इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने हाल ही में सिक्योरिटी असिस्टेंट (Security Assistant) भर्ती 2025 की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब अभ्यर्थियों को इंतजार है IB SA परीक्षा 2025 के आयोजन का, जिसके परीक्षा तिथि की जानकारी सामने आ गई है, जिसके अनुसार, IB Security Assistant परीक्षा सितंबर 2025 में आयोजित की जाएगी यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर एक साथ ली जाएगी, जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे।
IB सिक्योरिटी असिस्टेंट (Security Assistant) भर्ती 2025 अभियान के तहत, अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा बेहद अहम है क्योंकि यह अवसर उन्हें प्रतिष्ठित खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो का हिस्सा बनने का मौका देता है। ऐसे में उम्मीदवारों को अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों एवं मॉक टेस्ट पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी जाती है।
IB Security Assistant Exam Date 2025
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने बहुप्रतीक्षित IB Security Assistant Exam Date 2025 की जानकारी सामने आ गई है. हमें मिली जानकारी के अनुसार IB SA परीक्षा 2025 26 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) SA की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह खबर बेहद अहम है क्योंकि अब उनके पास परीक्षा की रणनीति को और मजबूत करने का सही मौका है. आप नीचे दी टेबल में IB SA परीक्षा तिथि 2025 के बारे में महत्वपूर्ण डिटेल्स देख सकते है.
IB Security Assistant Exam Date 2025 | |
पद का नाम | Security Assistant/Executive |
एडमिट कार्ड | सितंबर 2025 के दूसरे सप्ताह में |
परीक्षा तिथि | 26 सितंबर 2025 (संभावित) |
परीक्षा पैटर्न और महत्व
IB Security Assistant परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग, और इंग्लिश भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का स्तर स्नातक स्तर का होगा और इसमें उम्मीदवारों की स्पीड, एक्युरेसी और नॉलेज का मूल्यांकन किया जाएगा।
उम्मीदवारों के लिए सलाह
- अब जब परीक्षा की तिथि तय हो चुकी है, तो उम्मीदवारों को अपने रीविजन शेड्यूल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
- पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करना और मॉक टेस्ट देना बेहद फायदेमंद होगा।
- करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज पर विशेष जोर देना जरूरी है।
IB Security Assistant Exam Pattern 2025
सेक्शन | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय |
---|---|---|---|
General Awareness | 40 | 40 | 1 घंटा |
Quantitative Aptitude | 20 | 20 | |
Logical/Analytical Ability | 20 | 20 | |
English Language | 20 | 20 | |
कुल | 100 | 100 |
IB Security Assistant Syllabus 2025
1. General Awareness
- करेंट अफेयर्स (राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय)
- भारतीय संविधान
- विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी
- भारतीय अर्थव्यवस्था व बैंकिंग
- खेल और पुरस्कार
2. Quantitative Aptitude
- संख्या पद्धति
- प्रतिशत और अनुपात
- साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज
- समय और कार्य
- औसत और डेटा इंटरप्रिटेशन
3. Logical/Analytical Ability
- पजल्स
- सिलोज़्म
- कोडिंग-डिकोडिंग
- सीरीज (संख्या व अक्षर)
- दिशा व रक्त संबंध
4. English Language
- Reading Comprehension
- Error Spotting
- Fill in the Blanks
- Sentence Improvement
- Vocabulary (Synonyms/Antonyms)
IB Security Assistant Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार IB SA एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं:-
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर “Recruitment/Notification” सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां पर “IB Security Assistant Admit Card 2025” लिंक पर जाएं।
स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 5: अब Login/Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा। उसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
एडमिट कार्ड पर नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग टाइम और महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से चेक करें
IB Security Assistant 2025 Preparation Tips
IB Security Assistant परीक्षा 2025 अब नजदीक है और अभ्यर्थियों के पास तैयारी को मजबूत करने का यह सही समय है। नीचे कुछ खास तैयारी टिप्स दिए गए हैं, जिनका पालन करके आप सफलता की संभावना बढ़ा सकते हैं:
-
सिलेबस और पैटर्न को समझें: सबसे पहले IB Security Assistant परीक्षा का पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न अच्छी तरह से पढ़ लें ताकि तैयारी सही दिशा में हो।
-
करंट अफेयर्स पर पकड़ बनाएं: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं, सरकारी योजनाओं, रक्षा व सुरक्षा से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान दें।
-
प्रैक्टिस करें मॉक टेस्ट और PYQ: पिछले सालों के प्रश्नपत्र हल करें और मॉक टेस्ट देकर टाइम मैनेजमेंट और स्पीड पर फोकस करें।
-
रीजनिंग और क्वांट पर ध्यान दें: रोजाना कम से कम 1–2 घंटे रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड की प्रैक्टिस करें।
-
इंग्लिश और जनरल नॉलेज सुधारें: इंग्लिश ग्रामर, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और जनरल स्टडीज पर नियमित अभ्यास करें।
-
हेल्थ और माइंडसेट पर ध्यान दें: पर्याप्त नींद लें और स्ट्रेस फ्री रहकर पढ़ाई करें ताकि एग्जाम डे पर परफॉर्मेंस बेस्ट हो।
याद रखें, IB Security Assistant 2025 में सफलता पाने के लिए कंसिस्टेंसी और स्मार्ट स्ट्रेटेजी दोनों जरूरी हैं।
IB Security Assistant Syllabus and Exam Pattern 2025
IB Security Assistant Previous Year Papers PDF