यह समय आगामी NABARD Prelims Exams के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की NABARD Prelims Exams में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
प्रिय पाठकों,
Q1. ______________ में संपन्न तीन दिवसीय इंडिया इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स समिट में करीब 2 लाख करोड़ रुपये के 34 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए.
(a) मुंबई
(b) लखनऊ
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
(e) कोलकाता
Q2. वर्तमान सड़क परिवहन और राजमार्ग और नौवहन मंत्री कौन है?
(a) राधा मोहन सिंह
(b) नितिन जयराम गडकरी
(c) राम विलास पासवान
(d) अनंत गीते
(e) बंडारू दत्तात्रेय
Q3. हरियाणा सरकार ने राज्य में 23 स्थानों पर “अंत्योदय अन्न योजना” के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सब्सिडी दरों पर खाद्यान्न प्रदान करने के लिए कैंटीन खोलने का निर्णय लिया है. हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) मनोहर लाल खट्टर
(b) कप्तान अमरिंदर सिंह
(c) शिवराज सिंह चौहान
(d) योगी आदित्यनाथ
(e) वीरभद्र सिंह
Q4. अंत्योदय अन्न योजना, गरीबों को खाद्यान्न प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर _________ को शुरू की गई.
(a) 25 दिसम्बर 2000
(b) 02 अक्टूबर 2006
(c) 20 अगस्त 2004
(d) 14 नवम्बर 2010
(e) 15 अगस्त 2015
Q5. _____________ और इफको ने किसानों के लिए डिजिटलीकरण और कैशलेस अर्थव्यवस्था को
बढ़ावा देने के लिए एक नव पहल के रूप में अपने पहले सह-ब्रांडेड डेबिट कार्ड के सेट को शुरू
किया.
(a) सिडबी
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) पीएनबी
(d) BOB
(e) नाबार्ड
Q6. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ईटीएफ में निवेश की मौजूदा 10%, सीमा में
वृद्धि को मंजूरी दे दी है, ETFs में "T" का क्या अर्थ है?
(a) Traded
(b) Transit
(c) Truncated
(d) Transfer
(e) Total
Q7. भारत ने हिमाचल प्रदेश लोक वित्तीय प्रबंधन क्षमता निर्माण कार्यक्रम के लिए विश्व बैंक के साथ 36 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) टेडरोस अदानाम गिबेरेयससस
(b) जिम योंग किम
(c) टेकहिको नाकाओ
(d) क्रिस्टीन लैगार्डे
(e) जिन लीकुन
Q8. __________________ की धारा 35 ए के बाद बैंकिंग विनियमन (संशोधन) अध्यादेश, 2017 में दो नए खंड (अर्थात 35 एए और 35 एबी) को शामिल करने की घोषणा की गई जो केंद्रीय सरकार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को बैंकिंग कंपनियों को को दिवालिया रिज़ॉल्यूशन प्रोसेस द्वारा विशिष्ट तनावग्रस्त संपत्तियों के विघटन के लिए जहां आवश्यक हो अधिकृत करने में सक्षम बनाता है.
(a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1935
(b) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(c) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1956
(d) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
(e) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1949
Q9. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने हाल ही में विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सात शीर्ष-स्तर के परिवर्तन को मंजूरी दी है. इलाहाबाद बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जी. राजकिरण राय
(b) आर. सुब्रमनियाकुमार
(c) उषा अनान्थासुब्रमानिअन
(d) दीनबंधु मोहपात्रा
(e) आर.ए. संकरा नारायणन
Q10. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जी. राजकिरण राय
(b) आर. सुब्रमनियाकुमार
(c) उषा अनान्थासुब्रमानिअन
(d) सुनील मेहता
(e) आर.ए. संकरा नारायणन
Q11. मलेशिया के इप्पो में अज़लान शाह कप के 26 वें संस्करण के रोमांचकारी हॉकी फाइनल में निम्नलिखित देशों में से किसने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया है
(a) रूस
(b) सिंगापुर
(c) इंडिया
(d) न्यू ज़ीलैण्ड
(e) ग्रेट ब्रिटेन
Q12. चिन्नार वन्यजीव अभ्यारण्य निम्न में से किस भारतीय राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) दमन और दीव
(c) ओडिशा
(d) हिमाचल प्रदेश
(e) केरल
Q13. तानसा बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) ओडिशा
Q14. गोवा के मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) मनोहर पर्रिकर
(b) मनोहर लाल
(c) पवन कुमार चामलिंग
(d) पेमा खांडू
(e) नारा चंद्रबाबू नायडू
Q15. किसबैंक ने कर्नाटक के मैंगलूरु में समझौता ज्ञापन के विमर्श के दौरान एचडीएफसी कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (HDFCAML)के म्यूचुअल फंड उत्पादों को बेचने के लिए एक वितरण समझौते में प्रवेश किया है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) करूर वैश्य बैंक
(c) कर्नाटक बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
You may also like to Read: