Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 18th November – Coding-Decoding

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 18th November – Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Coding-Decoding

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में;

“Inside result happy spirit” को “ae me le ue” के रूप में लिखा जाता है.

“Picture down morning inside” को “de le tege” के रूप में लिखा जाता है.

“Happy picture good spirit” को “te ae uece” के रूप में लिखा जाता है. 

“Spirit win morning spark” को “de ye we ae” के रूप में लिखा जाता है. 

Q1. “good way down” के लिए संभावित कूट क्या है?

(a) ce me ge

(b) pe me ge

(c) ce te le

(d) pe ce ge 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. यदि “Inside win picture” को “ye le te” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो “Spark” के लिए क्या कूट है? 

(a) xe

(b) we

(c) ce

(d) de

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q3. “Morning” के लिए क्या कूट है?

(a) de

(b) te

(c) ae

(d) ue

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. दी गई कूटभाषा में किस शब्द को “me” के रूप में कूटबद्ध किया गया है?

(a) spirit

(b) good

(c) result

(d) spark

(e) win

Q5. यदि “Spirit give happy” को “ue ae re” के रूप में लिखा जाता है, तो “Give” के लिए क्या कूट है? 

(a) ae

(b) ue

(c) re

(d) डेटा अपर्याप्त 

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 


Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में;

 “only in serial order” को  “vepuna to” के रूप में लिखा जाता है,

 “order in the state” को  “li vesupu” के रूप में लिखा जाता है,

 “the logical idea only” को  “sunari jo” के रूप में लिखा जाता है, 

 “in idea or theory” को  “zt jo bkpu” के रूप में लिखा जाता है.

Q6. निम्नलिखित में से ‘or’ का कूट कौन-सा है?

(a) zt

(b) bk

(c) jo

(d) pu

(e) या तो ‘zt’ या ‘bk’

Q7. कूट  ‘li ri to ve’ निम्नलिखित में से किसे दर्शाता है?

(a) serial order theory only

(b) only idea state order

(c) state logical serial order

(d) serial theory state the

(e) only the idea logical

Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘logical idea is order’ को दर्शाता है? 

(a) jo na ri ge

(b) ve na ri jo 

(c) ri ve na zt 

(d) bk to pu jo 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. निम्नलिखित में से ‘only’ का कूट कौन-सा है?

(a) su

(b) jo

(c) na

(d) ri

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q10. निम्नलिखित में से ‘theory’ का कूट कौन-सा है?

(a) zt

(b) bk

(c) ve 

(d) su

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में;

 ‘study book room rent’ को ‘dybkrmrt’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘room rent is high’ को ‘rmrtsigh’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘pay rent is more ’ को ‘yprtsi me’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘more study work hard’ को  ‘me dywkhd’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.

Q11. ‘more room’ के लिए क्या कूट है?

(a) rm si

(b) me gh

(c) me rm

(d) bk rm

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. ‘work is hard’ के लिए क्या कूट है?

(a) hd gh si 

(b) wk hd rt

(c) wk si hd

(d) si wk yp

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13. ‘dy’ किसको दर्शाता है?

(a) book

(b) room

(c) rent

(d) study

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. ‘book’ के लिए क्या कूट है? 

(a) dy

(b) bk

(c) rt

(d) rm

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. ‘wk’ कूट किस शब्द के लिए है? 

(a) work

(b) high

(c) hard

(d) या तो (a) या (b)

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

ALSO CHECK:

SOLUTIONS:

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 18th November – Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 18th November – Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk Prelims 2021- 11th November_70.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk Prelims 2021- 11th November_80.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 18th November – Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_8.1