भारतीय स्टेट बैंक ने SBI CBO 2020 अधिसूचना जारी की थी. जिसके लिए scheduled commercial bank और Regional Rural banks में एक ऑफिसर के रूप में 2 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे. हमें उम्मीद है की योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया होगा. उम्मीदवारों का चयन shortlisting और Interview के माध्यम से होगा. अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए. हम यहाँ बताएँगे कि कैसे आप आप SBI CBO Interview के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं?
How To Ace SBI-CBO Interview?
Body Language
बॉडी लैंग्वेज एक उम्मीदवार के बारे में बहुत कुछ कहती है, यह सबसे अधिक सामने वाले व्यक्ति पर प्रभाव डालती है. आप अपनी बॉडी लैंग्वेज को एक या दो दिन में डेवेलप नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको थोड़ा आपको अपने आप पर काम करना पड़ेगा. इसके लिए आप ऑनलाइन वीडियो देख सकते हैं. यह अनुभवी लोगों से सलाह ले सस्कते हैं. अपने बैठने, चलने, बोलने सभी पर काम करें. यदि आप बात करते समय अपने हाथों को बहुत अधिक move करते हैं तो उसमें कण्ट्रोल करने की कोशिश करनी चाहिए. ऐसे ही पैरों को भी अनावश्यक हिलाना ठीक नहीं है.
Job Knoweldge
यह भर्ती अनुभवी उम्मीदवारों के लिए है. इस भर्ती के माध्यम से उन्हें भर्ती किया जायेगा जिन्हें कार्य प्रोफ़ाइल आदि का गहन ज्ञान हो. अपनी नौकरी की भूमिका के सभी पहलुओं पर काम करें और इससे जुड़े सभी पहलुओं को समझने की कोशिश करें. जैसे प्रश्न- आपने अपनी दो साल की सेवा या तीन साल की सेवा में क्या किया है? यह आम है, जो आपसे पूछा जा सकता है. सुनिश्चित करें कि आपके पास इस प्रश्न का एक प्रभावशाली उत्तर है. आपको खुद को पहले से ऐसे प्रश्नों के लिए तैयार करना होगा.
Problem Solving Approach
यह एक अधिकारी पद की भर्ती है, ऐसे में से उन्हें ऐसे उम्मीदवारों को तलाश है जो problem solving approach के हों अर्थात समस्याओं को हल करना जानते हों. ऐसे नहीं कि समस्या होने पर complain करते रहें. आप अपने साक्षात्कार में कैसे जवाब देते हैं, यह आपके दृष्टिकोण के बारे में बहुत कुछ बताता है. उत्तर देते समय अगर आप negative words का प्रयोग करते हैं तो वह नकारात्मक प्रभाव डालते हैं, वहीँ सकारात्मक शब्द अच्छा impression बनाते हैं.
Current Affairs 2020
Understand The Question First
कई बार जब आपको बहुत अधिक नॉलेज होती है. तो आप उत्साहीत हो कर ज्यादा बोलने लगते हैं, जो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में आप interviewer का प्रश्न अच्छे नहीं सुनते और अधूरा प्रश्न सुन कर ही उत्तर देना शुरू कर देते है. आप सबसे पहले प्रश्न को ध्यान से सुने और जितना पूछा जाए सिर्फ उतना ही उत्तर दें. अगर आपसे दो प्रश्न एक साथ पूछ लिए जाते हैं तो दोनों का एक-एक करके क्रम से उत्तर दें.
Register to recieve updates and study material for SBI Circle Based Officer Recruitment 2020
Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com