IB Security Assistant Exam Date 2025 Out: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में Security Assistant भर्ती 2025 की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल था– परीक्षा कब होगी? तो अब इसका जवाब सामने आ गया है। खबर के मुताबिक, IB SA Exam 2025 सितंबर/अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न सेंटरों पर एक साथ होगी और इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे।
IB SA भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए होगा। चूंकि यह मौका देश की सबसे प्रतिष्ठित खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का हिस्सा बनने का है, इसलिए प्रतियोगिता बेहद कड़ी रहने वाली है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अब अपनी तैयारी को फाइनल टच दें, खासकर पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट पर ज्यादा फोकस करें, ताकि इस परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके।
IB SA Exam Date 2025 Out
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने बहुप्रतीक्षित IB Security Assistant Exam Date 2025 की जानकारी सामने आ गई है. हमें मिली जानकारी के अनुसार IB SA परीक्षा 2025 26 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) SA की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह खबर बेहद अहम है क्योंकि अब उनके पास परीक्षा की रणनीति को और मजबूत करने का सही मौका है. आप नीचे दी टेबल में IB SA परीक्षा तिथि 2025 के बारे में महत्वपूर्ण डिटेल्स देख सकते है.
IB Security Assistant Exam Date 2025 | |
पद का नाम | Security Assistant/Executive |
एडमिट कार्ड | सितंबर 2025 के दूसरे सप्ताह में |
परीक्षा तिथि | 26 सितंबर 2025 (संभावित) |
IB Security Assistant Exam Date 2025 Out: परीक्षा पैटर्न और महत्व
IB Security Assistant परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग, और इंग्लिश भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का स्तर स्नातक स्तर का होगा और इसमें उम्मीदवारों की स्पीड, एक्युरेसी और नॉलेज का मूल्यांकन किया जाएगा।
IB Security Assistant Exam Preparation Tips
-
पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और सिलेबस का अध्ययन करें
– इससे आपको परीक्षा पैटर्न और महत्वपूर्ण टॉपिक्स की समझ मिलेगी। -
रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस पर फोकस करें
– इन सेक्शनों में उच्च अंक प्राप्त करना आसान होता है। -
डेली करंट अफेयर्स पढ़ें
– राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़े प्रश्नों के लिए यह बेहद जरूरी है। -
भाषा अभ्यास करें (English/Hindi)
– ग्रैमर, कॉम्प्रिहेंशन और वोकैबुलरी पर मजबूत पकड़ बनाएं। -
नियमित मॉक टेस्ट हल करें
– समय प्रबंधन और स्पीड बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है। -
लगातार प्रैक्टिस और टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें
– यही सफलता की कुंजी है और IB SA परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन का मार्ग है।
IB Security Assistant Previous Year Papers PDF
IB Security Assistant Syllabus and Exam Pattern 2025
IB Security Assistant Job Profile 2025
IB Security Assistant Cut Off 2025
IB Security Assistant Salary 2025