Direction (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं, कुछ उत्तर की ओर जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। उनमें से प्रत्येक का जन्म समान वर्ष (लीप वर्ष नहीं है) के विभिन्न महीने (जनवरी से जुलाई) में हुआ था। P और S के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति बैठे हैं, S, जिसका जन्म उस महीने में हुआ है जिसमें दिनों की संख्या विषम संख्या में है। T का जन्म जून में हुआ था और वह P के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, P जो पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। Q, S के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है और दोनों विपरीत दिशाओं की ओर उन्मुख हैं। Q का जन्म न तो मार्च में हुआ है और न ही वह P का निकटतम पड़ोसी है। R का जन्म उस महीने में हुआ है जिसमें दिनों की संख्या सम संख्या में है, लेकिन P के ठीक बाद में नहीं है, जिसका जन्म उस महीने में हुआ है जिसमें दिनों की संख्या विषम संख्या में है। V, S से आयु में बड़ा है लेकिन U से आयु में छोटा है और T के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। P न तो आयु में सबसे छोटा है और न ही आयु में सबसे बड़ा है। V, R से आयु में बड़ा है। आयु में सबसे छोटा व्यक्ति R के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q, S से आयु में बड़ा है। S से ठीक पहले जन्म लेने वाला व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख नहीं है। आयु में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्ति मार्च में जन्म लेने वाले व्यक्ति के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है और दोनों विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। U आयु में तीसरे सबसे छोटे व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन समूह में आयु में तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति है?
(a) V
(b) R
(c) Q
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) S
(b) अप्रैल में जन्म लेने वाला व्यक्ति
(c) P
(d) आयु में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन जुलाई में जन्म लेने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) T
(b) अप्रैल में जन्म लेने वाल व्यक्ति
(c) Q के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति
(d) आयु में दूसरा सबसे छोटा व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. P का जन्म निम्नलिखित में से किस महीने में हुआ है?
(a) जनवरी
(b) मार्च
(c) फरवरी
(d) मई
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से V के विषय में कौन–सा कथन सत्य है?
(a) V आयु में सबसे छोटे व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(b) V का जन्म अप्रैल में हुआ
(c) T का जन्म V के ठीक बाद में हुआ
(d) S, V का निकटतम पड़ोसी है
(e) कोई सत्य नहीं है
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
A%B (8)- A, B के 11 मी उत्तर में है।
A$B (10)- A, B के 13 मी दक्षिण में है।
A#B (14)- A, B के 17 मी पूर्व में है।
A&B (22)- A, B के 25 मी पश्चिम में है।
G%K(11), K&L(11), E$M(21), H#E(4), L%H(13), N#M(12)
Q6. L और N के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 15m
(b) 17m
(c) 10m
(d) 21m
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. H के सन्दर्भ में K किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. H के सन्दर्भ में M की न्यूनतम दूरी और उसकी दिशा क्या है?
(a)11 मी, उत्तर
(b)15 मी, दक्षिण-पूर्व
(c) 20 मी, दक्षिण-पश्चिम
(d)25 मी, उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि K और L का मध्यबिंदु O है, तो निम्न में से कौन-सा सत्य है?
(a) O#L(10)
(b) O$M(5)
(c) O%E(16)
(d)O&K(5)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. G के संदर्भ में E किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए–
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है। (सभी संख्याएँ दो–अंकीय संख्याएँ हैं।)
इनपुट: angry 49 36 super 75isolatebeauty16luggage 47 under56
चरण I. underangry 49 36 super 75isolatebeautyluggage 47 5616
चरण II. Isolateunderangry 49 super 75beautyluggage 47 5616 36
चरण III. Angryisolateunder 49 super 75beautyluggage 47 16 36 56
चरण IV. 47 angryisolateunder 49 75beautyluggage16 36 56 super
चरण V. 49 47 angryisolateunder75beauty16 36 56 super luggage
चरण VI. 75 49 47 angryisolateunder16 36 56 super luggagebeauty
और चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है क्योंकि इच्छित व्यवस्था प्राप्त की गई है। ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: 31kitearrow62notice 61 58 older victory 88equal17
Q11. दिए गए इनपुट के चरण II में ’17’ और ‘62′ के ठीक मध्य कौन–सा तत्व आता है?
(a) 31
(b) arrow
(c) kite
(d) 58
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से चरण II में बाएं छोर से तीसरा तत्व कौन–सा है?
(a) 62
(b) arrow
(c) kite
(d) 31
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा अंतिम से पहला कदम है?
(a) छठा
(b) सातवाँ
(c) आठवाँ
(d) नौवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. किस चरण में ‘olderkite 61 58’ तत्व समान क्रम में पाए जायेंगे?
(a) छठा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) तत्वों का दिया गया क्रम किसी भी चरण में नहीं पाया जाता है
(e) पांचवां
Q15. इस पुनर्व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) छठा
(b) सातवाँ
(c) आठवाँ
(d) नौवां
(e) इनमें से कोई नहीं