Q1. हाल ही में, जर्मन संघीय गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मुक्ता दत्ता तोमर
(b) सुचेता जाधव
(c) ममता क्रिप्लानी
(d)सधेना सुरोही
(e) उन्मुक्त चंदर
Q2. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस वित्तीय वर्ष के लिए पहली किश्त के रूप में राज्यों को लगभग 23,443 करोड़ रुपए किस योजना के तहत दिए हैं?
(a) पीएमजेडीवाई
(b) पीएमएसएसवाई
(c) पीएमजेजेबीवाई
(d) एमजीएनआरईजीएस
(e) एपीवाई
Q3. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अंततः चंपारण में महात्मा गांधी के सत्याग्रह के पहले प्रयोग के 100 वर्षों को चिन्हित करने के लिए नई दिल्ली में ___________________ नामक एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
(a) सत्याग्रह-बापू को श्रद्धांजलि-एक नई सोच
(b) स्वछाग्रह-बापू को भावंजली-एक नया अभियान
(c) सत्याग्रह-बापू को श्रद्धांजलि-एक प्रदर्शनी
(d) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
(e) स्वछाग्रह-बापू कार्यान्जलि-एक अभियान, एक प्रदर्शनी
Q4. भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने निम्नलिखित भारतीय शहरों में से किस शहर में विश्व स्वास्थ्य दिवस शिखर सम्मेलन 2017 का उद्घाटन किया है?
(a) कोलकाता
(b) बेंगलुरु
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
(e) चंडीगढ़
Q5. चेक के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा ‘ ड्राय बैंक’ है?
(a) चेक जमा करने वाला बैंक
(b) आदाता का बैंक
(c) एंडोर्सस का बैंक
(d) वह बैंक जिस से चेक जारी किया जाता है
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q6. बैंक अपने घटकों की ओर से लाभार्थी को एक पत्र जारी करते हैं जैसे कि उनके नियमों और शर्तों को पूरा करने पर उनकी ओर से भुगतान करने की गारंटी. इस व्यवस्था को बैंकिंग संदर्भ में किस नाम से जाना जाता है?
(a) लाइन ऑफ क्रेडिट
(b) लोन तो क्लाइंट
(c) लोन ऑन क्रेडिट
(d) लैटर ऑफ क्रेडिट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q7. जब एक बैंक घरेलू वस्तुओं की खरीद के लिए ऋण प्रदान करता है, तो इसे _____________ के रूप में वर्गीकृत किया जाता है.
(a) उपभोग ऋण
(b) घरेलू वस्तु ऋण
(c) उपभोक्ता टिकाऊ ऋण
(d) कार्यशील पूंजी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q8. स्पेन की पहली महिला रक्षा मंत्री का नाम बताइए जिसका हाल ही में निधन हो गया है.
(a) पेड्रो मोरेन्स इयूलेट
(b) नारसीस सेरा
(c) जोस बोनो मार्टिनेज
(d) कर्मे चाकोन
(e) गार्सिया वर्गास
Q9. यूएनएचसीआर, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी संस्था ने हाल ही में अपने सद्भावना राजदूत के रूप में __________ को नियुक्त किया है (अप्रैल 2017 के पहले / दूसरे सप्ताह).
(a) क्रिस्टिन डेविस
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) याओ चेंग
(d) सचिन तेंदुलकर
(e) प्राया लूबेर
Q10. रिजर्व बैंक ने उप-गवर्नर के पद पर बीपी कानुंगो की नियुक्ति के बाद कार्यकारी निदेशक के पद पर ________ को नियुक्त किया है.
(a) सरला सचेरा
(b) मालविका सिन्हा
(c) शिखा शर्मा
(d) जारा खान
(e) साधना पुरोहित
Q 11. NATO का पूर्ण रूप क्या है?
(a) North African Treaty Organisation
(b) North Atlantic Treaty Organisation
(c) North Asian Treaty Organisation
(d) North American Treaty Organisation
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 8 मार्च
(b) 3 मार्च
(c) 27 जनवरी
(d) 15 अक्टूबर
(e) 23 जुलाई
Q13. प्रसिद्ध आंदोलक मेधा पाटकर किस आंदोलन से जुड़ी है?
(a) बेटी पढ़ाओ आंदोलन
(b) चिपकु आंदोलन
(c) प्रीसर्व दी वेट लैंड्स
(d) सेव द टाइगर
(e) नर्मदा बचाओ आंदोलन
Q14. फिक्स्ड डिपॉजिट्स और रिकरिंग डिपॉजिट्स-
(a) एक सहमति अवधि के बाद प्रतिदेय है
(b) मांग पर चुकाया जा सकता है
(c) प्रतिदेय नहीं है
(d) मांग पर या ग्राहकों की पसंद के अनुसार एक सहमति अवधि के बाद प्रतिदेय
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q15. ‘FSDC’ का पूर्ण रूप क्या है जिसका उपयोग वित्तीय क्षेत्रों में किया जाता है?
(a) Financial Security and Development Council
(b) Financial Stability and Development Council
(c) Fiscal Security and Development Council
(d) Fiscal Stability and Development Council
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है