Latest Hindi Banking jobs   »   COVID-19 से घबराएँ नहीं, लॉकडाउन में...

COVID-19 से घबराएँ नहीं, लॉकडाउन में घर पर रह कर करें परीक्षा की तैयारी

COVID-19 से घबराएँ नहीं, लॉकडाउन में घर पर रह कर करें परीक्षा की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनियां परेशान है, भारत में भी इसका असर बढ़ता जा रहा है, अभी तक 500 से अधिक लोगों में COVID 19 पॉजिटिव पाया जा चुका है. ऐसे में अगर आप बैंक परीक्षाओं जैसे IBPS क्लर्क, IBPS पीओ, SBI क्लर्क पीओ और RBI, IBPS RRB PO, CLERK या अन्य सरकारी परीक्षाओं  की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो आपकी तैयारी में भी इसका प्रभाव पड़ रहा होगा. इस समय सेफ्टी के लिए घर से बाहर नहीं जाना ही आपके लिए सही हैं. सभी राज्यों में भी लॉकडाउन है. ऐसे में टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. हम यहाँ बताएँगे कि बैंकिंग या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स, घर पर ही रह कर प्रिपरेशन कैसे कर सकते हैं? आज हम यहाँ बताएँगे कि आप इस COVID-19 से बच कर, घर से  तैयारी कैसे कर सकते हैं.

किसी भी Competitive Exam में Success पाने के लिए जरुरी है कि सबसे पहले आप परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को समझ लें. आप आगामी बैंकिंग परीक्षाओं या सरकारी परीक्षाओं के अपडेटेड परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझने के लिए आप Adda247 की मदद ले सकते हैं. हम हमेशा  स्टूडेंट्स की तैयारी में उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं. इस मुश्किल दौर में भी हम स्टूडेंट्स का साथ खड़े हैं. आप किसी भी तरह की मदद के लिए adda247 के साथ जुड़ सकते हैं. ऐसे दौर में Online Preparation ही बेस्ट आप्शन है. Adda247 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए देश का एक प्रतिष्ठित ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं.

घर पर रह कर परीक्षा में सफल होने के टिप्स  

सबसे पहले उचित बुक्स का चुनाव करें: 
अगर आप खुद से किसी भी Competitive Exam की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे जरुरी हो जाता है कि आप उचित बुक्स का चयन करें, इसलिए पहले मार्किट में उपलब्ध स्टडी मटेरियल की जाँच कर लें फिर उसका प्रयोग करें. इस सम्बन्ध में Adda247 की मदद ले सकते हैं, adda247 बुक्स स्टोर के माध्यम से आपके लिए नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित बेहतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध की गई है.

ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करें:
आज के समय में इन्टरनेट से जानकारी प्राप्त करना बहुत आसन है, दुनियां भर जानकारी इन्टरनेट में उपलब्ध हैं, आज परीक्षाओं के लिए स्टडी मटेरियल – PDF से लेकर क्विज, मॉक टेस्ट सभी आपको आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो सकते हैं. इसलिए घर से तैयारी करने के लिए आप ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं. ऑनलाइन अपडेटेड स्टडी मटेरियल प्राप्त करने के लिए आप adda247 के साथ भी जुड़ सकते हैं.

प्रिपरेशन में हेल्प के लिए यहाँ देखें,

वीडियो कोर्स / ऑनलाइन लाइव क्लास :
घर पर तैयारी के लिए ऑनलाइन लाइव क्लासेज आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं. आप adda247 में अपने समय के अनुसार क्लास ले सकते है साथ में प्रोब्लम समाप्त करने के लिए doubt session भी आयोजित किया जाता है. इसके अलावा, आपके पास रिकॉर्ड किए गए सत्रों को वीडियो कोर्स के रूप में खरीदने का विकल्प है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी देख सकते हैं.

मॉक टेस्ट का नियमित अभ्यास करना:
अगर आप आगामी परीक्षाओं में सफल होना चाहते हैं तो नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें. क्योंकि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए, मॉक टेस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हम विभिन्न सरकारी और बैंकिंग परीक्षाओं के लिए समय समय पर मॉक टेस्ट प्रदान करते हैं. जिनकी मदद आप ले सस्कते हैं.  इससे आप परीक्षा के अनुरूप खुद को तैयार का सकते हैं और समय के अनुसार प्रश्नों को हल करने के लिए खुद को ढाल सकते हैं. आप adda247 की दैनिक प्रश्नावली, क्विज से भी जुड़ सकते हैं. इससे आपका  विश्वास बढ़ेगा.
अपना मूल्यांकन खुद करें : 
अगर आप खुद से तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपना मूल्यांकन खुद करना होगा, की आपकी तैयारी का क्या स्तर है, आपके कमजोर विषय कौन से हैं और कहाँ आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है? यह समझें और उन पर काम करें. तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं :
अगर आप इन परिक्षओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद पर विश्वास करना सीखें. जब खुद पर विश्वास होगा तो बेहरत प्रदर्शन कर सकेंगे. साथ ही इंटरव्यू के लिए आत्म विश्वास होना बहुत आवश्यक है. यदि आप मेहनत कर रहें हैं तो उसके साथ खुद पर विश्वास भी रखियें. यह विश्वास रखें की आपसे कोई भी आपका लक्ष्य नहीं छीन सकता हैं. अपने आस पास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को बहार निकाल कर फेंक दीजिये.
Solve problems:
यदि आपको किसी भी विषय के किसी टॉपिक में समस्या है तो सबसे पहले उसका समाधान करें. कभी भी कोई प्रोब्लम को अधूरा न छोड़ें. कोई टॉपिक अगर आपको परेशान करता हैं तो बेसिक concepts क्लियर करें और प्रैक्टिस करें. अपनी तैयारी का प्रत्येक कदम सम्हाल कर रखें और जब जान लें कि अब पैर मजबूती से रख लिया है तो ही अगला कदम बढायें, जब आप जल्दी बाजी करते हैं तो गिरने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए प्रत्येक प्रश्न का समाधान करने के बाद आगे बढ़ें.

इन टिप्स को अपना कर आप आगामी परीक्षा की तैयारी खुद से करें और सफलता प्राप्त करें. अगर अभी भी आपको परीक्षा सम्बन्धी कोई समस्या है, तो अपने प्रश्न हमें blogger@adda247.com पर भेज सकते हैं. जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *