Latest Hindi Banking jobs   »   HARCO बैंक असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा विश्लेषण...

HARCO बैंक असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 2020: 24 फरवरी

HARCO बैंक असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 2020: 24 फरवरी | Latest Hindi Banking jobs_2.1


HARCO Bank Assistant Manager Exam Analysis: हरियाणा स्टेट कोआपरेटिव एपेक्स बैंक ने 24 फरवरी को HARCO बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती के लिए परीक्षा- CBT आयोजित की, जिसे ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया. अब समय यह analysis का समय है. जो उम्मीदवार कल इस परीक्षा में बैठने वाले हैं या आगामी किसी भी बैंकिंग परीक्षा में बैठने वाले हैं उन्हें एनालिसिस की जाँच जरुर करनी चाहिए. इसके आलावा जो इस  परीक्षा में बैठ चुकें है उन्हें भी एक बार exam analysis से जरुर गुजरना चाहिए. इससे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को समझने और और अपने प्रदर्शन को analyse करने में मदद मिलेगी.
परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के मुताबिक परीक्षा में कोई नया बदलाव नहीं था और परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था. HARCO बैंक में भर्ती के लिए यह एक परीक्षा इंटरव्यू के बाद आयोजित की गई है. ऑनलाइन परीक्षा में 90 अंकों के लिए 180 प्रश्न थे और सभी 6 वर्गों के लिए 150 मिनट की समग्र समय सीमा निर्धारित की गई थी. इस परीक्षा के लिए विस्तृत परीक्षा विश्लेषण निम्नलिखित है:

HARCO बैंक असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा विश्लेषण: Overall Good Attempts

सभी 6 खंडों में पूछे गए प्रश्नों का स्तर मध्यम से आसान था. प्रत्येक प्रश्न 0.5 अंक का था . नेगेटिव मार्किंग नहीं थी. इस प्रकार स्टूडेंट्स बिना किसी चिंता के अधिकतम प्रश्नों का प्रयास कर सकते थे. स्टूडेंट्स ने परीक्षा में 100% प्रश्नों का प्रयास किया है.
पेपर के लगभग  75% भाग को जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, इंग्लिश, करंट अफेयर्स, न्यूमेरिकल एबिलिटी- इन 5 सेक्शन ने कवर कर रखा था और 25% प्रश्न 6 वें सेक्शन से थे, जिसमें हरियाणा GK से जुड़े प्रश्न शामिल थे, जिसमें हिस्ट्री, करंट अफेयर्स, लिटरेचर, जियोग्राफी, सिविक्स, एनवायरनमेंट आदि पूछा गया था. हरियाणा की संस्कृति आदि और आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित दिशानिर्देशों के अनुसार, उम्मीदवार को इस खंड में न्यूनतम 11.25 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है



रीजनिंग 

रीजनिंग सेक्शन का स्तर आसान था. इस खंड में 15 अंकों के 30 प्रश्न थे और इस परीक्षा में पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के कुल 3 सेट थे, जो इस प्रकार थे
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था – 8 लोग
  • Scheduling- महीने पर आधारित पजल- 6 महीने और 2 दिन
  • Square बैठने की व्यवस्था- कोनों पर बैठे लोग बाहर फेस किये हुए हैं
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 16 Easy-Moderate
Syllogism 4 Easy-Moderate
Coding Decoding 5 Easy-Moderate
Blood relation 2 Easy
Inequality 2 Easy
Alphabet 1 Easy
Total 30 Easy





क्वांट 

यह खंड आसान से मध्यम स्तर का था और इसमें 15 अंकों के लिए कुल 30 प्रश्न थे. इस खंड में डेटा विश्लेषण के 2 सेट थे- टेबुलर DI- 5 प्रश्न और पाई चार्ट- 5 प्रश्न थे
Topics
No. of Questions
Level
Data Interpretation 10 Easy- Moderate
Quadratic Equations 5 Moderate
Missing Number Series 5 Moderate
Arithematic Word Problems 10 Moderate
Total
30
Easy-Moderate





English Language

अंग्रेजी भाषा अनुभाग में 12.5 अंकों के लिए 25 प्रश्न थे और भारत में ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव के आधार पर Reading Comprehension का एक सेट था
Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension 7 Moderate
Phrase Replacement 3 Moderate
Sentence Rearrangement 5 Moderate
Error Detection 5 Moderate
Double Fillers 5 Easy- Moderate
Total 25 Moderate



जनरल अवेयरनेस, करंट अफेयर्स और हरियाणा जी.के.

ये हरको बैंक सहायक प्रबंधक परीक्षा में अलग-अलग 3 खंड थे और इन सभी वर्गों का स्तर मध्यम से आसान था. हरियाणा GK ने हालिया समाचारों में हरियाणा की स्थैतिक जागरूकता के अधिकांश प्रश्नों को शामिल किया और साथ ही राज्य के भू-भाग से संबंधित प्रश्न भी थे
  • हरियाणा का राज्य पुष्प
  • हरियाणा का राज्य पशु
  • विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से जुड़ा एक सवाल
  • हरियाणा का प्रसिद्ध लोक नृत्य
  • इंडियन ऑयल रिफाइनरी हरियाणा में कहाँ स्थित है?
  • मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस
  • शीतला माता मंदिर पर एक सवाल
  • कोणार्क सूर्य मंदिर किस राजवंश द्वारा बनाया गया था?
  • हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
  • हरियाणा का दक्षिणी भाग किस राज्य के साथ अपनी सीमा साझा करता है?
  • पाली हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

All the best for upcoming exams!!



Practice With:

HARCO बैंक असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 2020: 24 फरवरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1