Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी :...

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 01 दिसम्बर 2019


IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 01 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 01 दिसम्बर 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.

Q1. अंशु और उसकी माँ की आयु का वर्तमान अनुपात 1:2 है. 6 वर्ष बाद उनकी आयु
का अनुपात
11:20 होगा. 9 वर्ष पहले, उनकी आयु का क्रमश: अनुपात क्या था?
(a) 3 : 5
(b) 2 : 7
(c) 1 : 4
(d) 2 : 5
(e) 5 : 7
Q2. शब्द UNIVERSITY  के वर्णों के साथ कितने विभिन्न शब्द बनाये जा
सकते हैं जिसमें सभी स्वर एकसाथ आते हों?
(a) 60840
(b) 60480
(c) 60460
(d) 40680
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. एक वृताकार पहिये की त्रिज्या 7/4 मीटर है. 22 किलोमीटर की यात्रा में यह कितने चक्कर लगाएगा?
(a) 1500
(b) 2500
(c) 1800
(d) 2000
(e) 2400
Q4. एक व्यापारी लागत
मूल्य से
30% ऊपर अपने माल को चिह्नित करता है और चिह्नित मूल्य
पर
15% की छूट देता है. उसका लाभ % क्या है?
(a)10.5%
(b)12%
(c)10%
(d)14.5%
(e) 16.5%
Q5. 30 कर्मचारी एक दिन में 7 घंटे कार्य करते
हुए एक कार्य को
18  दिन में पूरा कर सकते हैं.
यदि एक कर्मचारी एक
दिन में
6 घंटे कार्य करता है, तो समान कार्य को 30 दिन में पूरा करने के लिए कितने कर्मचारियों की
आवश्यकता होगी?
(a) 15
(b) 21
(c) 25
(d) 22
(e) 28
Q6. राहुल ने 124 नोटबुक खरीदी. सुनील
ने
86 नोटबुक खरीदी. मनीष ने 132 नोटबुक खरीदी और
मोना ने
146 नोटबुक खरीदी. उनके द्वारा खरीदी गई नोटबुक की औसत
संख्या क्या थी
?
(a) 112
(b) 122
(c) 488
(d) 98
(e) 102
Q7. किसी उत्पाद की लेबल कीमत 750 रुपये है. यदि इसे 20% की छूट पर बेचा जाता है और डीलर 25% लाभ कमाता है, तो इसका लागत मूल्य क्या है?
(a) Rs 550
(b) Rs 450
(c) Rs 435
(d) Rs 480
(e) Rs 520
Q8. एक धन की राशि पर 5 प्रतिशत प्रति वर्ष
की दर से
6 वर्ष बाद 240 रूपये प्राप्त होते हैं. मूलधन ज्ञात कीजिये?
(a) Rs 200
(b) Rs 400
(c) Rs 800
(d) Rs 1,200
(e) Rs 1,000
Q9. यदि दो पुरुष या छह महिलाएं या चार लड़के 99 दिनों में एक काम पूरा कर सकते हैं, तो एक आदमी, एक महिला और एक लड़का
मिलकर समान कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे
?
(a) 54 days
(b) 64 days
(c) 44 days
(d) 104 days
(e) 108 days
Q10. एक वर्ग की भुजा एक वृत्त की व्यास के
बराबर है
. वर्ग का क्षेत्रफल 441 वर्ग सेमी है. वृत्त का क्षेत्रफल क्या है?
(a) 112 sq. cm
(b) 356.8 sq. cm
(c) 346.5 sq. cm
(d) 132 sq. cm
(e) 264 sq. cm
Directions (11-15):
निम्नलिखित ग्राफ का
ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
पांच अलग-अलग स्कूलों से रैली में भाग लेने वाली लड़कियों
और लड़कों की संख्या

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 01 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q11. स्कूलों A और C से एक साथ रैली में
भाग लेने वाली लड़कियों की कुल संख्या क्या है
?
(a) 825          
(b) 875                      
(c) 950           
(d) 975                      
(e) 925
Q12. स्कूल B
से रैली में भाग लेने वाले लड़कों की संख्या उस स्कूल से रैली में भाग लेने
वाले बच्चों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है
? (दो दशमलव तक
पूर्णांक
.)
(a) 48.84 %   
(b) 47.37 %   
(c) 49.28 %   
(d) 46.46 %               
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. स्कूल E से रैली में भाग
लेने वाली लड़कियों की संख्या समान स्कूल से रैली में भाग लेने वाले लड़कों की
संख्या का
लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 81 %        
(b) 106 %                  
(c)122 %       
(d) 98 %                    
(e) 114 %
Q14. स्कूलों D
और C से एकसाथ रैली में भाग लेने वाली लड़कियों की कुल
संख्या का स्कूलों
A और B
से रैली में भाग लेने वाले लड़कों की कुल संख्या से कितना अनुपात क्या है?
(a) 23 : 18     
(b) 43 : 35     
(c) 41 : 38     
(d) 21 : 20                 
(e) 39 : 40
Q15. एक साथ सभी स्कूलों
से रैली में भाग लेने वाली लड़कियों की औसत संख्या क्या ह

(a) 500          
(b) 460                      
(c) 525           
(d) 505                      
(e) 650