प्रिय पाठको,
किसी भी बैंकिंग और बीमा प्रतियोगी परीक्षा में गेम चेंजर के रूप में सामान्य जागरूकता भाग महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एकमात्र अनुभाग है जो आपको कम से कम समय में अधिकतम अंक प्राप्त करवा सकता है, यह मात्र आपके आस-पास घटित होने वाली घटनाओं के प्रति आपकी जागरूकता पर निर्भर करता है यह छात्रों के लिए भी एक बड़ी चुनौती है क्योंकि सभी समाचारो और हाल की घटनाओं को याद रखना आसान नहीं है. और मुख्य समस्या यह है भी है कि परीक्षा के लिए सभी प्रासंगिक समाचार कहां से प्राप्त हो. इसलिए bankersadda सामान्य जागरूकता और कर्रेंट अफेयर्स से सम्बंधित आपकी सभी समस्याओ के समाधान के लिए टॉनिक लेकर आया है जोकि आगामी बैंकिंग परीक्षा जैसे – RBI Assistant Mains 2017, और इसमें सभी महत्वपूर्ण समाचार का संग्रहण किया गया है. हम आपके समक्ष GK tonic प्रस्तुत करते है जोकि 08 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक के सभी महत्वपूर्ण समाचारों का संग्रहण है.
जैसाकि RBI Assistant Mains परीक्षा 20 दिसम्बर को आयोजित की जानी है यह सभी कर्रेंट अफेयर्स बेहद महत्वपूर्ण है. सभी कर्रेंट अफेयर्स का ज्ञान वास्तव में महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपके समग्र स्कोर में कुछ अंक जोड़कर आपकी सहायता कर सकता है. अब जैसा कि विभिन्न परीक्षाओं में देखा गया है कि कर्रेंट अफेयर्स 4-5 दिन पहले के भी पूछे जाते है. इसलिए यह बेहद आवश्यक है कि आप 15 दिसम्बर तक के कर्रेंट अफेयर्स को कवर करें. हम यहां आपको 08 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक का GK tonic प्रदान कर रहे है, जो सभी RBI Assistant Mains 2017 और IBPS SO RAJBHASHA ADHIKARI AUR LAW OFFICER की परीक्षा में आपकी सहायता करेगा.