Latest Hindi Banking jobs   »   Learn to speak fluent English :...

Learn to speak fluent English : बिना कोर्स किए ऐसे सीखें अंग्रेजी बोलना

 

Learn to speak fluent English : बिना कोर्स किए ऐसे सीखें अंग्रेजी बोलना | Latest Hindi Banking jobs_2.1

How to improve Spoken English and Writing skills

आज के समय में  English भाषा का महत्त्व किसी से छिपा नहीं हैं. अंग्रेजी सभी बड़ी global language है, जिसे दुनिया भर में सबसे अधिक बोला जाता है. भारत में भी इसका बहुत अधिक महत्त्व है. सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट नौकरी सभी के लिए अंग्रजी की समझ बहुत जरुरी है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक से दूसरे देश व्यापार या बोलचाल इन सभी में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है. इथोनोलॉज के मुताबिक दुनिया भर में 113.2 करोड़ लोग अंग्रेजी बोलते हैं. भारत की बात करें तो भारत के संविधान में भी हिंदी भाषा के बाद इंग्लिश को ही दूसरी ऑफिशियल लैंग्वेज का दर्जा हासिल है. ऐसे में आज के समय में कम्युनिकेशन के लिए Fluent english speaking और writing जरुर आना चाहिए. इस लेख के  माध्यम से हम आपको बताएँगे कि आप कैसे Spoken English और Writing skills को सुधार सकते हैं.
कई उम्मीदवारों के प्रश्न होते हैं How can I improve my English speaking? How speak English fluently step by step? ऐसे ही सवालों के जवाब हम यहाँ दे रहे हैं. 


How to Speak English Well: Simple Tips for Extraordinary Fluency

Practice speaking and writing more and more in English 

अगर आप अंग्रेजी स्ट्रांग करना चाहते हैं तो आपको उसका  अभ्यास करना चाहिए. किसी भी चीज को सीखने के लिए  जरुरी है कि आप उसका सबसे अधिक अभ्यास करें. हाँ हो सकता  है कि शुरू में आप गलतियाँ करें, पर धीरे-धीरे आपकी गलतियों में सुधार होगा.

Read English newspaper daily –

आपको प्रतिदिन English Newspaper पढ़ना चाहिए.  English Newspaper अंग्रेजी सीखने के लिए सबसे बेहतर संसाधनों में से एक है. आपको दैनिक रूप से बोल-बोल कर अखबार पढ़ना चाहिए. जिससे आप लिखने के साथ Spoken English भी मजबूत कर पाएंगे.

Read English novels and blogs – 

अगर आपको नॉवेल पढ़ना पसंद है तो अंग्रेजी के नॉवेल पढ़ें और यदि आपको ऑनलाइन ब्लॉग पढ़ने में interest है तो आपको किसी अच्छे blog writer के ब्लॉग पढ़ने चाहिए. आपको लाइफ स्टाइल और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ब्लॉग पढ़ना चाहिए, जिससे आपके बेसिक concepts क्लियर हो सकें.

Do not translate the language into English –

बहुत से लोग अंग्रेजी बोलते या  लिखते समय, translate करते हैं. जैसे हिंदी भाषी क्षेत्र के लोगों की बात करें तो अधिकांश लोग English बोलने या लिखने के लिए, हिंदी से अंग्रेजी में हर वाक्य को ट्रांसलेट करते है. पर असल में ऐसा करना सही नहीं है. फ्लूएंसी के लिए अंग्रेजी में सोचें और खुद से बात करें.

Use the search engine in English –

आजकल Search engine का प्रयोग लगभग सभी लोग करते हैं. आज सर्च इंजन में विभिन्न भाषाओँ में सर्च करना आसान है. पर फिर भी अगर आप अपने इंटरेस्ट का कुछ भी सर्च कर रहे हैं, तो उसे English में ही सर्च करें और इंग्लिश में ही पढ़ने और समझने का प्रयास करें.

Watch English movies and web series –

अगर आपको फिल्म और web series देखना पसंद हैं, तो आप English में देखें और समझने का प्रयास करें. इससे आपकी अंग्रेजी में सुधार होगा और आपको पता ही नहीं लगेगा कि कब आपकी English में पकड़ मजबूत हो गई.