Q1. A और B एकसाथ एक कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकते हैं, B और C समान कार्य को 12 दिन में और A और C समान कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकते हैं. समान कार्य को A कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 30 दिन
(b) 24 दिन
(c) 40 दिन
(d) 33 दिन
(e) 25 दिन

Q2. दो व्यक्ति P और Q एक कार्य को क्रमश: 14 दिन और 35 दिन में पूरा कर सकते हैं. यदि वे एकसाथ कार्य करते हैं तो वे कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?(a) 7 दिन
(b) 9 दिन
(c) 10 दिन
(d) 12 दिन
(e) 15 दिन

Q3. A एक कार्य को 12 घंटे में कर सकता है; B और C एकसाथ इस कार्य को 9 घंटे में कर सकते हैं, जबकि A और C एकसाथ इस कार्य को 6 घंटे में कर सकते हैं. B को अकेले यह कार्य पूरा करने में कितना समय लगेगा?
(a) 18 दिन
(b) 24 दिन
(c) 36 दिन
(d) 30 दिन
(e) 28 दिन

Q4. A एक कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकता है. B एक इस कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकता है. C की सहायता के साथ वे इस कार्य को 4 दिन में पूरा करते हैं. ज्ञात कीजिये C इस कार्य को अकेले कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 18 दिन
(b) 24 दिन
(c) 36 दिन
(d) 40 दिन
(e) 44 दिन

Q5. A एक कार्य को 30 दिन में पूरा कर सकता है. वह इसपर 10 दिन कार्य करता हैं और फिर B इस कार्य को 40 दिनों में पूरा करता है. A और B इस कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 20 दिन
(b) 25 दिन
(c) 30 दिन
(d) 32 दिन
(e) 27 दिन

Q6. एक कार्य कुछ पुरुषों द्वारा 27 दिनों में पूरा किया जा सकता है. 10 अधिक पुरुषों के जुड़ने के बाद यह कार्य 9 दिन पहले पूरा हो जाता है. कार्य पर रखे गए पुरुषों की संख्या थी?
(a) 20
(b) 22
(c) 24
(d) 26
(e) 18

Q7. A एक कार्य को 30 दिन में पूरा कर सकता है और B इस कार्य को 40 दिन में पूरा कर सकता है. वे एकसाथ कार्य करना शुरू करते हैं लेकिन A कार्य पूरा होने के 10 दिन पहले कार्य छोड़ देता है. कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?
(a) 20 दिन
(b) 22 दिन
(c) 160/7 दिन
(d) 170/7 दिन
(e) 25 दिन

Directions (8-10): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा?

Q9.600 का 23% + 800 का 33% = ? + 400 का 53% (a) 170
(b)180
(c) 190
(d) 210
(e) 150



Direction (11-15): नीचे दिया गया ग्राफ दो कंपनी A और B का विभिन्न वर्षों में उत्पादन डाटा प्रदर्शित करता है.

Q11. सभी 4 वर्षों में कंपनी A का औसत उत्पादन क्या है?
(a) 100
(b) 200
(c) 300
(d) 150
(e) 225

Q12. 2018 में कंपनी B का उत्पादन वर्ष 2020 में कुल उत्पादन का कितना प्रतिशत है?
(a) 60%
(b) 75%
(c) 300%
(d) 150%
(e) 70%

Q13. सभी 4 वर्षों में कंपनी A और कंपनी B के कुल उत्पादन में क्या अंतर है?
(a) 100
(b) 200
(c) 300
(d) 400
(e) 500

Q14. वर्ष 2018 और 2019 में कंपनी A के कुल उत्पादन का और वर्ष 2018 में कंपनी B का अनुपात क्या है?
(a) 2:3
(b) 1:4
(c) 1:3
(d) 3:1
(e) 1:1

Q15. सभी वर्षों में कंपनी B का कुल उत्पादन, सभी वर्षों में कंपनी ए के कुल उत्पादन से कितना प्रतिशत अधिक / कम है?
(a) 25%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 10%
(e) 15%

- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams




UP LT ग्रेड शिक्षक परीक्षा विश्लेषण 2025...
RRB Clerk Prelims Exam Hindi Analysis (6...
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2025 (All D...


