CTET भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है, जो शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा के आवेदन भरते हैं. इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए जरुरी है कि आप एक स्ट्रेटेजी बनाये और उसे फॉलो करें. सफलता प्राप्त करने के लिये सिलेबस, परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत जरुरी है, इस लिए एक बार उससे जरुर गुजरें. स स्पेस में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप CTET परीक्षा 2020 आसानी से क्रैक कर सकते हैं, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे teachersadda विजिट करते रहें, क्योंकि हम इस भर्ती से जुड़ी हर जानकारी को अपडेट करते रहेंगे.
IBPS Admit Cards For Various Faculty Posts- Check Details | IBPS RRB 2020 : कैलकुलेशन स्पीड कैसे सुधारें? |
CTET 2020 Exam : कैसे करें प्रिपरेशन?
हमने यहाँ कुछ टिप्स दिए है जिनकी मदद से आप आगामी CTET परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
1. CTET परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें:
किसी भी competitive exam की प्रिपरेशन के लिए जरुरी है कि आप सबसे पहले उसके परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझें. ऐसे ही अगर आप CTET परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझना चाहिए. जैसे CTET परीक्षा में दो पेपर शामिल होते हैं – पेपर 1 (पहली से 5 वीं कक्षा के लिए) और पेपर 2 (6 वीं से 8 वीं कक्षा के लिए). दोनों पेपर में कुल 150 वैकल्पिक प्रश्न (MCQ) हैं, जो 1 अंक के होते हैं. इस परीक्षा में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं है साथ ही पेपर केवल ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया जाता है. इसके साथ यह भी ध्यान देना जरुरी है कि Maths & Science सिर्फ Science Stream के उम्मीदवारों के लिए है वहीं Social Studies सिर्फ Humanities Stream Candidates के लिए है.
2.Time Management
समय प्रबंधन इस परीक्षा की को देखते हुए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो जाता हैं, ऐसे में अगर आप बिना समय प्रबंधन के परीक्षा में बैठते हैं,तो आपको मुश्किल का सामना काना पड़ सकता है. प्रश्नों को जल्दी कैसे पढ़ें और उसे हल करें इसके लिए समय प्रबंधन बहुत आवश्यक हो जाता है. आप जितना अधिक अभ्यास करते हैं उतना ही अच्छा टाइम मैनेज कर पाएंगे, इसलिए adda247 app पर quizzes का प्रयास करें साथ ही mock tests से अभ्यास करें.
CTET 2020 Exam (Postponed): Check Latest Exam Date, Admit Card, Pattern & Syllabus
स्टडी प्लान आपको जरुर बनाना चाहिए, इससे आपका पढ़ने का समय निर्धारित हो जाता है. काई बार उम्मीदवार एक व्यवस्थित स्टडी प्लान नहीं बनाते और जब जहाँ से मन हुआ पढ़ने लगते हैं. ऐसे में कई बार कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक रह जाते हैं, जिनकी वजह से असफल हो जाते हैं. यह आपकी तैयारी को एक दिशा प्रदान करने में भी आपकी मदद करेगा और आपको ट्रैक पर रखेगा.
4. फुल-लेंथ मॉक टेस्ट के साथ रोजाना अभ्यास करें :
यह एक महत्वपूर्ण कदम जो आपको अपने कमजोर बिंदुओं और मजबूत क्षेत्रों को समझने में मदद कर सकता है. जिससे आप समय रहते अपने कमजोर विषय पर काम कर सकते हैं. इससे आपकी स्पीड और एक्यूरेसी भी बढ़ेगी, जिससे आप बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.