Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B 2021: RBI ग्रेड...

RBI Grade B 2021: RBI ग्रेड B चरण-2 परीक्षा के लिए ऐसे करें डिस्क्रिप्टिव इंग्लिश की तैयारी

RBI Grade B 2021: RBI ग्रेड B चरण-2 परीक्षा के लिए ऐसे करें डिस्क्रिप्टिव इंग्लिश की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1


How to Prepare Descriptive English for RBI Grade B Phase 2 2021

जैसा
कि हम सभी जानते है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 
13 मार्च 2021 को RBI Grade-B Phase-I
परीक्षा
का रिजल्ट ज़ारी किया है और उम्मीदवारों के पास
Phase-II परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सिर्फ 10 दिन ही बचे हैं। इन लास्ट कुछ दिनों में कैंडिडेट्स को
सिर्फ रिवीज़न पर ध्यान देना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम डिस्क्रिप्टिव इंग्लिश
के बारे में आपसे कुछ ख़ास टिप्स शेयर करेंगे जिनसे आप परीक्षा में बेहतर
प्रदर्शन कर पाएँगे। डिस्क्रिप्टिव पेपर एक स्कोरिंग पेपर है, और यदि आप इसकी
तैयारी अच्छे से करते हैं तो ये आपको अच्छा स्कोर करने में मदद करेगा।

 

Last Few Days Strategy for RBI Grade-B Phase-II

 

RBI Grade-B Phase-II Exam Pattern 2021

Paper

Format

Duration

Marks

Paper-I Economic &
Social Issues

Objective

30 Minutes

50

Descriptive

90 Minutes

50

Paper-II English (Writing
Skills)3 Questions

Descriptive

90 Minutes

100

Paper-II English (Writing
Skills)3 Questions

Objective

30 Minutes

50

Descriptive

90 Minutes

50

 

How to Prepare English for RBI Grade-B Phase-II 2021

RBI Grade-B Phase-II में English Language सेक्शन के कुल 100 मार्क्स निर्धारित हैं जो कि परीक्षा में सफलता के लिए एक बढ़ा रोल अदा कर सकते हैं। इन प्रश्नों को हल करने के लिए आपके पास कुल 90 मिनट होंगे। इस डिस्क्रिप्टिव पेपर में तीन तरह के प्रश्न होंगे-

  • Comprehension
  • Precis writing
  • Essay writing

 

कैंडिडेट्स को हम यही राय देंगे कि इन तीनों तरह के प्रश्नों की अच्छे से प्रैक्टिस करिए जिससे आप परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल कर पाएँ। अब आइये इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव के हर सेक्शन के लिए तैयारी की स्ट्रेटेजी के बारे में देखते हैं-

 

Section wise preparation strategy-

 

Comprehension-

इस सेक्शन में आपको एक रीडिंग पैसेज देंगे जिसको पढ़ने के बाद आपको उसमें दिए प्रश्नों के जवाब देने हैं। आइये देखते हैं कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जिनकी मदद से आप अच्छी एक्यूरेसी के साथ प्रश्नों को हल कर सकते हैं-

 

1. अपने जवाब को पैसेज से कॉपी मत करिए। कोशिश करिए कि हर प्रश्न का जवाब आपका ख़ुद का हो।

2. Grammatical errors का ख़ास ध्यान रखें। कम-से-कम errors करने की कोशिश करें।

3. Exam के लिए जाने से पहले इन लास्ट दिनों में प्रश्नों का उत्तर देने की अच्छी प्रैक्टिकस करें।

4. प्रश्न के जवाब को ख़ुद assume न करें। किसी भी ग़लतफहमी की सिचुएशन में पैसेज को दुबारा पढ़े। याद रखें कि आपका जवाब पैसेज से मिलता-जुलता हो, कॉपी किया हुआ नहीं।

5. कैंडिडेट्स को advice दी जाती है कि रोज न्यूज़पेपर का एडिटोरियल सेक्शन पढ़ें। इससे आपको जवाब frame करने में आसानी होगी।

 

Essay writing-

इस सेक्शन में आपको निबंध (essay) लिखने के लिए टॉपिक दिए जाएँगे, आपको उनमें से अपने लिए suitable टॉपिक चुनना है। कैंडिडेट्स को उनकी vocabulary, sentence framing, grammatical errors, और writing skill के आधार पर judge किया जाएगा।

 

 1. सबसे पहले आपको सभी टॉपिक्स में से एक अपने लिए एक suitable टॉपिक सेलेक्ट करना है और इसके बाद essay लिखने से पहले कुछ पॉइंट्स उस essay से related लिखने हैं जिससे आप essay लिखते समय किसी भी पॉइंट को भूल न जाएँ।

2. Introduction– Essay की शुरुआत Introduction से करें और उस टॉपिक के बारे में कुछ जानकारी दें जैसे history, definition आदि। ऐसे इंट्रोडक्शन लिखने से रीडर के ऊपर एक अच्छा प्रभाव पड़ता है।

3. Content– अब कंटेंट की बारी है। इसमें आप वो सब डिटेल में लिखेंगे जो आपने पॉइंट्स में लिखा था। इस तरह आपका कोई भी पॉइंट बाक़ी नहीं रह जाएगा। टॉपिक के हर पहलू पर अच्छे से लिखें।

4. Conclusion– शुरुआत के साथ ही essay का अंत भी खूबसूरत होना चाहिए जिससे आप जो कहना चाह रहे थे, वो पढ़ने वाले को अच्छे से समझ आ जाए। इसमें आप टॉपिक पर अपने विचार लिख सकते हैं।

5. Quotes and Data– किसी फेमस व्यक्ति के विचार लिखना आपके लिए प्लस पॉइंट बन सकता है तथा अगर टॉपिक पर कोई सरकारी data आपको याद है तो वो भी लिखें।

 

Precis writing-

 इस सेक्शन में आपको एक पैसेज दिया जाएगा जिसे आपको अपने शब्दों में छोटा कर के लिखना है। इसके लिए आपको बहुत ध्यान से पूरा पैसेज पढ़ना होगा। आइये देखते हैं कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स-

1. रोज एडिटोरियल और मैगज़ीन के कॉलम पढ़ने के बाद उन्हें अपने शब्दों में छोटा कर के लिखने की कोशिश करें। लिखने के बाद चैक भी करें कि आपकी उसमें क्या ग़लतियाँ थीं और बाद में उन गलतियों को सही करने की कोशिश करें।

2. ये सुनिश्चित करें कि आपने पैसेज में लिखे हर पॉइंट पर equally लिखा है।

3. Summary लिखते समय अपनी तरफ से कोई भी पॉइंट नहीं लिखें। आपको सिर्फ उस पैसेज की summary लिखनी है।

4. लिखना शुरू करने से पहले एक रफ़ idea बना लें कि आपको किस तरह लिखना है।

5. कम-से-कम ग़लतियाँ करने की कोशिश करें।

 

adda247

 


RBI ग्रेड B फेज़-2 परीक्षा 2021 का विस्तृत सिलेबस और पैटर्न (RBI Grade- B Revised Exam Pattern And Syllabus 2021)


हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर लिखे गए सारे पॉइंट्स परीक्षा में आपकी मदद करेंगे और आप एक अच्छा स्कोर हासिल करेंगे।

RBI ग्रेड B चरण-2 परीक्षा के लिए शुभकामनायें!