Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 22...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 22 जुलाई, 2021 – Order-Ranking & Alphabet/Number based questions

 IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 22 जुलाई, 2021 – Order-Ranking & Alphabet/Number based questions | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:  आज 23 july 2021 की क्विज़ Order-Ranking & Alphabet/Number based questions  based questions पर आधारित है…


Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

पांच मित्र, A, B, C, D, E में से प्रत्येक को परीक्षा में विभिन्न अंक प्राप्त होते हैं. A को B से अधिक लेकिन C से कम अंक प्राप्त होते हैं. C को 65 अंक प्राप्त होते हैं. D को केवल E से कम अंक प्राप्त होते हैं. वह व्यक्ति जिसके न्यूनतम अंक हैं उसे 60 अंक प्राप्त हुए हैं और वह व्यक्ति जिसके अधिकतम अंक हैं उसे 80 अंक प्राप्त हुए हैं.


Q1. दूसरे अधिकतम अंक किसे प्राप्त हुए हैं? 

(a) B

(b) E

(c) D

(d) C

(e) A


Q2. निम्नलिखित में से किसे 62 अंक प्राप्त हुए हैं?

(a) B

(b) A

(c) D

(d) E

(e) या तो E या B 


Q3. निम्नलिखित में से किसे न्यूनतम अंक प्राप्त हुए हैं? 

(a) B

(b) E

(c) D

(d) C

(e) A


Q4. एक कक्षा में निशा शीर्ष से 10वें और अपर्णा नीचे से 20वें स्थान पर है. नवीन अपर्णा से 11 स्थान ऊपर और निशा से 21 स्थान नीचे है. कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?

(a) 60

(b) 61

(c) 62

(d) 58 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. रोहित शीर्ष से 21वें और नीचे से 15वें स्थान पर है. कक्षा में कितने छात्र हैं?

(a) 29

(b) 36

(c) 27

(d) 35 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. शब्द ‘CONFUSION’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं (अगली और पिछली दोनों दिशाओं में)?

(a) छह

(b) पाँच

(c) दो

(d) तीन

(e) एक 


Q7. निम्नलिखित पाँच में से चार एक समूह पर आधारित है, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 

(a) EHL

(b) PSW

(c)  ILP

(d) RUX

(e) GJN


Q8. दी गई संख्या ‘31756365842’ में, यदि प्रत्येक विषम अंक  में ‘2’  जोड़ा जाता है और प्रत्येक सम अंक में  से ‘1’ घटाया जाता है, तो परिणामस्वरुप प्राप्त संख्या में कितने अंकों का दोहराव नहीं होगा?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) कोई नहीं 


Directions (9-12): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-


छह मित्र M, N, O, P, Q और R में से, प्रत्येक मित्र परीक्षा में विभिन्न अंक प्राप्त करता है। P, R से थोड़े अधिक अंक प्राप्त करता है। तीन से अधिक व्यक्ति O से अधिक अंक प्राप्त नहीं करते हैं। M, Q से अधिक और R से कम अंक प्राप्त करता है। P सर्वाधिक अंक प्राप्त नहीं करता है। सबसे कम अंक प्राप्त करने वाला व्यक्ति 31 अंक प्राप्त करता है। Q के अंक विषम संख्या में नहीं हैं। चौथे सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाला व्यक्ति 52 अंक प्राप्त करता है।


Q9. किसने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए?  

(a) N

(b) R

(c) Q

(d) M

(e) O


Q10. निम्नलिखित में से कौन तीसरे सबसे अधिक अंक प्राप्त करता है?  

(a) Q

(b) R

(c) N

(d) Q

(e) या तो (b) या (c)


Q11. यदि P के अंक 61 हैं, तो R के अंक कितने हो सकते हैं?  

(a) 58

(b) 68

(c) 51

(d) 64

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति M से थोड़े अधिक (just more) अंक प्राप्त करता है? 

(a) O

(b) P

(c) N

(d) Q

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. एक 45 विद्यार्थियों की पंक्ति में बाएं छोर से 15 वें स्थान पर कमल और समान पंक्ति में दाएं छोर से 28 वें स्थान पर प्रीत है। पंक्ति में उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं?  

(a) 3

(b) 2

(c) 4

(d) 1

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

आठ व्यक्ति एक पंक्ति में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों. H, C के दायें से दूसरे स्थान पर और E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. B, H और C का निकटतम पड़ोसी नहीं है. F, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. G, E का पड़ोसी नहीं है. A के दायें केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. G, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है और वह अंतिम दायें छोर पर नहीं बैठा है. 


Q14. निम्नलिखित में से कौन H और E दोनों का निकटतम पडोसी है? 

(a) A

(b) B

(c) C

(d) G

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. नीचे दिए गये जोड़ों में से किसमें दूसरा व्यक्ति, पहले व्यक्ति के दायें स्थान पर बैठा है? 

(a) A, H

(b) C, D

(c) G, H

(d) E, H

(e) F, D

Solutions

Solutions (1-3):
Sol. E(80) > D > C(65) > A > B (60)

S1. Ans.(c)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(a)

S4. Ans.(b)
Sol. Total number of students in the class = 61

S5. Ans.(d)
Sol. Total number of students in the class= (21+15)-1= 35

S6. Ans.(a)

S7.Ans(d)

S8.Ans.(b)
Sol. ‘31756365842’ changes to ‘53975557731’ two numbers i.e. 9 and 1 are not repeated.

Solutions (9-13):
Sol. O>P>R>M(52)>Q>N(31)

S9. Ans(e)
S10. Ans(b)
S11. Ans(a)
S12. Ans(e)

S13. Ans(b)
Sol. Kamal position from right end =(45+1-15)=31
Students between them=(31-28-1)=2

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 22 जुलाई, 2021 – Order-Ranking & Alphabet/Number based questions | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 22 जुलाई, 2021 – Order-Ranking & Alphabet/Number based questions | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 22 जुलाई, 2021 – Order-Ranking & Alphabet/Number based questions | Latest Hindi Banking jobs_6.1