Latest Hindi Banking jobs   »   G.K Power Capsule for IBPS Clerk...

G.K Power Capsule for IBPS Clerk Mains 2016

प्रिय पाठकों,

जैसाकि हमने अपने विद्यार्थियों से वादा किया था, सभी अभ्यर्थियों की समस्या को ख़त्म करते हुए हम IBPS CLERK Mains 2016 परीक्षा के जनरल अवेयरनेस खंड से संबंधित आपकी चिंताओं को ख़त्म करते हुए एक सुनिश्चित समाधान लेकर आये हैं. यहाँ हम आपको IBPS CLERK Mains के लिए GA Power Capsule उपलब्ध करा रहे हैं.

G.K Power Capsule for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS RRB Clerk Mains के बाद आपके मन में G.A. के संबंध में अनेक प्रश्न उठ रहे होंगे इसलिए IBPS Clerk Mains के लिए ये G.K. Power Capsule उपलब्ध है, और, जल्द ही हम इस पर एक लाइव सेशन भी उपलब्ध कराएँगे जहाँ आप विषय विशेषज्ञ से आप अपने सभी प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान प्राप्त कर पाएंगे.



पारंपरिक रूप से कर्रेंट अफेयर्स की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण समाचारों और सूचनाओं के लिये आपको पिछले 3 महीनों के अख़बारों में दिमाग खपाना पड़ेगा, बहुत सी पत्रिकाएं पढनी होंगी, और व्यावहारिक रूप से इस योजना को पूरा कर पाना संभव नहीं है. इसलिए स्मार्ट तरीका अपनाइए और G.K Power Capsule पढ़िए जहाँ IBPS Clerk Mains 2016 परीक्षा में पूछे जा सकने वाले सभी महत्वपूर्ण समाचार, डाटा, सूचनाएं दी गई हैं. 

Key Features of GA Power Capsule and Session


Topics wise coverage

Get to know are ‘The most important’ for IBPS Clerk Mains 2016
In short and complete material in just 72 pages
Must Do Current Affairs For IBPS Clerk Mains
Covers News of 4 months- September, October,November and December(Till 19th).
Easy to learn format





G.K Power Capsule for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
G.K Power Capsule for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1