुपात ज्ञात कीजिए। 

(a) 1 : 2

(b) 2 : 1

(c) 5 : 2

(d) 3 : 1

(e) 5 : 3

Q13. A किसी कार्य को करने में, B और C द्वारा मिलकर उस कार्य को करने में लिए गए समय से तीन गुना समय लेता है। B उसी कार्य को करने में A और C द्वारा मिलकर उस कार्य करने में जितना समय लेता है उसका चार गुना समय लेता है। यदि सभी तीनों एकसाथ उसी कार्य को 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो ‘A’ अकेले कितने दिनों में कार्य पूरा करेगा?   

(a) 84 

(b) 96

(c) 48

(d) 192

(e) 144

Q14. A और B दो व्यक्ति 60 किमी की दूरी पर है और क्रमश: 10 किमी/घंटा और 5 किमी/घंटा की गति से एक दूसरे की ओर चलते हैं और एक कुत्ता व्यक्ति A से 12 किमी प्रति घंटे की गति से व्यक्ति B की ओर दौड़ता है और फिर दोबारा व्यक्ति A की ओर दौड़ता है और इस प्रकार तब तक दौड़ता है जब तक A, B से नहीं मिल जाता। कुत्ते के द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए।

(a) 60 किमी

(b) 36 किमी

(c) 24 किमी

(d) 48 किमी

(e) 72 किमी

Q15. शहर X की जनसंख्या 1, 60,000 हैं। अगले तीन वर्षों में, पुरुष जनसंख्या में 8% की कुल वृद्धि हुई है और महिला जनसंख्या में 20% वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरुप पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 3 : 2 हो जाता है। शहर की वास्तविक पुरुष और महिला जनसंख्या ज्ञात कीजिए।  

(a) 84000, 96000

(b)100000, 60000

(c)120000, 40000

(d)90000, 70000

(e) 85000, 75000

Solutions

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 9th December -Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 9th December -Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 9th December -Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 9th December -Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 9th December -Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 9th December -Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 9th December -Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_10.1



ALSO CHECK: