Latest Hindi Banking jobs   »   सामान्य जागरूकता क्विज 20 सितम्बर, 2020...

सामान्य जागरूकता क्विज 20 सितम्बर, 2020 : विश्व बैंक समूह, दीदी वाहन सेवा, मी अन्नपूर्णा, NABARD, विश्व मेट्रोलोजी दिवस

सामान्य जागरूकता क्विज 20 सितम्बर, 2020 : विश्व बैंक समूह, दीदी वाहन सेवा, मी अन्नपूर्णा, NABARD, विश्व मेट्रोलोजी दिवस | Latest Hindi Banking jobs_2.1


General Awareness section में स्टूडेंट्स को पिछले 5-6 महीनों के current affairs को स्टडी करना होगा, इसके साथ ही आपको banking awareness और static awareness पढ़ने भी ज़रूरी हैं. Hindi Bankersadda, 2020 परीक्षा के लिए General Awareness क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. आज 20 सितम्बर,  2020 की सामान्य जागरूकता क्विज विश्व बैंक समूह, दीदी वाहन सेवा, मी अन्नपूर्णा, NABARD, विश्व मेट्रोलोजी दिवस” विषय पर आधारित है.  


General Awareness Quiz 20th September- Question and Answer for Bank Exam in Hindi

Q1. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे विश्व बैंक समूह का नया उपाध्यक्ष और मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया गया है।

(a) डेविड मलपास

(b) पास्कल लैमी

(c) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा

(d) कारमेन रेनहार्ट 

(e) गीता गोपीनाथ

Q2. ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा “दीदी वाहन सेवा” किस राज्य के आदिवासी बहुल जिले झाबुआ में शुरू की गई है?

(a) मध्य प्रदेश 

(b) हरियाणा

(c) उत्तर प्रदेश

(d) गुजरात

(e) राजस्थान

Q3. दो भारतीय पावरलिफ्टर्स सविता कुमारी और _______ को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया गया है।

(a) सचिन चौधरी

(b) फरमान बाशा

(c) राजिंदर सिंह रहलू

(d) सकीना खातुन

(e) अंकित शिशोदिया 

Q4. उस राज्य का नाम बताइए, जहाँ IRDA लाइसेंस प्राप्त बीमा मध्यस्थ “एकीकृत जोखिम बीमा” द्वारा “मी अन्नपूर्णा” पहल शुरू की गई है।

(a) तमिलनाडु

(b) केरल

(c) पश्चिम बंगाल

(d) महाराष्ट्र

(e) ओडिशा

Q5. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है।

(a) गोविंदा राजुलु चिंटला

(b) वैद्य राजेश कोटेचा

(c) शाजी के.वी.

(d) अजय त्यागी

(e) पी.वी.एस. सूर्यकुमार

Q6. रेलवे ने हाल ही में अपने पहले 12,000 होर्सपावर वाले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव- WAG12 का परिचालन शुरू किया है। वर्तमान केंद्रीय रेल मंत्री कौन हैं?

(a) नितिन जयराम गडकरी

(b) प्रकाश जावड़ेकर

(c) महेंद्र नाथ पांडे

(d) पीयूष गोयल

(e) गिरिराज सिंह

Q7. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेट्रोलॉजी और इससे संबंधित क्षेत्र में इसकी उन्नति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल विश्व मेट्रोलोजी दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(a) 24 मई

(b) 23 मई

(c) 22 मई

(d) 21 मई

(e) 20 मई 

Q8. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले रक्षा सम्पदा महानिदेशालय और eGov फाउंडेशन ने छावनी बोर्डों का ऑनलाइन प्रबंधन करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है।। ये सेवाएं किस कार्यक्रम के तहत प्रदान की जाएंगी?

(a) ई-डिफेन्स

(b) ई-छावनी 

(c) ई-कैंटोनमेंट

(d) ई-मैनेजमेंट

(e) ई-डायरेक्टरेट

Q9. उस केंद्र शासित प्रदेशों का नाम बताइए, जिसके सूचना और जनसंपर्क विभाग ने हाल ही में “SUKOON – COVID-19 Beat the Stress” नामक एक नया कार्यक्रम शुरू किया है।

(a) अंडमान और निकोबार द्वीप

(b) चंडीगढ़

(c) पुदुचेरी

(d) लक्षद्वीप

(e) जम्मू और कश्मीर

Q10. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे भारतीय इस्पात संघ (ISA) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

(a) दिलीप उम्मेन

(b) अर्नब कुमार हाजरा

(c) रविंदर कुमार भान

(d) प्रिया रेलन

(e) अनूप कश्यप

Q11. _______ विश्व स्तर पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों की पहचान करने के लिए बैंकों के लिए बैंक पहचानकर्ता कोड (BIC) का एक मानक प्रारूप है।

 (a) RTGS

(b) IFSC

(c) NEFT

(d) SWIFT

(e) SEPA

Q12. स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) को एक ____________ कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था.

(a) प्राइवेट लिमिटेड

(b) अनलिमिटेड

(c) पब्लिक लिमिटेड

(d) लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q13. सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन (SWIFT) का मुख्यालय  कहाँ स्थित है?

(a) बर्न, स्विट्ज़रलैंड

(b) ला हल्पे, बेल्जियम

(c) जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड

(d) न्यू यॉर्क, यूएसए

(e) विएना, ऑस्ट्रिया

Q14. SWIFT कोड में कितने कोड होते हैं?

(a) 8

(b) 11

(c) 7

(d) दोनों (b) और (c) 

(e) दोनों (a) और (b)

Q15. निम्नलिखित में से किस वर्ष में स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) की स्थापना हुई थी? 

(a) 1982 

(b) 1992

(c) 1986

(d) 1975

(e) 1856

SOLUTIONS:

S1. Ans.(d)

Sol. World Bank Group has appointed Carmen Reinhart as its new Vice President and Chief Economist.


S2. Ans.(a)

Sol. “Didi Vehicle Service” has been launched by the women of Rural Livelihood Mission in the tribal-dominated Jhabua district of Madhya Pradesh.


S3. Ans.(e)

Sol. Two Indian Powerlifters namely SavitaKumari&AnkitShishodia have been provisionally suspended by the National Anti Doping Agency (NADA) for violating the anti-doping rules.


S4. Ans.(d)

Sol. “Mee Annapurna” initiative has been launched in Maharashtra by an IRDA licensed insurance intermediary “Integrated Risk Insurance”.


S5. Ans.(a)

Sol. The Appointments Committee of the Union Cabinet has appointed GovindaRajuluChintala as the Chairman of National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD).


S6. Ans.(d)

Sol. Indian Railways has operationalised its 1st 12,000 hp electric Locomotive-WAG12. Present Union Minister of Railways is PiyushGoyal.


S7. Ans.(e)

Sol. World Metrology Day is observed globally on 20th May every year to create awareness about metrology and its advancement in the respective field.


S8. Ans.(b)

Sol.  The Directorate General Defence Estates, Ministry of Defence and eGov Foundation has inked anMoU for Online Management of Cantonment Boards. These services will be provided under the program named e-Chhawani.


S9. Ans.(e)

Sol. Department of Information and Public Relations, J&K has started an initiative “SUKOON – COVID-19 Beat the Stress” to spread awareness about the psychological impact of lockdown and measures to be adopted to overcome them.


S10. Ans.(a)

Sol. Indian Steel Association (ISA) has appointed DilipOommen as its new President. 


S11. Ans.(d)

Sol. SWIFT is a standard format of Bank Identifier Codes(BIC) for banks to identify banks and financial institutions globally.


S12. Ans.(c)

Sol. Stock Holding Corporation of India Ltd (SHCIL) was established as a Public limited company.


S13. Ans.(b)

Sol. The Head Quarters of Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication(SWIFT)is located in La Hulpe, Belgium.


S14. Ans.(e)

Sol. The SWIFT code is 8 or 11 characters, made up of: 4 letters: institution code or bank code. if the second character is “0”, then it is typically a test BIC as opposed to a BIC used on the live network.


S15. Ans.(c)

Sol. Stock Holding Corporation of India Ltd (SHCIL) was establishedi in 1986.

                              

                       20 सितम्बर 2020 सामान्य जागरूकता  PDF डाउनलोड करें

         Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

सामान्य जागरूकता क्विज 20 सितम्बर, 2020 : विश्व बैंक समूह, दीदी वाहन सेवा, मी अन्नपूर्णा, NABARD, विश्व मेट्रोलोजी दिवस | Latest Hindi Banking jobs_3.1

20 September Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020


Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

सामान्य जागरूकता क्विज 20 सितम्बर, 2020 : विश्व बैंक समूह, दीदी वाहन सेवा, मी अन्नपूर्णा, NABARD, विश्व मेट्रोलोजी दिवस | Latest Hindi Banking jobs_4.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

सामान्य जागरूकता क्विज 20 सितम्बर, 2020 : विश्व बैंक समूह, दीदी वाहन सेवा, मी अन्नपूर्णा, NABARD, विश्व मेट्रोलोजी दिवस | Latest Hindi Banking jobs_5.1