Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मेन्स परीक्षा के लिए...

NICL AO मेन्स परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी: 17 जून 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions-for-RBI-Grade-B-Phase-1-Exam

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. क्यूंकि RBI Grade-B Phase-1 Exam होने वाली है, RBI Grade-B Phase-1 Exam के लिए Current Affairs on a daily basis के सभी पहलु को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. जिससे अप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये करेंट अफेयर्स करंट न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.

Q1. निम्नलिखित देशों में से कौन सा देश 2016 में चीन को पीछे छोड़ता हुआ विप्रेषित धन प्राप्त करने वाले राष्ट्रों में शीर्ष स्थान पर है?
(a) जापान
(b) स्विटज़रलैंड
(c) डेनमार्क
(d) भारत
(e) रूस

Q2. पांचवें भूपेन हजारिका राष्ट्रीय पुरस्कार, 2017 हाल ही में येशेह दोर्जी थोंगशी को प्रदान किया गया है. वे निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य के प्रसिद्ध लेखक हैं?
(a) सिक्किम
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय
(e) त्रिपुरा

Q3. उस भारतीय का नाम बताइए जो इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल फॉर द लॉ ऑफ द सी (ITLOS) के सदस्य के रूप में चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला बनी.
(a) नीरू चड्डा
(b) कादंबी सरस्वथ
(c) गुरलीन कौर
(d) विनीता सिंह
(e) चंदा खरात

Q4. इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल फॉर द लॉ ऑफ द सी (आईटीएलओएस) का मुख्यालय ________________ में है.
(a) जिनेवा, स्विटजरलैंड
(b) ब्रसेल्स, बेल्जियम
(c) न्यू यॉर्क, यूएसए
(d) हैम्बर्ग, जर्मनी
(e) पेरिस, फ्रांस

Q5. डायरिया के कारण बाल मृत्यु को कम करने के प्रयासों को तेजी प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आईडीसीएफ(IDFC) नाम की पहल की शुरुआत ki. IDFC में ‘F’ का मतलब क्या है?
(a) Federation
(b) Firm
(c) Favour
(d) Fund
(e) Fortnight

Q6. भारत के वर्तमान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री कौन हैं?
(a) अनंत गीते
(b) जगत प्रकाश नड्डा
(c) जुएल ओराम
(d) राजीव प्रताप रुडी
(e) जितेंद्र सिंह

Q7. निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक ने भारत में बैंक खातों में रीयल-टाइम मनी ट्रांसफर को सक्षम करने के लिए निम्नलिखित में से किस मोबाइल भुगतान स्विच से भागीदारी की है?
(a) मोबीक्विक
(b) पेटीएम
(c) टेरापे
(d) नापतोल
(e) पैसाबाजार

Q8. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) रैंकिंग 2017 में, भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 66 वां
(b) 65 वां
(c) 94 वां
(d) 60 वां
(e) 70 वां

Q9. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) रैंकिंग 2017 में, निम्न में से कौन सा देश सूची में सबसे ऊपर है?
(a) डेनमार्क
(b) आइसलैंड
(c) आयरलैंड
(d) स्वीडन
(e) स्विट्जरलैंड

Q10. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने प्रोमट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) के तहत निम्नलिखित में से किस बैंक को रखा है?
(a) यूको बैंक
(b) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(c) यूनियन बैंक
(d) पंजाब और सिंध बैंक
(e) बैंक ऑफ इंडिया

Q11. एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने हाल ही में इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को 150 मिलियन इक्विटी निवेश ऋण की मंजूरी दी है. बैंक का सञ्चालन निम्नलिखित देशों में से किसके द्वारा किया जाता है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) जापान
(d) यूएसए
(e) स्विट्जरलैंड

Q12. अपने उपन्यास ‘ए हॉर्स वाकस इनटू ए बार’ के लिए मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज 2017 को जितने वाले लेखक का नाम बताइए.
(a) आमोस ओज़
(b) मेर शेलव
(c) डेविड ग्रॉसमैन
(d) अहरोन अप्पेल्फेल्ड
(e) बेंजामिन नेतनयाहू

Q13. मैन बुकर प्राइज जितने वाली किताब,  ‘ए हॉर्स वाकस इनटू ए बार’  का अनुवाद __________ द्वारा किया गया है.
(a) ग्रेगरी रबासा
(b) होवेंस मेसियन
(c) अल्बेना बक्रेटचेवा
(d) जेसिका कोहेन
(e) वलेरी पेट्रोव

Q14. चीन ने ब्लैक होल, पल्सर और गामा-रे फटने का अध्ययन करने के लिए सफलतापूर्वक अपना पहला एक्स-रे स्पेस टेलीस्कोप लॉन्च किया है. टेलिस्कोप का नाम ______________ है.
(a) इनसाइट
(b) एयरलिफ्ट
(c) एयरबोर्न
(d) स्पेसिअस
(e) स्पेसएक्स

Q15. भारत सरकार ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के एक वरिष्ठ कार्यकारी ____________ को अटल इनोवेशन मिशन के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है.
(a) एन. कृष्णमूर्ति
(b) रामनाथन रमनन
(c) श्रीनाथ रंगसामी
(d) शशि के कामथ
(e) अरुप शाह

SSC CGL 2017



More than 2400+ Candidates were selected in SSC CGL 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SSC CGL last year opted for Adda247 Online Test Series.

NICL AO मेन्स परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी: 17 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1