Topic – RBI’S Monetary Policy (RBI की मौद्रिक नीति)
Q1. मौद्रिक नीति (Monetary policy) से क्या तात्पर्य है?
(a) आर्थिक स्थितियों को प्रभावित करने के लिए सरकारी खर्च और कर नीतियों का उपयोग।
(b) मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित करने और स्थायी आर्थिक विकास को प्राप्त करने के लिए एक राष्ट्र के केंद्रीय बैंक द्वारा किए गए कार्य
(c) एक व्यापक आर्थिक अवधारणा जो वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मौजूदा स्तर और जीडीपी के बीच के अंतर को मापती है जो कि एक अर्थव्यवस्था पूर्ण रोजगार पर काम कर रही होती।
(d) वह राशि जिसके द्वारा कुल रोजगार स्तर के गुणक के माध्यम से आय के संतुलन के स्तर को बढ़ाने के लिए कुल मांग को बढ़ाया जाना चाहिए
(e) केवल (a) और (d)
Q2. मौद्रिक नीति रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) CSO
(c) नीति अयोग
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(e) नाबार्ड
Q3. MPC _________ के तहत एक वैधानिक और संस्थागत ढांचा है?
(a) आरबीआई अधिनियम, 1934
(b) परक्राम्य लिखत अधिनियम,1881
(c) बैंकिंग कंपनियाँ (कानूनी व्यवसायी ग्राहक खाता) अधिनियम,1949
(d) भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम,1955
(e) बैंकिंग कंपनियाँ (विनियमन) नियम,1985
Q4. RBI का ____________ MPC का पदेन अध्यक्ष (ex-officio Chairman) है।
(a) उप-राज्यपाल
(b) राज्यपाल
(c) कार्यकारी निदेशक
(d) AGM
(e) प्रबंधक
Q5. निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रकार की मौद्रिक नीति है?
(a) अपस्फीतिकर
(b) मुद्रास्फीति
(c) विस्तारवादी
(d) परक्राम्य
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. मौद्रिक नीति के साधन क्या हैं?
(a) ओपन मार्केट ऑपरेशंस
(b) क्रेडिट सीलिंग
(c) वैधानिक तरलता अनुपात
(d) बैंक दर नीति
(e) उपरोक्त सभी
Q7. CRR में ‘C’ का पूर्ण रूप क्या है?
(a)Capital
(b)Current
(c)Compare
(d)Cash
(e)Common
Q8. एक उपकरण, जिसमें जनता और बैंकों से प्रतिभूतियों की खरीद / बिक्री शामिल होती है जैसे कि सरकारी बॉन्ड, क्या कहलाता है?
(a) ओपन मार्केट ऑपरेशंस
(b) कैश रिज़र्व रेशो
(c) वैधानिक तरलता अनुपात
(d) बैंक दर नीति
(e) क्रेडिट सीलिंग
Q9. MPF का पूर्ण रूप क्या है?
(a)Money Policy Framework
(b)Mobile Policy Framework
(c)Management policy Framework
(d)Monetary Policy Framework
(e)None of the Above
Q10. MPC को वर्ष में कम से कम ________ बार मिलना आवश्यक है।
(a)2
(b)3
(c)4
(d)5
(e)6
Q11. मौद्रिक नीति समिति में कितने सदस्य होते हैं?
(a)2
(b)3
(c)4
(d)5
(e)6
Q12. जिस दर पर रिज़र्व बैंक विनिमय या अन्य वाणिज्यिक पत्रों के बिलों को खरीदने या फिर से बिलों का पुनर्विकास (rediscount) करने के लिए तैयार है, उन्हें किस रूप में जाना जाता है?
(a) बचत जमा दर
(b) LAF
(c) MCLR
(d) बैंक दर
(e) सावधि जमा दर
Q13. मौद्रिक नीति का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
(a) मूल्य स्थिरता बनाए रखने के लिए
(b) मुद्रास्फीति को बढ़ाने के लिए
(c) अर्थव्यवस्था में सुरक्षा और विश्वास प्रदान करना।
(d) अपने बैंक खाते की निगरानी करना और अपने सेल फोन से लेनदेन करना
(e) उपरोक्त सभी
Q14. भारत सरकार कितने वर्षों के लिए एक मुद्रास्फीति लक्ष्य निर्धारित करती है?
(a)2
(b)3
(c)4
(d)5
(e)6
Q15. MPC के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) रेपो दर वह दर है जिस पर आरबीआई वाणिज्यिक बैंकों को पैसा उधार देता है।
(b) RBI का उप-गवर्नर MPC का पदेन अध्यक्ष (ex-officio Chairman) होता है।
(c) MPC मुद्रास्फीति लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक नीतिगत ब्याज दर (रेपो दर) निर्धारित करता है
(d) दोनों (a) और (b)
(e) दोनों (a) और (c)
SOLUTIONS:
S1.Ans.(b)
Sol.Monetary policy refers to the actions undertaken by a nation’s central bank to control money supply and achieve sustainable economic growth.
S2.Ans.(d)
Sol.The Monetary Policy Report is published by the Monetary Policy Committee (MPC) of RBI.
S3.Ans.(a)
Sol.The MPC is a statutory and institutionalized framework under the RBI Act, 1934, for maintaining price stability, while keeping in mind the objective of growth.
S4.Ans.(b)
Sol.The Governor of RBI is ex-officio Chairman of the MPC.
S5.Ans.(c)
Sol.Monetary policy can be broadly classified as either expansionary or contractionary.
S6.Ans.(e)
Sol.Some of the following instruments are used by RBI as a part of their monetary policies-
(a)Open Market Operations
(b)Credit Ceiling
(c)Statutory Liquidity Ratio
(d)Bank Rate Policy
S7.Ans.(d)
Sol.Full Form of CRR is Cash Reserve Ratio
S8.Ans.(a)
Sol.An open market operation is an instrument which involves buying/selling of securities like government bond from or to the public and banks. The RBI sells government securities to control the flow of credit and buys government securities to increase credit flow.
S9.Ans.(d)
Sol.Full Form of MPF is Monetary Policy Framework.
S10.Ans.(c)
Sol.The MPC is required to meet at least four times a year.
S11.Ans.(e)
Sol.Monetary Policy Committee comprises six members – three officials of the Reserve Bank of India and three external members nominated by the Government of India.
S12.Ans.(d)
Sol. It is the rate at which the Reserve Bank is ready to buy or rediscount bills of exchange or other commercial papers.
S13.Ans.(a)
Sol.The primary objective of monetary policy is to maintain price stability.
S14.Ans.(d)
Sol.The government of India sets an inflation target for every five years.
S15.Ans.(e)
Sol.statments true regarding MPC are-
(a)Repo rate is the rate at which RBI lends money to commercial banks.
(b)The Governor of RBI is ex-officio Chairman of the MPC.
(c)The MPC determines the policy interest rate (repo rate) required to achieve the inflation target
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Mains 2020:
- IBPS RRB PO and Clerk Prime 2020-21 Online Test Series
- IBPS PO Online test series (Prelims + Mains) 2020 by Adda247
- IBPS KA MAHAPACK Online Live Classes