Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO 2020-21 Exam : I...

SBI PO 2020-21 Exam : I am weak in English can i clear SBI PO… ज़रूर पढ़ें

SBI PO 2020-21 Exam : I am weak in English can i clear SBI PO… ज़रूर पढ़ें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 
SBI PO परीक्षा नोटिफिकेशन 2020-21
जारी हो चुका है. और प्रीलिम्स परीक्षाएं 31 दिसम्बर 2020 से शुरू होने जा रही हैं. आपको Online Apply करने के बाद अब तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

हम जानते हैं कि English लैंग्वेज को लेकर बहुत सारे स्टूडेंट्स के मन में एक डर होता है कि मेरी अंग्रेजी कमज़ोर है, क्या मैं SBI PO एग्जाम को क्लियर कर सकता हूँ ? या I am weak in English can i clear SBI PO? क्योंकि, हमारे पास बहुत सारी  ‘English not good’ queries आती हैं. 

लेकिन सच कहें,  तो PO परिक्षा में English ही एक Section नहीं होता, इसके अलावा भी आपको अपने सारे सेक्शन सही करने होंगे.  आपको सभी  questions को equal weightage देनी होगी, चाहे वह English हो या Quant या फिर GA. SBI के किसी भी सेक्शन में sectional cut off नहीं है. इसलिए, आपको specific section में ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है.  बहुत सारे स्टूडेंट्स exams में English में प्रॉब्लम फेस करते हैं, इसलिए आपको ज़रूरत है कि आप  intelligent exam strategy को अपनाएँ, जिससे कि न आप English सेक्शन को क्लियर करेंगे बल्कि अच्छा score भी कर सकेंगे.  अपने smart work और good strategy से आप अपनी weak इंग्लिश को भी manage कर सकेंगे.


आप नीचे दिए जा रहे पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें, जिन्हें  weaker students of English पर special focus करते हुए लिखा गया है : 

This section will comprise the following types of questions :

Spend not more than 25 mins on this section, if possible do within 20 mins

• Reading Comprehension ( 2 passages)

• Cloze Test

• Error Detection

• Para Jumbles

• Fill In The Blanks/Sentence Improvement


Also Read, 

साथ ही,  हम कुछ suggestions दे रहे हैं, जो आपके लिए बहुत हेल्पफुल होंगे:

  1. Start reading the news paper daily.
  2. Start Editorial section once you are habitual with newspaper ( It will help in all English comprehension, vocabulary, cloze test, sentence correction and most importantly Descriptive section.
  3. Learn the new words or vocabulary and do it better everyday.


पेपर में बैठने से पहले समझ लें ये टिप्स (Tips to Appear in the Paper) :

A. सबसे पहले केवल उन्हीं questions को attempt करें, जिनके बारे में आप 100% certain हैं और यहाँ आप बिलकुल भी guess work न करें .

B. English में weak स्टूडेंट्स, RC को बिलकुल भी ignore न करें, क्योंकि आप इसी maximum मार्क्स स्कोर कर सकते हैं.  


एक बार हम आपको फिर से बताना चाहेंगे कि negative marking का भी ध्यान रखें, क्योंकि guess work से आप अपना स्कोर भी कम कर सकते हैं.  क्योंकि, यह टेस्ट आपकी knowledge के लिए नहीं है, लेकिन यह टेस्ट आपकी efficiency को देखने के लिए है कि आप अपना टाइम मैनेज करते हुए कितना स्कोर कर सकते हैं.

इसलिए आपको केवल उन्हीं प्रश्नों को एटेम्प्ट करना है, जिनके लिए आप 100 percent sure हो, और do not get attached to any question. 

अंत में हम हर स्टूडेंट्स के लिए एक बात कहना चाहते हैं कि यदि possible हो, तो on-line mock exams दें,  क्योंकि इससे आपको strategies बनाने, speed बढाने में हेल्प मिलेगी.   


SBI PO 2020-21 Exam : I am weak in English can i clear SBI PO… ज़रूर पढ़ें | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Tags: I am very weak in English, I want to prepare for SBI PO 2020-21, How do I prepare English to crack the bank PO?, My English is not good. How do I crack SBI PO, I am weak only in English so can I crack sbi po exam?