Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है. यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS Clerk Prelims 2020 परीक्षा के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर attempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं.
आज 4 November, 2020 की क्विज़ Miscellaneous questions पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात डब्बे J, K, L, M, X, Y और Z एक दूसरे के ऊपर रखे गए हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. उनमें से प्रत्येक में भिन्न स्टेशनरी समान है अर्थात पेन, पेंसिल, रबड़, मार्कर, गौंद, फुट्टा और नोटबुक लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों.
डब्बे J में पेंसिल नहीं है. डब्बा K, डब्बे M के ऊपर नहीं है. डब्बा जिसमें पेन रखे गए हैं वह डब्बे J के ठीक नीचे हैं. M और वह डब्बा जिसमें पेन रखा गया है उनके मध्य दो डब्बे रखे गए हैं. डब्बा M उस डब्बे के ऊपर नहीं है जिसमें पेन रखा गया है. डब्बा जिसमें रबड़ है वह डब्बे M के नीचे रखा गया है. डब्बे L और वह डब्बा जिसमें रबड़ है उनके मध्य तीन डब्बे रखे गये हैं. वह डब्बा जिसमें नोटबुक है वह डब्बे L के ठीक नीचे है. वह डब्बा जिसमें मार्कर रखे गए हैं वह डब्बे Z के नीचे रखा गया है. डब्बे K और डब्बे X के मध्य केवल एक डब्बा रखा गया है. न तो डब्बे K और न ही डब्बे J में गौंद है. डब्बे X में मार्कर नहीं है. डब्बे Z में न तो गौंद और न ही फुट्टा है. वह डब्बा जिसमें पेंसिल रखी गई है वह शीर्ष पर नहीं रखा गया है.
Q1. डब्बे L में निम्नलिखित में से कौन सा स्टेशनरी आइटम है?
(a) मार्कर
(b) पेन
(c) फुट्टा
(d) गौंद
(e) इनमें से को नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन से डब्बे में नोटबुक रखी गई है?
(a) K
(b) M
(c) Y
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन से डब्बे क्रमश: शीर्ष और तल पर रखे गये हैं?
(a) J, Y
(b) L, K
(c) Z, M
(d) X, Y
(e) J, L
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सत्य है?
(a) Y – फुट्टा
(b) K – गौंद
(c) L – पेन
(d) X – पेंसिल
(e) M – गौंद
Q5. फुट्टे वाले डब्बे के नीचे कितने डब्बे रखे गये हैं?
(a) छ:
(b) चार
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं
Direction (6-8): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति K, L, M, N, O, P, Q और R दो पीढ़ियों से हैं और चार विवाहित युगल हैं। Q और N विवाहित युगल हैं, K, O के ससुर है, O जो L की सिस्टर-इन-लॉ है। L और P विवाहित युगल हैं। P, R की पुत्रवधू है। M और L समान लिंग के सहोदर हैं। N, P की माता है।
Q6. P, M से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) दामाद
(b) पुत्र
(c)सिस्टर-इन-लॉ
(d) पुत्री
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि J, L की इकलौती संतान है, तो N, J से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) मैटरनल ग्रैंड मदर
(b) माता
(c) आंट
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. L, K से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) दामाद
(c) ब्रदर-इन-लॉ
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. शब्द ‘EVERYTHING’ में सभी व्यंजनों को उनके पहले आने वाले वर्ण के रूप में लिखा जाता है और सभी स्वरों को उनके बाद आने वाले वर्ण के रूप में लिखा जाता है। अब सभी वर्णों को वर्णमाला क्रम में बाएं से दाएं व्यवस्थित किया जाता है और सभी दोहराए गए वर्णों को हटा दिया जाता है। U और G के मध्य कितने वर्ण हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) चार से अधिक
Q10. शब्द ‘ENTITRE’ के पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें वर्ण से कितने शब्द बनेगें?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) पाँच
(e) कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित श्रृंखलाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और उन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
S * 7 B $ * G 2 8 U 1 & A V # F 3 5 H @ 5 Y 5 M 3 2 D 8 % N 2 4
Q11. दी गई श्रंखला में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक वर्ण और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व श्रंखला में दायें छोर से 19वें स्थान पर है?
(a) #
(b) F
(c) 3
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई श्रंखला में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक स्वर है?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) चार
(e) तीन
Q14. दी गई श्रंखला में ऐसे कितने वर्ण हैं जिनके ठीक पहले और बाद समान संख्या है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q15. यदि दी गई श्रंखला से सभी संख्याओं को हटा दिया जाये, तो परिणामी श्रंखला में कौन सा तत्व दायें छोर से 11वें स्थान पर होगा?
(a) V
(b) A
(c) &
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution

4 November, 2020 रीजनिंग क्विज के लिए PDF link
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims:
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims:



REET Previous Year Question Paper: REET ...
RSSB REET Mains Admit Card 2026 (Out) To...
RRB NTPC UG Question Paper 2025 in Hindi...


