Latest Hindi Banking jobs   »   Hindi Language for IBPS RRB PO/Clerk...

Hindi Language for IBPS RRB PO/Clerk Mains Exams eBook

Hindi Language for IBPS RRB PO/Clerk Mains Exams eBook | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS ने पहले ही प्रोबेशनरी ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रीमिम्स परीक्षा आयोजित की है और इसके परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं. वे सभी उम्मेदवार जिनका IBPS RRB PO या क्लर्क की मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया गया है, उन्होंने अवश्य ही अपनी तैयारी शुरू कर दी होगी. इस मुख्य परीक्षा में RRB आपको दो भाषाओं के खंड में से एक का चयन करने का अवसर देता है अर्थात हिंदी या अंग्रेजी भाषा.

इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश में हिंदी भाषा को अधिक प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि यह हमारी मात्र भाषा है. अर्थात कई अंग्रेजी माध्यम के छात्र भी हिंदी भाषा को प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि यह इसे बेहतर रूप से समझ सकते हैं.  यदि हम पिछले वर्ष की बात करें तो वे उम्मेदवार जिन्होंने हिंदी भाषा का चयन किया था वे इस खंड में अंग्रेजी भाषा का चयन करने वालो की तुलना में अधिक अंक प्राप्त हुए.

तो, यदि आप मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य हैं और आपने हिंदी भाषा का चयन किया है तो हम आपके लिए लाये हैं Hindi Language Ebook by Adda247, जो की उन टॉपिक पर केन्द्रित हैं जो IBPS RRB PO/ Clerk Examination 2018 में पूछे जायेंगे. इस पुस्तक में चैप्टर अनुसार स्पष्टीकरण दिया गया है यह अन्य पुस्तकों की तरह नहीं है जिसमें ऐसे पाठों को भी शामिल किया जाता है जो कभी भी RRB PO/ Clerk परीक्सः में पूछे नहीं जाते हैं.

Adda247 Publications Hindi Language Book की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

  • Detailed theories to help you crack Hindi Language Section of RRB PO/ Clerk Exam 2018
  • Special focus on RRB Examinations
  • Practice Exercises with objective type questions
  • 10 Practice Sets of Hindi Language Section incorporating 400 questions

Hindi Language for IBPS RRB PO/Clerk Mains Exams eBook | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Hindi Language for IBPS RRB PO/Clerk Mains Exams eBook | Latest Hindi Banking jobs_4.1