IBPS ने आरआरबी ऑफिस सहायक 2016 के लिए प्राथमिक परीक्षा शुरू की थी. प्राथमिक परीक्षा में केवल दो वर्ग थे: संख्यात्मक क्षमता और तर्क की क्षमता. पिछले वर्ष रीजनिंग का वर्ग बेहद आसान था क्यूंकि उसमे पज्ज़ल अधिक नहीं थीं. गणित भी उन लोगों के लिए आसान था जिन्होंने उनका अधिक अभ्यास किया था, और पहली बार परीक्षा देने वालों के लिए भी यह वर्ग माध्यम था. पूछे गए प्रश्न आसान थे लेकिन उन्हें हल करने में समय अधिक लग रहा था. IBPS ने RRB Office Assistant के लिए राज्य-अनुसार कट-ऑफ जारी की थी. यदि हम पिछले वर्ष की कट-ऑफ के बारे में बात करें तो यह सबसे ऊंची कट ऑफ थी, जैसा की पूछे गए प्रश्न माध्यम वर्ग के थे. ध्यान रखिये कि यह परीक्षा के कठिनाई स्तर के अनुसार भी परिवर्तित हो सकती है.
यदि हम मेंन्स परीक्षा के बारे में बात करते हैं तो यह माध्यम वर्ग की थी. जो विद्यार्थी बैंकिंग के पदों से अवगत थे उनके लिए सामन्य ज्ञान वाला वर्ग बेहद आसान था. पूछे गए अधिकतम प्रश्न Bankers Adda Capsule में से थे. सवाल मुख्य रूप से बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जागरूकता और कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित थे. आप में से अधिकतम लोग भाषा के चयन को लेकर एक कठिन परिस्थिति में थे. दो भाषा विषय अंग्रेजी और हिंदी भाषा हैं. यदि हम पिछले वर्ष की बात करते हैं तो जिन विद्यार्थियों ने भाषा के रूप में हिंदी को चुना था उन विद्यार्थियों ने भाषा के वर्ग में अग्रेजी भाषा वालों की तुलना में अधिक अंक प्राप्त किये थे जैसा की अंग्रेजी भाषा हिंदी भाषा की तुलना में कठिन थी. लेकिन यह केवल आपके ऊपर है. यदि आप यह सोचते हैं की आप अंग्रेजी में बेहतर कर सकते हैं तो अंग्रेजी भाषा का चयन कीजिये. गणित का वर्गमाध्यम था और समय लेने वाला था. तो आपको केवल अभ्यास करते रहना है. कंप्यूटर का वर्ग आसान था. केवल कंप्यूटर और इसके इतिहास की मूल बातें पूछी गई थीं. यह IBPS के पुराने पैटर्न के अनुसार था लेकिन यह IBPS PO के बराबर कठिन नहीं था.
IBPS RRB Office Assistant Cut off 2016:
राज्य
अधिकतम अंक
कट ऑफ (जनरल)
हरियाणा
80
70
बिहार
80
62.75
उत्तर प्रदेश
80
64.75
गुजरात
80
55.50
ओडिशा
80
67.75
लेकिन विद्यार्थियों, यह ध्यान रखिये कि IBPS RRB examination का कठिनाई स्तर कभी इतना अधिक नहीं रहा है, लेकिन जैसा की सभी बैंक परीक्षाओं के कठिनाई स्तर में वृद्धि हुई है, तो इस बार इस परीक्षा में भी कठिनाई स्तर में वृद्धि देखि जा सकती है. जैसा की आपने देखा ही होगा की बैंकिंग परीक्षाओं के परीक्षा पैटर्न में काफी बदलाव हुए हैं तो संभवत: इस परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव देखे जा सकते हैं. यह संभावना है कि इस साल प्राथमिक परीक्षा में कुछ और वर्ग शामिल किए जा सकते हैं.परीक्षा के पैटर्न के बारे में जागरूक होना पर्याप्त नहीं है क्योंकि परीक्षा का पैटर्न बदलता रहता है.तो, आपको क्या करने की आवश्यकता है कि आपको उस स्तर के अनुसार तैयार करने की आवश्यकता है जो कि पिछले परीक्षा के स्तर से कुछ कदम आगे है.