TOPIC: coding-decoding
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘crown queen story palace’ को ‘op lp we jk’ के रूप में लिखा जाता है,
‘rose queen story flower’ को ‘irlpfu op’ के रूप में लिखा जाता है,
‘palace king rose water’ को ‘ty irgbjk’ के रूप में लिखा जाता है,
‘story land king dream’ को ‘ty xz lo lp’ के रूप में लिखा जाता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन से शब्द को ‘op fugb ta’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) crown flower rose water
(b) land water flower princess
(c) flower dream story king
(d) queen flower water lily
(e) palace water land rose
Q2. निम्नलिखित में से ‘palace’ के लिए क्या कूट है?
(a) lo
(b) jk
(c) ty
(d) we
(e) fu
Q3. इस कूटभाषा में ‘flower story crown’ को किस रूप में लिखा जाएगा ?
(a) ty ir fu
(b) lp op we
(c) fu lp we
(d) we fu jk
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘dream’ को दर्शाता है?
(a) xz
(b) lr
(c) fu
(d) या तो (a) या (e)
(e) lo
Q5. इस कूट भाषा में कौन–सा कूट “ty” को दर्शाता है?
(a) King
(b) Crown
(c) Story
(d) flower
(e) water
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘election survey people’ को ‘yo vo na’ लिखा जाता है,
‘biopic law member’ को ‘sa ra ta’ लिखा जाता है,
‘people law lead’ को ‘la vo sa’, लिखा जाता है
‘review nation election’ को ‘yo ha ja’ लिखा जाता है.
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘election’ का कूट क्या है?
(a) ja
(b) ha
(c) yo
(d) na
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘review nation biopic’ को किस प्रकार लिखा जा सकता है?
(a) ja ha ta
(b) ta ra ha
(c) ha ja ra
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘review’ का कोड क्या है?
(a) ja
(b) yo
(c) la
(d) ha
(e) निर्धारित नहीं किया सकता
Q9. ‘la’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) law
(b) lead
(c) survey
(d) nation
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘law’ का कूट क्या है?
(a) ja
(b) yo
(c) sa
(d) ha
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Dream religion primes supreme’ को ‘bx fefmxp’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘Religion Conflict summer primes’ को ‘fmxpxekx’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘Dream primes award Conflict’ को ‘xi xefmfe’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘Opinion supreme primes club’ को ‘dx bx lx fm’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
Q11. निम्नलिखित में से ‘primes’ के लिए क्या कूट है?
(a) bx
(b) xe
(c) fe
(d) fm
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘xp’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) great
(b) Dream
(c) religion
(d) primes
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से ‘word Dream’ को किस रूप में कूटबद्ध किया सकता है?
(a) fe fm
(b) fe kx
(c) fe xi
(d) fe zx
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से ‘Conflict’ के लिए क्या कूट है?
(a) fe
(b) xe
(c) xp
(d) xi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से ‘opinion’ का कूट हो सकता है?
(a)dx
(b) xi
(c) lx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material